Namaskar.! Ishq Shayari in Hindi – ke is post me Aapka swagat hai hamare website ke is page me, yaha hamne khas Aap ke liye Ishq Shayari status ka sandier collection taiyar kiya hai.
Ishq Status in Hindi 2 line

मैं भी हुआ करता था वकील इश्क
वालों का कभी नज़रें उससे क्या मिलीं
आज खुद कटघरे में हूँ !
ये दिल ♥ तो वहाँ बिकेगा जहाँ ज़ज्बातो की कदर होगी।
हमारा दिल नहीं बना
तुमसे दूर रहने के लिए।
इश्क़ की राहें तो ऐ दोस्त यूँ ही बदनाम हो गयीं.
सैर जन्नत की करा देता है इश्क,
मरीज हो अगर दिल के तो कर लो इश्क,
क्योंकि धड़कना दिलों को सिखा देता है इश्क।
अब कुछ समझ नहीं आता ,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम
जो दिल से नहीं जाता।
जो तुमसे है वो किसी और से नहीं !
एहसासों के साथ-साथ उनके ज़ज़्बात भी जग जाएंगे !
पर अदाज देखिए जैसे की इश्क
करके वो एहसान कर रहें है !
टूट गए जो प्यार को खुदा की पनाह समझने लगे,
मोहब्बत न हुयी, मौत का फरमान हो गयीं,
इश्क़ की राहें तो ऐ दोस्त यूँ ही बदनाम हो गयीं.
Attitude Status for Girls in Hindi – 2022
Girls Attitude Status in Hindi | Cool Girl Status Shayari
New Attitude Status in Hindi for Girl | Best Quotes for Girl – 2022
Best Attitude Status in Hindi for Girl | Cool Status
Cool Girl Status in Hindi | Attitude Quotes
Romantic Ishq Shayari

फिर भी महसूस होते है।
तेरा ज़िक्र ही कहाँ था मेरी दीवानगी से पहले !
वही कहता है अजी इश्क में क्या रखा है !
सात फेरों के सिलसिले को भी फर्जी बता दिया,
रीति-रिवाज और परंपराएं खुल-ए-आम नीलाम हो गयीं,
इश्क़ की राहें तो ऐ दोस्त यूँ ही बदनाम हो गयीं.
बोतल पर कम से कम लिखा तो होता है
कि मैं जानलेवा हूं
जान ले लेता है…
मगर फिर भी मौत नहीं आती।
को सताए प्यार करो उसी से
जो तुम्हें दिल की हर बात बताए
एक एहसान कर उस से क़सूर पूछ मेरा।
तुम्हारे सिवाय कुछ दिखता ही नहीं !
जिसकी आँखों में इश्क रोता हो।
1000 + महाकाल स्टेटस
New 100+ Mahakal Status – DP Images in Hindi
Aaj Somwar Hai 50+ Shiva Status | शिव स्त्रोत और मंत्र
Ishq Love Shayari in Hindi 2022

और भी हैं मैं तो चाहता हूँ आपको मगर आपके चाहने
वाले और भी हैं !
दिल की जगह जिस्म को चाहने लगे हैं लोग
ये कल भी तकलीफ देता था ये आज भी तकलीफ देता है !
जहर का स्वाद बिना पिए कोई कैसे बताएगा
तुम जहाँ देखोगे तुम्हे हम ही दिखेंगे
दिलों का सरूर प्यार हो जाता है
नजरों से किसकी खता किसका कसूर !
मेरे खत तुम सरे आम जलाया ना करो !
खुद पर नाज़ करना
कहते है सच्ची मोहब्बत
मुकम्मल नहीं होती।
पर कमबख़्त तेरी यादें तो दरारों से ही चली आई !
तुम जहा भी देखोगे
केवल हम ही दिखेंगे।
तो ख़ाक इश्क़ है।
Attitude Status DP 2022 New Collection #Updated
Pushpa Movie Best Dialog and Attitude Status
Image for Ishq Shayari

