151+ Best Attitude Status for Boys in Hindi

151+ Best Attitude Status for Boys in Hindi

हिंदी में सर्वश्रेष्ठ एटीट्यूड स्टेटस (Attitude Status in Hindi) और एटीट्यूड शायरी संग्रह, नीचे दिए गए हैं कुछ एटीट्यूड स्टेटस जो हिंदी में हैं। इस संग्रह से आप अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं और सोशल मीडिया पर भी इन्हें पोस्ट करके अपने दोस्तों को प्रभावित कर सकते हैं। यहां आपके लिए तैयार किए गए हैं कुछ बेहतरीन एटीट्यूड स्टेटस फॉर व्हाट्सएप्प इन हिंदी और सर्वश्रेष्ठ एटीट्यूड स्टेटस फॉर फेसबुक इन हिंदी।

Attitude Status in Hindi

Best Attitude status in Hindi

तुम जलते रहोगे आग की तरह,
और हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह।

मैसेज तो दूर की बात है
मेरी जान
अब तुझे तो मेरे नाम का
नोटिफिकेशन भी नही आएगा.. 😎

Attitude😏तो है पर
बिना किसी बात के Showनहीं ☝करते,
और जरूरत पड़ने पर
😊मौका नहीं ☝छोड़ते😎

अखबार कितना भी पुराना हो,
कभी Wasteनही होता,
Statusकितना भी ultimateहो,
कभी Permanentनही होता।😎

Attitude Status for Facebook

Best Attitude Status and Attitude Quotes in Hindi

मैं जानता हूं कहां तक उड़ान है उनकी,
मेरे ही हाथ से निकले हुए परिंदे हैं..!!

खुद को अपनी नजरो में
गिराना छोड़ दे
जो तुझे ना समझे तो
उन्हें समझाना छोड़ दे😎

जिनमें अकेले चलने का हौसला होता है ,
उनके पीछे एक दिन काफिला चलता है 😎

बदतमीज होना भी जरुरी है जिन्दगी मैं ,
क्योंकि कुछ लोगों को इज्जत रास नहीं आती 😎

Attitude Status in Hindi 2 Line for Boy

Best Attitude Status in Hindi

अपना Attitude उस Revolver की तरह है,
जिसे देखते Hi लोगों की फट Jaati Hai..

वक्त का इंतजार कीजिये जनाब ,
इस बार हम नहीं आप हमसे मिलने आयेंगे 😎

बेमतलब की जिन्दगी का सिलसिला अब ख़त्म
अब जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम 😎

हम भी एटीट्युड वहीँ दिखाते है
जहाँ लोग अपनी औकात दिखाते है 😎

Status in Hindi Attitude for Boy

Best Attitude Status in Hindi

देख पगली दिल में प्यार होना चाहिए..
धक-धक तो Royal Enfield भी करता है !!

जो इज्जत देगा उसी को इज्जत मिलेगी
हम हैसियत देखकर सर नहीं झुकाते 😎

अंदाजा लगाना छोड़ दो हमारे बारे में
तुम सिर्फ उतना ही जानते हो
जितना हमने बता रखा है 😎

मेहनत करने वाले परिंदे है
जनाब उड़ने में थोडा टाइम तो लगेगा😎

Royal Attitude Status in Hindi for Boy

Best Attitude Status in Hindi

किताब लिखूँगा तेरे #हुस्न पर…..!
जमा कर रहा हूँ #सेल्फियाँ तेरी..

खुद मेँ झाँकने के लिए जिगर चाहिए
दूसरों की शिनाख्त में तो
हर शख़्स माहिर है 😎

मैं अपनी तारीफ खुद करता हूँ
क्योंकि मेरी बुराई का ठेका
दुनिया वालो ने ले रखा है ।😎

बहुत कमाल का हुनर है
मुझमे लिखने का
मैं दो लफ़्ज़ों में तुम्हारी
औकात लिख सकता हूँ…!😎

Attitude Status for Boys in Hindi

Best Attitude Status in Hindi

यूं तो हम है ब्रम्हचारी पर, जहां देखी नारी वहीं Line मारी,
पटी तो हमारी वरना फीर से ब्रम्हचारी..

हमारा नाम ही काफी है तुम्हारी महफ़िल में
हम खुद आ गए तो तुम भी दीवाने हो जाओगे।।

फन “कुचलने” का हुनर भी सीखिए,💯💯
सांप” के ख़ौफ़ से “जंगल” नहीं छोड़ा करते।।

लोग शोर मचाते हैं खबरों में आने के लिए,
हमारी तो खामोशियां ही अखबार बनी हुई है ।

Attitude Boy Status in Hindi

Best Attitude Status in Hindi

मुझे लड़की चाहिए Kurkure जैसी जो टेढ़ी हो पर मेरी हो..

Attitude Status for Boys in Hindi
हम हम है जनाब प्यार में जन्नत
दिखा देगे ओंर नफरत में औकात!

