Last Updated on January 15, 2022 by Amit
अच्छे दोस्त को रूठने पर… हमेशा मनाना चाहिए क्योंकि…… वो कमीना हमारे सारे राज़ जानता है।
अपने जिगरी दोस्त भले ही कम हैं, पर जीतने भी है किसी से कम नहीं हैं.
दोस्त दोस्त नहीं खुदा होता है; महसूस होता है जब वो जुदा होता है;
तू मुझसे दोस्ती का मोल न पूछना कभी,
क्योंकि पेड़ कभी छांव नहीं बेचा करते |
दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको
हम तो दोस्तों के रूठ जाने से डरते हैं
राह चलते पागल बनाते हैं दोस्त, कोल्ड ड्रिंक बोल कर दारु पिलाते हैं
दोस्त कितने भी कमीने हों पर काम पड़ने पर हमेशा आगे रहते हैं दोस्त
फर्क तो अपनी अपनी सोच में है वर्ना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नहीं
कौन कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती है सच तो ये है दोस्ती में सब बराबर होते है
दोस्ती का एक उसूल होता है, नो Sorry, नो Thank You
सारी उम्र बस एक ही सबक याद रखना, दोस्ती और दुआ में बस नियत साफ़ रखना
जब सुकून नहीं मिलाता इश्क कि बस्ती में तब खो जाता हु यारों कि मस्ती में
लिखकर लाया था, कोरे कागज पर परेशानियां,
दोस्तों ने उसे जहाज बनाकर, उड़ाना सिखा दिया।
कमजोरियां मत खोज मुझ में मेरे दोस्त, तू भी शामिल है मेरी कमजोरियों में।
मुझे पागलो से दोस्ती करना पसंद है, क्युकी मुसीबत में कोई समझदार _काम नहीं आता !!
अपनी बात शेयर करने के लिए किसी का होना इंसान की मूलभूत आवश्यकताओं में से एक है -वो दोस्त हैं
लकीरें तो हमारी भी बहुत खाश है… तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है
तेरी दोस्ती के साये में जिंदा हैं अब तक, हम तो तुझे खुदा का दिया हुआ ताबीज़ मानते हैं।
अपने जिंदगी के अलग असूल है, यार के खातिर तो कांटे भी कबूल है
हमारी यारी गणित के Zero जैसी है जिसके साथ रहते है उसकी कीमत बढ़ा देते है…
बेशक थोड़ा सा इंतज़ार मिला हमको लेकिन दुनिया का सबसे अच्छा दोस्त का साथ मिला हमको |
Like this:
Like Loading...
Related
1 thought on “Best Friendship Status in Hindi | दोस्ती शायरी”