Best Romantic Love Shayari in Hindi Collection

Best Romantic Love Relationship Shayari in Hindi Collection Thumb

Best collection of heart touching love shayari in hindi for all ages. Unique Love and Relationship Status for lovers, 100+ Shayari Text हिंदी में direct copy button.

हमारे ब्लॉग Banner Wishes में आपका स्वागत है. अगर आप इन्टरनेट पे लव शायरी की तलाश कर रहे हैं तो आप सभी वेबसाइट पे आये हैं. इस पोस्ट में हमने आपके लिए तैयार किया है Love Shayari in Hindi और Romantic Shayari in Hindi का शानदार कलेक्शन. इन प्यार भरी शायरी को आप कॉपी बटन पे क्लिक करके डायरेक्ट कॉपी कर सकते हैं. यहाँ दिए गए Most Romantic Love Shayari in Hindi में से आप अपने पसंद की कोई भी शायरी को कॉपी करके अपने Girlfriend / Boyfriend को या किसी Special Friend को शेयर जरुर करें. हमारे लव शायरी वाले इस पेज को आप Bookmark में save कर लीजिये, ताकि आपको अपने प्यार के लिए जब भी कोई Romantic Shayari की जरुरत हो तो आपको हमारा ये Love Shayari Collection in Hindi वाला पेज आसानी से मिल जाये.

100+ Romantic Love Shayari in Hindi

«« 1 »»

मेरे दिल ने जब भी दुआ माँगी है
तुझे माँगा है तेरी वफ़ा माँगी है
जिस मोहब्बत को देख के दुनिया को रश्क आये
तेरे प्यार करने की वो अदा माँगी है.

«« 2 »»

तेरा वजूद मेरी दुआओं में हो
मेरी हाथों की लकीरों में तू ऐसे समाये
मैं दुआ में अमीन कहूं
और तू मेरी हो जाये

«« 3 »»

कुछ यूँ तुम मोहब्बत का आगाज़ कर दो,
मेरी ज़िन्दगी में प्यार का एहसास भर दो,
छुप-छुप के देखा करो दूर से हमें,
गुजरो करीब से और नजर-अंदाज़ कर दो.

«« 4 »»

तुम्हारा मेरा साथ चाहिए
जो रिश्ता ना टूटे वो हाथ चाहिए
तुमसे जुदा होने का जो ख्याल आये
तो रुक जाये बदन से वो सास चाहिए

«« 5 »»

होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल में होती है..

«« 6 »»

गिरती हुई बारिश और
बारिश में तुम तो बहाना है
तुम्हारे लबों पर गिरे जो बारिश की बूँद
उसे लबों से उठाना है

«« 7 »»

रिश्ते किसी से कुछ यूँ निभा लो,
की उसके दिल के सारे गम चुरा लो,
इतना असर छोड़ दो किसी पर अपना,
के हर कोई कहे हमें भी अपना बना लो..

«« 8 »»

डर लगता है तेरे रूठ जाने से
तेरी मौजूदगी ही काफी है
जो मुझे तेरे होने का अहसास दिलाती है
कौन कहता है
दो जिस्मों का एक होना ही ज़रूरी है मोहब्बत
मोहब्बत तो अहसास से की जाती है

«« 9 »»

तुम्हारे नाम को होंठों पर सजाया है मैंने,
तुम्हारी रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने,
दुनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो जायेगी पागल,
दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैंने.

«« 10 »»

मेरी ज़िंदगी के हिस्से की धुल हो तुम
जो दिल में खिले वो फूल हो तुम
अब मेरे हर लम्हे में क़ुबूल हो तुम

«« 11 »»

हम अपने इख़्तियार की हद से गुजर गए
चाहा तुम्हें तो प्यार की हद से गुजर गए
जागी है अपने दिल में गुलाबों की आरज़ू
जब मौसम-ए-बहार की हद से गुजर गए

«« 12 »»

तेरी बाहों का अहसास हो तू मेरे पास हो
तेरी वफाओं से ऐसी खुशियां मिले मुझको
जब तू दूर हो तब भी तेरी कमी का अहसास न हो

«« 13 »»

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो.