अभी काँच हु इसलिए चुभ रहा हूँ,
जिस दिन आईना बनूँगा दुनिया देखेगी

राज तो हमारा हर जगह पे है।
पसंद करने वालों के “दिल” में
और नापसंद करने वालों के “दिमाग” में।

Best Attitude Status in Hindi for Boy

Best Attitude Status in Hindi

हक़ से दो तो तेरी नफरत भी कुबूल है हमें,
खैरात में तो हम तुम्हारी मोहब्बत भी न लें..

हमारी हैसियत का अंदाज़ा,
तुम ये जान के लगा लो,
हम कभी उनके नही होते,
जो हर किसी के हो जाए।

माचिस तो यूं ही बदनाम है,
हमारे तेवर तो आज भी
आग लगाते है😎

मुकाबले 💪की बात छोड़ दे 👶बेटा,
हम वो हे जिनकी Duplicate📲चीजे भी Hit होती 👌हे

Attitude Status for Boys in Hindi

Best Attitude Status in Hindi

ज़ुबान कड़वी ही सही मगर साफ़ रखता हुं।
कौन, कहाँ, कब बदल गया सबका हिसाब रखता हूँ।

चर्चाए ख़ास हो तो किस्से भी जरुर होते है,
उँगलियाँ भी उनपर ही उठती है
जो मशहूर होते है !!

चर्चाए ख़ास हो तो किस्से भी जरुर होते है,
उँगलियाँ भी उनपर ही उठती है
जो मशहूर होते है !!

नाम और पहचान चाहे छोटी हो
पर अपने दम पर होनी चाहिए

Best Attitude Status in Hindi for WhatsApp

Best Attitude Status in Hindi

2 Line Attitude Status in Hindi

वाक़िफ़ कहाँ दुश्मन अब हमारी उड़ान से,
वो कोई और थे जो हार गए तूफान से।

अच्छा हु तो अच्छा ही रहने दो
क्योंकि जब बुरा बनता हु तो
बहुत बुरा होता है👊💪

मर्द का जिगरा बड़ा होना चाहिए
मुछे तो बिलियो की भी बड़ी होती है
😎😎😎😎

हार जाना मंजूर है मुझे
पर खेल बड़ा ही खेलूँगा
💪💪💪💪😎😎

Attitude में रहने की आदत है लाडलो
भगवान के सिवा किसी के आगे सर ही नहीं झुकता

सुना है समुंदर को बहुत गुमान आया है
उधर ही ले चलो कसती जिधर तूफान आया है

कोई वफ़ा करे तो वफ़ा किजिये
ना करे तो दफा कीजिए

इरादे सब मेरे साफ़ होते हैं.
इसीलिए, लोग अक्सर
मेरे ख़िलाफ़ होते हैँ…

औकात क्या होती है ये हम बताएँगे
वक़्त आने दो जरा सबको नाचाएँगे

राह कोई भी हो पकड़ कर चलिए
अगर है कदम सच्चे तो अकड़ कर चलिए

जो ठान लिया वो करके रहूँगा
ये मत सोचियों की डर के रहूँगा

दुनिया क्या सोचेगी…
ये मैं नही सोचता…..!

Attitude Status and Shayari in Hindi

देख रहे है दुश्मन बड़ी हैरानी से
मैं आगे कैसे निकल गया इतनी आसानी से 😎😎

काम ऐसा करो की नाम हो जाए
या फिर नाम ऐसा करो की
सुनते ही काम हो जाए 😎😎

इसे गुरुर समझो या कुछ ओर
मेरी सोच और मेरा हाथ,
हर किसी से नहीं मिलता .😎😎

अब मेहनत दिन रात होगी
सब्र करो हमारी भी
ऊँची औकात होगी!.😎😎

जुबान नहीं दिमाग चलता हु
जलने वालों को और जलाता हूँ 😎😎

दुनिया जिस मुकाम पर झुकती है
हम वहां खड़े रहना पसंद करते है 😎

किरदार जो भी हो
कहानी हसीं होनी चाहिए

इस लेख में हमने देखा कि एटीट्यूड स्टेटस (Attitude Status in Hindi) हमारे जीवन में कितना महत्वपूर्ण है। यह न केवल हमें एक प्रोफेशनल बनाता है, बल्कि हमारे व्यक्तिगत जीवन को भी आकर्षक बनाए रखता है। इसलिए, यहां दिए गए 151+ एटीट्यूड स्टेटस से अपनी आत्मा को सजाकर दुनिया को दिखाएं! Follow on Pinterest Banner Wishes

52+ Best Attitude Status in Hindi 2021

Friendship Quotes in Hindi | Dosto ke Liye Messages

Best Friendship Status and Quotes in Hindi | Dosti Shayari


Discover more from Banner Wishes

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

1 thought on “151+ Best Attitude Status for Boys in Hindi”

  1. Pingback: Best King Lion Attitude Status for Boys in Hindi 2022

Leave a Reply

Discover more from Banner Wishes

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top