51+ Best Love Shayari ♥ HD Status Images in hindi

Top Love Shayari Collection in Hindi Thumb
Love Status in Hindi Images

हमने भी कभी चाहा था एक ऐसे शख्स को
जो था आइने से नाज़ुक मगर था संगदिल।

स्टेटस

हम इश्क़ के वो मुकाम पर खड़े है
जहाँ दिल किसी और को चाहे तो गुन्हा लगता है.

love status

मरे तो लाखों होंगे तुझ पर लेकिन
मैं तो तेरे साथ जीना चाहता हूँ

love status in hindi images

अपनी कलम से दिल से दिल तक की बात करते हो
सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते हम से प्यार करते हो।

Love Status Image for Whatsapp

हमने भी एक ऐसे शख्स को चाहा
जिसको भुला न सके और वो किस्मत मैं भी नहीं.

love image with status

तरस गये है हम तेरे मुंह से कुछ सुनने को हम
प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दे

image of love status

तरस गये है हम तेरे मुंह से कुछ सुनने को हम
प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दे

HINDI LOVE STATUS WALLPAPER HD DOWNLOAD

नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम,
मेरी पहली और आखिरी आरज़ू बस तुम हो

HINDI LOVE STATUS WALLPAPER FOR WHATSAPP

मेरे होंठो पर लफ्ज़ भी अब तेरी तलब लेकर आते हैं,
तेरे जिक्र से महकते हैं तेरे सजदे में बिखर जाते हैं

HINDI LOVE STATUS WALLPAPER DOWNLOAD FREE

मोहब्बत भी शराब के नशा जैसी है दोस्तों,
करें तो मर जाएँ और छोड़े तो किधर जाएँ।

Hindi Love Status Images Pics Wallpaper for Whatsapp

समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए,
तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए

FREE HINDI LOVE STATUS WALLPAPER DOWNLOAD

मेरे दिल के किसी कोने में अब कोई जगह नहीं,
कि तस्वीर-ए-यार हमने हर तरफ लगा रखी है।

HINDI LOVE STATUS IMAGES PICS DOWNLOAD FOR FACEBOOK

तेरा नाम लूँ जुबां से तेरे आगे ये सिर झुका दूँ,
मेरा इश्क़ कह रहा है, मैं मुझे खुदा बना दूँ

HINDI LOVE STATUS IMAGES PICS PICTURES DOWNLOAD

घायल कर के मुझे उसने पूछा, करोगे क्या फिर मोहब्बत मुझसे,
लहू-लहू था दिल मेरा मगर होंठों ने कहा बेइंतहा-बेइंतहा

HINDI LOVE STATUS IMAGES

हम इश्क के वो मुकाम पर खड़े है
जहाँ दिल किसी और को चाहे तो गुन्हा लगता है

HINDI LOVE STATUS WALLPAPER FOR WHATSAPP 2

मेरे होंठों पर लफ्ज भी अब तेरी तलब लेकर आते है,
तेरे जिक्र से महकते है तेरे सजदे में बिखर जाते है

HINDI LOVE STATUS PICS PICTURES DOWNLOAD

कब आ रहे हो मुलाकात के लिये ऐ सनम,
हमने चाँद रोका है एक रात के लिये

FREE HINDI LOVE STATUS IMAGES WALLPAPER IN FULL HD

मोहब्बत करनी आती है नफरतो का कोई ठोंर नहीं,
बस तू है इस दिल मेदूसरा कोई और नही

HINDI LOVE STATUS IMAGES PICTURES

भूल जाता हूँ मैं सबकुछ आपके सिवा,यह क्या मुझे हुआ है,
क्या इसी एहसास को दुनिया ने इश्क़ का नाम दिया है


Discover more from Banner Wishes

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Scroll to Top

Discover more from Banner Wishes

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading