Best Navratri Wishes Images with Hindi Status – Quotes – Shayari Direct downloading links. All Images are free copyright. Navratri DP Images. नवरात्री की शुभकामनाएं सन्देश.
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश | Maa Durga and Lion
रोज नई बहार मिले
नवरात्रि के इस पावन अवसर पर
आपको माँ का आशीर्वाद मिले
नवरात्रि क हार्दिक शुभकामनाएं

नवरात्री की शुभकामनाएं | Navratri Quotes in Hindi
जगत पालन हार है माँ
मुक्ति का धाम है माँ
भक्ति का आधार है माँ
सब की रक्षा की अवतार है माँ
नवरात्रि की शुभकामनाएं
Navratri Wishes Status in Hindi
जिसकी शरण में नमन है
उस माता के चरण में बने
उस माता के चरणो की धूल
आओ मिल कर चढ़ाये
श्रद्धा के फूलजय माता दी
Navratri Wishes Shayari in Hindi
मां कि ज्योति से प्रेम मिलता है
सबके दिलों को मरहम मिलता है
जो भी जाता है मां के द्वार
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है
नवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएं
Happy Navratri 2021 | Jai Mata Di
सारा जहाँ है जिसकी शरण में
मेंरा मन है उस माता के चरण में
बने उस माता के चरणो की धूल
आओ मिलकर चढ़ाये श्रद्धा के फूल
हैप्पी नवरात्रि जय माता दी
नवरात्रि की शुभ कामनायें | Navratri Wishes Banner
माता रानी वरदान ना देना हमें
बस थोडा सा प्यार देना हमें
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें
आप सब को नवरात्रि की शुभकामनायें
Happy Navratri Image Hindi Status Quotes
सारी रात माँ के गुण गायें
माँ का ही नाम जपें माँ में ही
खो जाएँ जय माता दी
Happy Navratri 2021
Happy Durga Pooja | Navratri Wishes
बहुत दूर अभी जाना है पर
चिंता नही चिंतन का दामन थामा है
क्योंकि माँ ने मेरी मुझे अपना माना है
जय माता दी हैप्पी नवरात्री
Navratri Wishes Image in Hindi
जिसका हमको था इंतजार आखिर
वो घड़ी आ गई होकर शेर पर सवार
माता रानी सबके घर आ गई
होगी अब हर मन की हर मुराद पूरी
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई
Navratri Shayari in Hindi

माँ मेरी गुनाहों को मैं कुबूल करता हूँ
मोक्ष दे दे मेरी माँ बस यही आशा रखता हूँ.
नवरात्रि की शुभ कामनायें | Navratri Wishes Decorative Image
माता का जब पर्व है आता
ढेरों खुशियां साथ है लाता
इस बार माँ आपको वो सबकुछ दे
जो कुछ आपका दिल है चाहता
नवरात्रि की शुभ कामनायें
Navratri Wishes DP Image for Whatsapp
आपको और आपके परिवार को
नवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएं
Wish You Very Happy Navratri | जय शेरोंवाली माँ
ना गिन कर दिया ना तोल कर दिया
जब भी दिया शेरोंवाली माँ ने
दिल खोल कर दिया जय शेरोंवाली माँ
Wish You Very Happy Navratri
जय माता दी – शुभ नवरात्रि | Navratri Wishes Quotes in Hindi
बहुत दूर अभी जाना है पर
चिंता नही चिंतन का दामन थामा है
क्योंकि माँ ने मेरी मुझे अपना माना है
जय माता दी – शुभ नवरात्रि
बनें उस माता के चरणों की धूल | Navratri Hindi Status
सारा जहाँ है जिसकी शरण में,
नमन है उस माता के चरण में,
बनें उस माता के चरणों की धूल,
आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा के फूल
जय माता दी ।
मां के द्वार कुछ ना कुछ जरूर मिलता है | शुभ नवरात्री
मां कि ज्योति से प्रेम मिलता है
सबके दिलों को मरहम मिलता है
जो भी जाता है मां के द्वार
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है
शुभ नवरात्री
नवरात्र उत्सव त्यौहार | Navaratri ki Shubh Kamanayein
प्यार का तराना उपहार हो,
खुशियों का नज़राना शुमार हो,
ना रहे कोई गम का एहसास ऐसा
नवरात्र उत्सव त्योहार हो..!!
Best Navratri DP Image for Whatsapp Facebook
माता रानी के इस DP Image को डाउनलोड कर के
अपने Whatsapp पे दप अवश्य लगायें
आपको नवरात्र की ढेरों शुभकामनाएं | Navratri Wishes Pic
सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।
शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणी नमोस्तुते।।
आपको नवरात्र की ढेरों शुभकामनाएं
नवरात्रि 2021 की शुभकामनाएं | Navratri Hindi Quotes
हमें था जिसका इंतजार वो धड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई ।
नवरात्रि 2021 की शुभकामनाएं
Happy Navratri Wishes Picture in Hindi
सारा जहाँ है जिसकी शरण में,
नमन है उस माता के चरण में,
बनें उस माता के चरणों की धूल,
आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा के फूल
जय माता दी ।
दुर्गापूजा की हार्दिक बधाई | Happy Durga Puja
क्या है पापी क्या है घमंडी
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते
मिलता है चैन तेरे दर पे
मैया झोली भरके सभी है जाते
दुर्गापूजा की हार्दिक बधाई.
जब भी मैं बुरे समय से घबराती हूँ | Navratri Shayari
जब भी मैं बुरे समय से घबराती हूँ
मेरी पहाडोवाली माता की आवाज आती है
रुक मैं अभी आती हूँ जय माँ वैष्णो
Navratri ki Badhayi | Jai Mata Di
माँ लक्ष्मी का हाथ हो सरस्वती का साथ हो
गणेश का निवास हो और माँ दुर्गा के आशीर्वाद
से आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो
जय माता दी – नवरात्रि की शुभकामनाएं