«« 14 »»

तेरे साथ बिताया हुआ
एक एक पल मेरे लिए खास है
तू मेरी यादों के बहुत पास है
तेरे साथ जीने मरने की कस्मे खाना
बस तू साथ है तो सब साथ है

«« 15 »»

मेरा हर लम्हा चुराया आपने,
आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने,
हमें ज़िंदगी दी किसी और ने,
पर प्यार में जीना सिखाया आपने.

«« 16 »»

बोलो तुमसे कह दूँ
वोही जिसमे है सिर्फ मैं तू
वो जो तीन अक्षर वाला होता है
अरे वही i love you

«« 17 »»

दिल की बातों को आज कहना है तुमको,
धड़कन बनके तेरे दिल में रहना है हमको,
कही रुक ना जाए यह मेरी साँसें,
इसलिए हर पल तेरे साथ जीना है हमको.

«« 18 »»

मेरे लबों पे बस तेरा नाम हो
मोहब्बत में ऐसा अपना काम हो
हीर राँझा की मिसाले लोग भूल जाएँ
अपनी मोहब्बत ही इतनी खास हो

«« 19 »»

जाने उस शख्स को कैसा ये हुनर आता है
रात होती है तो आँखों में उतर आता है
मैं उस के ख्यालों से बच के कहाँ जाऊं
वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नज़र आता है

«« 20 »»

जब भी सपना देखा
उस सपने में आपको देखा
जिस ख़ुशी ने मेरे दरवाज़े पर दस्तक दी
उस ख़ुशी को अपने भेजा
नफरत तो सबने की थी मुझसे मगर
उन सब में सिर्फ आपकी आँखों में मैंने प्यार देखा

«« 21 »»

आसमान में छेद कर दूँ एक तारे के लिए
ज़िन्दगी आगे रख दूँ सारी तुम्हारे लिए
और आपके लिए मैं क्या कहूं
हम आपके हैं और आप हमारे लिए

«« 22 »»

कोई है जो दुआ करता है,
अपनों मे मुझे भी गिना करता है,
बोहत खुशनसीब समझते है खुद को हम,
दूर रह कर भी जब कोई प्यार किया करता है…

«« 23 »»

हमारी सारी
ये चलती हवा भी मन्द हो गई
क्या बताऊँ ये हालत आपको मेरे कि
आपको देखते ही मेरी धड़कनें बंद हो गई

«« 24 »»

तुम दूर हो मगर दिल में ये एहसास होता है,
कोई है जो हर पल दिल के पास होता है,
याद तो सब की आती है मगर,
तुम्हारी याद का एहसास ही कुछ ख़ास होता है..

«« 25 »»

तुम्हारा दिल मेरे पास हो
तुम्हारी याद मेरे साथ हो
तुम्हें चाहे हम हैं कदर
तुम न हो तब भी तुम्हारी बात हो

«« 26 »»

ख़ामोश रात में सितारे नई होते,
उदास आँखों में रंगीन नज़ारे नई होते,
हम कभी ना करते याद आपको,
अगर आप इतने प्यारे ना होते..