हमे है तुमसे मोहब्बत सारी दुनिया से कह देंगे !
बात करना ना सही
देखना तो नसीब होता।
तुम आओगे तभी तो पूरा होगा !
एक मैं हूँ एक तुम हो और ज़रुरत क्या है !
जान का रोग और बला है इश्क़।
कि मेरे चेहरे में उसका चेहरा दिखता है !
एक जान के लिए ,
इतना इश्क़ कैसे हो गया ‘
एक अनजान के लिए।
माशूक निकले हैं सज धज कर अब इश्क़ का माहोल बनाएंगे !
एक जान के लिए ,
इतना इश्क़ कैसे हो गया ‘
एक अनजान के लिए।
इश्क वाली शायरी – इश्क मोहब्बत की शायरी

तुमसे मिलने को कहता है !
वो होता है और हो कर ही रहता है !
जो मोहब्बत में हो गया नाकाम।
मुझे तो और कोई काम भी नहीं आता।
क़त्ल होता ही नहीं यार अना का मुझ से !
तुम जहाँ देखोगे तुम्हे हम ही दिखेंगे!
तेरे इश्क़ में शायद
वरना यूं छटपटाना
मेरी आदत तो ना थी।
तो ख़ाक इश्क़ हुआ !
कि लगाए न लगे और बुझाए न बने !
इश्क़ हम तेरी आँखों में ढूंढ लेंगे।
जिसकी आँखों में इश्क़ रोता हो!
Best Ishq Shayari Status Quotes in Hindi 2022

कसम से जाता ही नहीं ,
गले में मैंने सारे
ताबीज़ डालकर देख लिए।
ये इश्क़ है कोई मक़सद तो नहीं !
फिर कहां उसमे ख़ुशी-ओ-गम रहे।
वर्ना हम भी आदमी थे काम के!
जुबां पर आज भी दर्द के छाले है।
जो तुमसे है वो किसी और से नहीं !
फिर कैसे कह दूँ कि
मेरा इश्क़ बेवजह-सा है।
अभी इश्क़ के इम्तिहाँ और भी हैं!
तुम जहाँ देखोगे तुम्हे हम ही दिखेंगे!
तुम कभी इश्क़ की राहो से गुज़र के देखो।
इश्क़ शायरी स्टेटस

अक़्ल का बोझ उठा नहीं सकता!
तुम कभी इश्क़ की राहो से गुज़र के देखो।
हर मौसम से सुहाना होता है !
आगे आगे देखिए होता है क्या!
पलभर में हो जाता है
उम्रभर के लिए।
जान का रोग है बला है इश्क!
ज़रा खुश्क हो जाएगा
ना उलझा करो हमसे
वरना इश्क़ हो जाएगा।
इश्क़ तौफ़ीक़ है गुनाह नहीं!
पहले पागल किया फिर पागल कहा
फिर पागल समझ कर छोड़ दिया!
मेरी ज़िन्दगी की ज़रूरत हो आप।
अधूरा इश्क़ स्टेटस

पर सुकून भी इश्क़ से ही मिलता है!
एहतियात से इश्क करुं या इश्क से एहतियात!
बस कभी-कभी
कमीने लोगो से हो जाता है।
इश्क हम तेरी आंखो में ढूँढ लेंगे!
सूरज निकले या ना निकले ,
मेरा सवेरा तो
तेरे चेहरे की रौनक से है।
जो इस को जन लेता है ये उसकी जान लेता है !
बस करते चले जाना है!
इश्क कीजिये फिर समझिये ज़िन्दगी क्या चीज़ है..!!
पता नहीं पर जो तुमसे है
वो किसी और से नही!
बस तु ही तु है इस दिल मे दूसरा कोई और नही!
रूहानी इश्क शायरी

हम मुस्कुरा के बोले आज भी है!
अभी मौसम बीमारी का भी हैं और इश्क का भी!
इंसानों को तो हमने सिर्फ बर्बाद होते देखा है..!!
अब जो हैं ख़ाक इंतिहा है ये!
कब ये तुझ ना तवाँ से उठता है!
आज कही लिखते लिखते शाम ना हो जाए!
आदमी काम का नहीं होता!
थक गया हूँ मैं हवा से कहो बुझाए मुझे।
गले में डालकर सारे ताबीज देखे मैंने!
love शायरी दो लाइन

