Best Radha Krishna Status Quotes and Shayari in Hindi. Is post me hamne apke liye taiyar kiya hai best collection of Radha Krishna Status hindi me. Shri Krishn aur Radha me atoot prem hai, jo aaj ki sadi tak yaad kiya jata hai. Radha ke sath sath Gopiyon ko bhi shri krishna se pyar tha, shri krishna se sabhi love karte hain. Kanha aur Radha ka prem sirf prem nahi balki sangam hai. Radha Rani aur Shri Krishna ke Pyar ke upar hamane kush shayari aur Status ko taiyar kiya hai jo hindi me hai. Yaha niche diye gaye sabhi Radha aur Krishna Status Shayari aur Images ko Free me download kar ke aap Radha Krishna ke Shayari aur Photo ko Facebook Instagram aur Whatsaap jaise social media plateform par share kar sakte hain..

Radha Krishna Love Shayari

Radha Krishna Love Shayari Image #1

प्यार मे कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी”..!!

Krishna Kanhaiya Gokul Shayari

Krishna Kanhaiya Gokul Shayari Image #2

गोकुल मैं हैं जिनका वास
गोपियो संग करे निवास
देवकी यशोदा हैं जिनकी मैया
ऐसे हैं हमारे कृष्णकन्हैया

Radha Krishna Love Status in Hindi

Radha Krishna Love Status Image #3

ख्वाईश बस इतनी सी,
चाहिए एक छोटा सा पल,
और साथ तुम सिर्फ तुम।।
राधा कृष्ण

Muralidhar Krishna and Radha Status in Hindi

Muralidhar Krishna and Radha Image #4

कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी,
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी।

सवारियां कृष्ण स्टेटस

सवारियां कृष्ण स्टेटस Image #5

एक तुम्हारे ख्याल में हमने
ना जाने कितने ख्याल छोड़े हैं सांवरिया।।

भाव बिना बाज़ार मै वस्तु मिले न मोल,
तो भाव बिना “हरी ” कैसे मिले, जो है अनमोल…

श्याम की बंसी जब भी बजी है,
राधा के मन में प्रीत जगी है.

कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता हैं
खुदको जितना भी रोक लू, प्यार हो ही जाता हैं।

कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पुरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा नाम लिखा।

कृष्ण का नाम लो सहारा मिलेंगा,
यह जीवन ना तुमको दुबारा मिलेगा !!

जीवन ना तो भविष्य में है और नाही अतीत में,
जीवन तो केवल कृष्णा के ध्यान में है !!
जय श्री कृष्णा

अधुरा हैं मेरा इश्क तेरे नाम के बिना,
जैसे अधूरी हैं राधा श्याम के बिना।

चारों तरफ फैल रही हैं,
इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ीकितनी प्यारी लग रही हैं,
साँवरे-गोरी की यह जोड़ी।।

प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं,
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं।

राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम हैं।

राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।

यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता।

कृष्ण ने राधा से पूछा ऐसी एक जगह बताओ,
जहाँ में नहीं हूँ,राधा ने मुस्कुरा के कहा,
बस मेरे नसीब में।

कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी,
इन नैनों में खो गये मेरे बांकेबिहारी।

बहुत खुबसूरत है मेरे ख्यालो की दुनिया,
बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही खत्म !!
राधे-कृष्णा

रंग बदलती दुनिया देखी, देखा जग व्यवहार, 
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार।

जिस पर राधा को मान हैं, जिस पर राधा को गुमान हैं,
यह वही कृष्ण हैं, जो राधा के साथ हर जगह विराजमान हैं।

हे कान्हा, तुम संग बीते वक़्त का मैं कोई हिसाब नहीं रखती
मैं बस लम्हे जीती हूँ, इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती।

अब तो आँखों से भी जलन होती हैं मुझे ए कान्हा,
खूकि हो तो तलाश तेरी और बंद हो तो ख्वाब तेरे।

हे कान्हा, तुम्हे पाना जरूरी तो नहीं,
तुम्हारा हो जाना ही काफी हैं मेरे लिए।

हर पल आंखों में पानी हैं क्योंकि चाहत में रुहानी हैं
मैं हूँ तुझसे, तू हैं मुझसे, अपनी बस यही कहानी हैं।

डूबे ना वो #नैया चाहे #तूफान आए
या #सुनामी जिसकी नांव का #मांझी खुद है # शीश का दानी
***जय श्री श्याम***

प्यार सबको आजमाता हैं,
सोलह हज़ार एक सौ आठ रानियों से मिलने वाला श्याम,
एक राधा को तरस जाता हैं।

बाजार के रंगो में रंगने की मुझे
जरुरत नही मेरे कान्हा की याद
आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है

माखन चुराकर जिसने खाया..
बंसी बजाकर जिसने नचाया..
ख़ुशी मनाओ उसके जन्म की..
जिसने दुनिया को प्रेम सिखाया !!

Leave a Reply