«« 27 »»

आसमान में तारे कम है तुम्हारे लिए
ज़मीन भी कम है तुम्हारे लिए
देना तो बहुत कुछ चाहते हैं मगर
क्या करें कम्बख्त ये सारे काम हैं तुम्हारे लिए

«« 28 »»

घर से बाहर वो नक़ाब मे निकली
सारी गली उनकी फिराक मे निकली
इनकार करते थे वो हमारी मोहब्बत से
और हमारी ही तस्वीर उनकी किताब से निकली

«« 29 »»

ख़ुशी की खबर देने तेरे घर आएंगे
अँधेरे से भरे घर को चिराग से जलाएंगे
हमेशा नज़र चुराए रहते हैं आप
कभी नज़रें उठा के देखिये
हर जगह हम हम नज़र आएंगे

«« 30 »»

संगमरमर के महल में तेरी तस्वीर सजाऊंगा,
मेरे इस दिल में ऐ सनम तेरे ख्वाब सजाऊंगा,
आजमा के देख ले तेरे दिल में बस जाऊंगा,
प्यार का हूँ प्यासा तेरे आगोश में सिमट जाऊॅंगा.

«« 31 »»

हम तुम पर मरते हैं मर जायेंगे
तुम्हे पाने के लिए कुछ भी कर जायेंगे
चाहते तो बेइन्तेहा हैं तुमको हम कि
हम तुम्हारे लिए सारी दुनिया से लड़ जायेंगे

«« 32 »»

हम आपके प्यार में कुछ ऐसा कर जायेंगे,
बन कर खुशबू इन हवाओं में बिखर जायेंगे,
भुलाना अगर चाहो तो साँसों को रोक लेना,
वरना साँस भी लोगे तो दिल में उतर जायेंगे.

«« 33 »»

चाँद चांदनी के लिए लाये थे
ज़मीन पर सितारे समाये थे
दीवाने तो पहले से थे आपके हम
तभी तो हम आपके दीदार करने घर आये थे

«« 34 »»

आँखों की चमक पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू में,
फिर कैसे ना कहूँ कि मेरी जान हो तुम…

«« 35 »»

सुबह में देखूं शाम में देखूं
तेरा प्यारा सा चेहरा मैं चाँद में देखूं
तेरे हुस्न की क्या तारीफ करूँ मैं
तेरा चेहरा मैं सरे जहाँ में देखूं

«« 36 »»

जान है मुझे ज़िंदगीं से प्यारी,
जान के लिए कर दू कुर्बान यारी,
उसके लिए छोड़ दू यारी तुम्हारी,
पर तुमसे क्या छुपाना तुम ही तो हो जान हमारी.

«« 37 »»

जो इश्क़ है तुम्हारा बड़ा बेदर्द है
कहीं तुमसे ना हो जाये इसका हमें डर है
जिस बात का डर था वही हो गया
लो कम्बख्त इस दिल में तुम्हारा घर हो गया

«« 38 »»

चलो माना कि
राज़ किसी को बताया नहीं जाता
मगर मेरी जान
अपने हमराज़ से छुपाया भी नहीं जाता

«« 39 »»

दिल के समुन्दर में एक गहराई है,
उसी गहराई से तुम्हारी याद आई है,
जिस दिन हम भूल जाये आपको,
समझ लेना हमारी मोत आई है.

«« 40 »»

अहसासों की किताब पलट के देखना मैं मिलूंगा
तुम्हारे साथ ज़िन्दगी भर चलूँगा
तुम्हारा साथ दूंगा किताब में पन्नों की तरह
तुमसे जुड़ा तुम्हारा हर दर्द सहूंगा

«« 41 »»

दिल का तमाशा देखा नहीं जाता
टुटा हुआ सितारा देखा नहीं जाता
अपनी हिस्से की सारी ख़ुशी आपको दे दूँ
मुझसे आपका ये उदास चेहरा देखा नहीं जाता

«« 42 »»

दिल की गहरियां बड़ी अजीब है
इस की यादों में जो खो जाता है
असली दुनिया को बड़ी शिद्दत से भूल जाता है

«« 43 »»

बदलना आता नहीं हमें मौसम की तरह,
हर इक ऋतू में तेरा इंतज़ार करते हैं,
ना तुम समझ सकोगे जिसे क़यामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हें इतना प्यार करते हैं..