चंद लम्हों में फ़ैसला न करो!
ये ज़िंदगी भर का रत जगा है!
दूर रहना तुम हमसे सुना है
ये मर्ज छूने से बढ़ जाता है !
वरना बहुत पछतायेगा
हम तो मर के तेरे पास आयेंगे
तू कहाँ जायेगा!
कच्चे धागे से चले आएँगे सरकार बंधे!
इश्क़ का ही बोल बाला है
इश्क़ के करने का लेकिन
सभी का ढंग निराला है!
इबादत के लिए ख़ुदा का मिलना ज़रूरी नहीं है!
उसे ज़िंदगी क्यूँ न भारी लगे !
तुम आइने को संवार लो
मै अपनी खुशबु बिखेर देता हूँ
तुम अपनी जुल्फों को सवार लो !
धड़कनो को प्यारी आपकी मोहब्बत
जिंदगी को प्यारी आप की मुस्कुराहट !
और इश्क़ को मुझमें मशहूर हो जाने दो!
मज़हब ए इश्क़ इख़्तियार किया!
जिंदगी जीना चाहते है
आप की बाहों मे बन जाना साँसे हमारी ओर
कर देना एहसान इतना जो हो
हमारा प्यार सच्चा इस दुनिया मे !
इश्क़ मेरी तकदीर में
तुमसे खूबसूरत इबादत तो
जन्नत में भी नही!
इश्क़ में याद है आग़ाज़ ही आग़ाज़ मुझे!
इनकार सभी को हैबेशक कोई छुपा ले दिल की गहराइयों में
पर किसी ना किसी से तो प्यार सभी को है!
हम कंफ्यूज हैं इश्क़ करे या शायरी!
तुम्हे अपना करीब लावू कैसे
दिल के अरमान दिल में रेह न जाए कभी
चाहत अपनी तुज पर जताऊ भी तो कैसे!
मैं फरमाइश हूँ उसकी वो इबादत है मेरी
इतनी आसानी से कैसे
निकल दू उसे अपने दिल से
मैं ख्वाब हूँ उसका वो हक़ीक़त है मेरी !!
इश्क हम तेरी आंखो में ढूँढ लेंगे!
सुना है उस को हिरन दश्त भर के देखते हैं!
पलके उठे तो इज़हार हो जाता है
ना जाने क्या कशिश है चाहत मैं
के कोई अंजान भी
हमारी ज़िंदगी का हक़दार हो जाता है!
क्या करें यारो बड़ा दिलकश है इश्क़!
काश कुछ पल ही सही ख़्वाब ये सच हमारा हो!
झुकी निगाह को इकरार कहते है
सिर्फ़ पाने का नाम इश्क़ नही
कुछ खोने को भी प्यार कहते हैं!
इश्क़ ने तेरे दीदार का फ़क़ीर बना दिया!
नाम भी तो लिया नहीं जाता।
क़त्ल होता ही नहीं यार अना का मुझ से!
एक रोज इश्क हुआ मेरा खुदा बदल गया!
इज़हार ऐ इश्क़ तो ख्वाहिश बन जाती है
है अगर मोहब्बत तो आँखों में पढ़ लो
ज़ुबान से इज़हार तो नुमाइश बन जाती है!
ज़िंदगी मे मेरी जान जीने का सहारा होता
फ़ना कर देते हम हर बंधन ज़माने के
आपने एक बार दिल से पुकारा होता!
सदा पास मेरे मै रहू सदा एहसासो मे तेरे!
बड़ी मौज के थे दिन, तुमसे पहचान से पहले।
मुझे रुला कर खुश हो ??
आपने मुझे बहुत देर कर दी है
प्यार से कोई तरकीब करते हो तो
मुझमें हारने की हिम्मत है।
काश हम कुछ ऐसा कर पाते।
बिना जहर का स्वाद पिए कोई कैसे बता सकता है?