Holi Funny Jokes In Hindi

एक गर्लफ्रेंड ने अपनी होली की फोटो अपने बॉयफ्रेंड को भेजी।
…और लिखा – कितनी गंदी लग रही हूं ना मैं…! ! Chiii….
बॉयफ्रेंड ने जवाब दिया- वैसे भी तू कौन-सी अच्छी लगती है…।
बुरा न मानो होली है – ‘ब्रेकअप’

लड़का (लड़की से) – हर संडे के दिन आपके चेहरे पर रंग क्यों लगा होता है…!
……….
लड़की- अरे मैं हर संडे होली खेलती हूं…।
……….
लड़का- क्यों ???
……….
लड़की- अरे, हमारे स्कूल में टीचर ने बताया है
कि ‘Sunday मतलब Holiday’।

आवश्यक सूचना ‼️
Holi में इतने भी पूराने कपड़े 👕 भी मत पहन लेना…😊
.
.
.
कि जिससे कोई तूम्हें 🍘 रोटी हाथ में थमाकर चला जायें…

जो लोग “बुरा न मानो, होली है”
ये कहकर आप रंग डाल जाते हैं
दिवाली आने पर आप भी
“बुरा न मानो, दिवाली है”
कहकर उन पर बम डाल देना😂😂

अगर किसी के पास शोले फिल्म के
गब्बर सिंह का नंबर हो तो
please उसे बता देना कि
होली 29 March को है
नहीं तो बार बार पूछता रहेगा –
“होली कब है?, कब है होली?

ठीक 2 दिन बाद आपका मुँह काला,हरा,
पीला और नीला हो जायेगा चिंता ना करो यारों,
2 दिन बाद होली है होली की ढेर सारी शुभकामनाएं..

पड़ौसन के साथ होली खेलते वक्त ध्यान रखे..
वरना
बगैर रंग डाले
पत्नी आपका गाल लाल कर सकती है…
जनहित में जारी…☺️☺️
Happy Holi

इस होली पे सोच रहा हूँ दारू छोड़ दूँ
.
.
लेकिन किसके पास?
सभी दोस्त साले कमीने हैं, होली के पहले ही पी जाएंगे…