«« 44 »»

सारे दुख तेरे ले लू , तेरा टूटा दिल जोड़ दूं
तुझे इतना चाहूँ टूट कर कि तेरे पिछले प्यार का
दर्द भुला के अपने में समेट लूं

«« 45 »»

उस नज़र की तरफ मत देखो,
जो तुम्हे देखना से इनकार करती है,
दुनिया की इस महफ़िल में उस नज़र को देखो,
जो आपका इंतज़ार करती है….

«« 46 »»

सब तरह का सुकून मुझ में समाया हो
तेरा दिल मुझसे से जुड़कर मुझमें आया हो
तू बहुत दूर तक चले मेरे साथ
तुझसे जुदा कभी न मेरा साया हो

«« 47 »»

पाने से खोने का मज़ा कुछ और है,
बंद आँखों से सोने का मज़ा कुछ और है,
आँसू बने लफ्ज़ और लफ्ज़ बनी जुबा,
इस ग़ज़ल में किसी के होने का मज़ा कुछ और है.

«« 48 »»

सब खुशियां तेरे लिए तेरा दिल मेरे लिए
मेरे दिल में तू रहे हर लम्हा खुशी का साथ रहे

«« 49 »»

खुशबु तेरी मुझे महका जाती है
तेरी हर बात मुझे बहका जाती है
सांस को बहुत देर लगती है आने में
हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है

«« 50 »»

गुस्से में भी दिल ना तोडूं
तुझे अपना बना के छोडूं
तेरा हाथ रख लूं अपने हाथों पे
तुझे कभी तन्हा न छोडूं

«« 51 »»

तुझे भूलकर भी न भूल पायेगें हम
बस यही एक वादा निभा पायेगें हम
मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकिन
तेरा नाम दिल से न मिटा पायेगें हम..

«« 52 »»

तुम्हारा दिल चाहे तो छोड़ देना
मोहब्बत का सफर तन्हा बिता लेंगे
तुम नहीं तो तुम्हारी यादें ही सही
अपना हमसफ़र बना लेंगे

«« 53 »»

मेरे होंटो पे एक दुआ रहती है,
हर पल मुझे आपकी परवाह रहती है,
खुदा हर ख़ुशी ज़िंदगी में दे आपको,
हर दुआ में मेरी यही तमन्ना रहती है..

«« 54 »»

तुम्हारी मोहब्बत को दिल पे सजाये बैठे हैं
पर अपना दिल तोड़ने की इजाज़त कभी नहीं देंगे

«« 55 »»

बहुत खूबसूरत है आँखे तुम्हारी,
इन्हें बना दो किस्मत हमारी,
हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ,
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी..

«« 56 »»

तुम्हारा दिल अपने पास रख लेंगे
तुम्हारी यादों को खुद से जुड़ा ना करेंगे
तुम्हें चाहेंगे इस कदर
तुम्हारी सांसो में खुद को महसूस करेंगे

«« 57 »»

उमर की राह मे रास्ते बदल जाते हैं,
वक्त की आंधी में इन्सान बदल जाते हैं,
सोचते हैं तुम्हें इतना याद न करें,
लेकिन आंखें बंद करते ही इरादे बदल जाते..

«« 58 »»

तेरा उल्फत कभी नाकाम न होना देंगे
तेरी दोस्ती कभी बदनाम न होना देंगे
मेरी ज़िंदगी मैं सूरज निकले या न निकले
तेरी ज़िंदगी मैं कभी शाम न होने देंगे

«« 59 »»

गम ने हसने न दिया, ज़माने ने रोने न दिया,
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया,
थक के जब सितारों से पनाह ली,
नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया.

«« 60 »»

लम्हे ये सुहाने साथ हो न हो
कल में आज ऐसी बात हो न हो
आपसे प्यार हमेशा दिल में रहेगा
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो न हो

«« 61 »»

जब कोई इतना खास बन जाए,
उसके बारे मे ही सोचना एहसास बन जाए,
तो माँग लेना खुदा से उसे ज़िंदगी के लिए,
इससे पहले के वो किसी ओर की साँस बन जाए.

«« 62 »»

तू चाँद मैं सितारा होता
आसमान में एक आशिया हमारा होता
लोग तुझे दूर से देखा करते और
सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता

«« 63 »»

हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की,
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की,
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है,
क्या ज़रूरत थी
तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की

«« 64 »»

चूम लूँ तेरे होठों को दिल की ख्वाहिश है
ये मैं नहीं कहता ऐसी दिल की फ़रमाइश है

«« 65 »»

चाहकर भी मेरे लब पर ये फ़िरयाद आ जाती है,
चाँद सामने न आ, किसी की याद आ जाती हैं

«« 66 »»

तुम्हे छुआ तो दिसम्बर में प्यास लगने लगी,
तुम्हारा जिस्म का मौसम तो जून जैसा था

«« 67 »»

उसके जिश्म को चूम कर उनमें खो जाना चाहते है,
उम्र सारी उनका और सिर्फ उनका हो जाना चाहते है।

«« 68 »»

हसरते मचल गई जब देखा तुमने एक पल के लिए
सोचो जरा तब क्या होगा जब मिलोगे उम्र भर के लिए

«« 69 »»

मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नही
वो मुझे चाहे या मिल जाये,जरूरी तो नही
ये कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसों में वो
सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही

«« 70 »»

कौन कहता है हम उसके बिना मर जायेंगे,
हम तो दरिया है समंदर में उतर जायेंगे,
वो तरस जायेंगे प्यार की एक बून्द के लिए,
हम तो बादल है प्यार के किसी और पर बरस जायेंगे..

«« 71 »»

तेरी रजा रहे और तू ही तू रहे,
बाकी न मैं रहूँ न मेरी आरजू रहे,
जब तक कि तन में जान रगों मे लहू रहे,
बस तेरा हो जिक्र या तेरी जुस्तजू रहे.

👉 * 100+ तन्हाई और दिल की आरजू पर शायरी ¸.*

«« 72 »»

ये आरज़ू थी के ऐसा भी कुछ हुआ होता,
मेरी कमी ने तुझे भी रुला दिया होता,
मैं लौट आती तेरे पास एक लम्हे में,
तेरे लबों ने मेरा नाम तो लिया होता.

«« 73 »»

आप मुस्कुराते हुए ही अच्छे लगते हो,
आप हमेशा ही ऐसे मुस्कुराया करो,
मजा आता है हमें आपको सताने में,
मगर आप रुठकर मान जाया करो..

«« 74 »»

हर रिश्ते की बुनियाद एक दुसरे पर भरोसा होता है
अगर भरोसा नहीं तो
रिश्ता शीशे की तरह चकनाचूर हो जायेगा

«« 75 »»

किसी भी रिश्ते में मिठास लानी है तो
एक दुसरे के अच्छे बुरे वक़्त में साथ दें

«« 76 »»

कुछ रिश्ते पैदा होते ही विरासत में मिलते हैं और
कुछ को हम बनाते हैं जैसे दोस्ती

«« 77 »»

रिश्ते वो होते हैं जिन्हें पाला जाता है प्यार से,
एक दुसरे को झेल के और
अच्छे बुरे समय में एक दुसरे का हाथ थाम के

«« 78 »»

रिश्ता दिलों से निभाया जाता है
वरना दिमाग का इस्तेमाल तो दुश्मन भी करता है

«« 79 »»

रिश्ता बचाने का एक अच्छा उपाय है कि
जब सामने वाला इन्सान गुस्सा करें तो
आप सुन लें वो अभी गुस्से में हैं
पर दिल से बहुत चाहता है

«« 80 »»

जीवन में रिश्तों का ना होना कुछ ऐसा है
जैसे पेड़ की शाखों पर टूटने वाली पत्तियां

«« 81 »»

कोई भी रिश्ता परफेक्ट नहीं होता है
उसे परफेक्ट बनाना पड़ता है
प्यार से, विश्वाश से, बर्दाश्त से

«« 82 »»

अगर रिश्तों के लिए समय ना निकाला जाए तो
एक दिन समय में से रिश्ते निकल जाते हैं

«« 83 »»

अगर रिश्ता निभाना इतना ही आसान होता तो
इतने सारे सैड गाने नहीं बने होते

«« 84 »»

खुबसूरत लोग रिश्ते बनाते हैं और
रिश्ते उनकी ज़िन्दगी को खुबसूरत कर देते हैं

«« 85 »»

रिश्ता वो नहीं जो सिर्फ एक तरफ से ही निभाया जा रहा हो
ऐसे रिश्तों की उमर बहुत छोटी होती है

«« 86 »»

अगर आपकी ज़िन्दगी खुबसूरत रिश्तों से भरी है
तो डेली Celebrate करे क्योंकि
कुछ रिश्ते पैदा होने के बाद छोड़ जाते हैं

«« 87 »»

जो रिश्ते जितना जिंदगी को बेहतर बनाते हैं
वो रिश्ते उतना ही दुःख भी देते हैं

«« 88 »»

रिश्ते निभाना सबकी बस की बात नहीं होती है
इसलिए लोग मोहब्बत कम और धोखा ज्यादा देते हैं

«« 89 »»

अक्सर रिश्तों में टकरार आती है और
अगर टकरार ना हो ना तो ख़बरदार हो जायें
शायद रिश्ता दिल से नहीं दिमाग से निभाया जा रहा होगा

«« 90 »»

रिश्ते दुनिया की अनमोल चीजों में से एक है क्योंकि
आप बाजार से सामान तो खरीद सकते हैं लेकिन
भरोसा करने लायक रिश्ते नहीं ख़रीद सकते

«« 91 »»

छोटी सी है जिंदगी हंसकर जियो,
भुला के गम सारे दिल से जियो,
उदासी में क्या रखा है मुस्कुरा के जियो,
अपने लिए ना सही अपनों के लिए जियो

«« 92 »»

बिना आहट के इन आँखों
से दिल में उतरते हो तुम
वाह सनम क्या लाजवाब
इश्क करते हो तुम

«« 93 »»

मुझको चाहते होंगे और भी बहुत लोग मगर
मुझे मोहब्बत है सिर्फ अपनी मोहब्बत से

«« 94 »»

हाल तो पूछ लू तेरा पर
डरता हूँ आवाज़ से तेरी,
जब जब सुनी है, कमबख्त
मोहब्बत ही हुई है

«« 95 »»

मोहब्बत का कोई रंग नहीं
फिर भी वो रंगीन है
प्यार का कोई चेहरा नहीं
फिर भी वो हसीन हैं

«« 96 »»

किसी के लिए किसी की अहमियत खास होती है
एक के दिल की चाभी हमेशा दुसरे के पास होती है

«« 97 »»

न जाने क्या मासूमियत है
तेरे चेहरे पर, तेरे सामने आने से ज़्यादा..
तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है

«« 98 »»

वो पूछते है हमसे की क्या हुआ है
कैसे बताये उन्हें कि, उन्ही से इश्क हुआ है

«« 99 »»

मोहब्बत ♥ का एहसास तो
हम दोनों को हुआ था
फर्क सिर्फ इतना था की
उसने किया था और मुझे हुआ था

«« 100 »»

बेवक्त बेवजह बेसबब सी बेरुखी तेरी
फिर भी बेइंतहा तुझे चाहने की बेबसी मेरी


Discover more from Banner Wishes

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

1 thought on “Best Romantic Love Shayari in Hindi Collection”

  1. Pingback: 99+🔴 Marriage Anniversary Wishes Hindi Status ♥ Quotes ♥ Shayari

Leave a Reply

Discover more from Banner Wishes

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top