50 Best Happy Independence Day Quotes in Hindi 2024

Happy Independence Day quotes in Hindi. Celebrate Indias freedom with inspiring and patriotic quotes

As India celebrates its 77th Independence Day in 2024, it’s a time to reflect on the journey of freedom and the spirit of patriotism that unites us all. Whether you’re looking to inspire, express pride, or share heartfelt wishes, finding the perfect words can make the occasion even more special. In this article, we’ve curated the 50 best Happy Independence Day quotes in Hindi for 2024. These quotes capture the essence of our nation’s rich heritage, the sacrifices of our freedom fighters, and the dreams of a brighter future. Share these quotes with friends and family to spread the joy and pride of being Indian on this historic day.

Happy Independence Day Quotes in Hindi

Celebrate India’s Independence Day with us. We have a huge collection of funny and inspirational quotes, status images, and army shayari on this page.

❝ देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए हैं हम,
कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम। ❞
Happy Independence day

Happy Independence Day quotes in Hindi for 2024
Independence Day quotes in Hindi for 2024

चलो फिर से वो नज़ारा याद कर ले,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें!
जिसमें बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पर,
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें!!

❝ अब तक जिसका खून न खौला, वो खून नहीं वो पानी है,
जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है। ❞
Happy Independence day

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मात्रभूमि की शान का है!
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है!!

❝ दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका, जब तक दिल में जान हैं। ❞
Happy Independence day

ना पूछो ज़माने को, क्या हमारी कहानी है!
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है की हम सिर्फ हिन्दुस्तानी है!!

❝ आज प्रकृति नाच रही, आज हवाएं महक रही
भारत मां के होठों पर, लाख दुआएं चहक रही। ❞
भारत माता की जय, हैप्पी 15 अगस्त

ना सर झुका है कभी, और ना झुकायेंगे कभी,
जो अपने दम पर जिए, सच में जिंदगी है वही!!

❝ यह दिन है अभिमान का, है माता के मान का,
नहीं जाएगा रक्त व्यर्थ, वीरों के बलिदान का। ❞
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

खून से खेलेंगे होली, अगर वतन मुश्किल में है,
सरफरोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है,

❝ आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है। ❞
Happy Independence day

इश्क तो करता है हर कोई, महबूब पे मरता है हर कोई,
कभी वतन को महबूब बना कर देखो, तुझपे मरेगा हर कोई!!

❝ वो तिरंगे वाले DP हो तो लगा लेना भाई जी,
सुना है कल देशभक्ति दिखने वाली तारीख हैं। ❞
Happy Independence day

कुछ हाथ से उसके फिसल गया,
वो पलक झपक कर निकल गया,
फिर लाश बिछ गयी लाखों की,
सब पलक झपकते बदल गया,
जब रिश्ता राख में बदल गया,
इंसानों का दिल  भी दहल गया,
मैं पूछ पूछ कर हार गया,
क्यों मेरा भारत बदल गया!!

❝ मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है। ❞
Happy Independence day

Best Independence Day quotes in Hindi

काँटों में भी फूल खिलाएं
इस धरती को स्वर्ग बनायें,
आओ, सब को गले लगायें
हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं

❝ उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं,
जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं। ❞
Happy Independence day

वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की,
तोड़ता है दिवार नफरत की,
मेरी खुशनसीबी, मिली जिंदगी इस चमन में,
भुला न सके कोई इसकी खुशबु सातों जन्म में!!

❝ भारत की फ़जाओं को सदा याद रहूँगा,
आज़ाद था, आज़ाद हूँ, आज़ाद रहूँगा। ❞
Happy Independence day

ना मरो सनम बेवफा के लिए,
दो गज जमीन नही मिलेगी दफ़न होने के लिए,
मरना है तो मरो वतन के लिए,
हसीना भी धुप्पटा उत्तार देंगी तेरे कफ़न के लिए!!
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये!

❝ वो ज़िन्दगी ही क्या जिसमे देशभक्ति ना हो,
और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो। ❞
Happy Independence day

= Intelligent
= Nation
= Developing
= In
= All Fields

❝ जिक्र अगर हीरो का होगा,
तो नाम हिंदुस्तान के वीरों का होगा। ❞
Happy Independence day

❝ कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का हैं। ❞
भारत माता की जय

मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।

❝ आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे,
बची हो जो एक बूंद भी लहू की,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे। ❞
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

ज़माने भर में मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से खुबसूरत कोई सनम नही होता,
सोने के कफ़न में लिपट मरे शशक के,
मगर तिरंगे से खुबसूरत कोई कफ़न नही होता!!

❝ भारत का वीर जवान हूँ मैं,
ना हिन्दू, ना मुसलमान हूँ मैं,
जख्मो से भरा सीना हैं मगर,
दुश्मन के लिए चट्टान हूँ मैं,
भारत का वीर जवान हूँ मैं। ❞
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे 202
4

दिल में चाहे जितनी आरजू हो…
सब छोटी मेरे देश के आगे।
इस तिरंगे पर मेरी जान भी कुर्बान,
ये विश्व में है सदा सबसे आगे।

खूब बहती है अमन की गंगा बहने दो,
मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो,
लाल हरे रंग में मत बांटो हमको,
मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो।

Independence Day Quotes in Hindi 2024

❝ देश भक्तों को अक्सर लोग पागल कहते हैं,
कह दो उन्हें… सीने पर जो जख्म हैं,
सब फूलों के गुच्छे हैं,
हमें पागल ही रहने दो, हम पागल ही अच्छे हैं। ❞
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे 202
4

तीन रंगों का नहीं ये वस्त्र,
ये ध्वज देश की शान है,
हर भारतीय के दिलों का स्वाभिमान है,
यही है गंगा, यही है हिमालय,
यही हिन्द की जान है,
और तीन रंगों में रंगा हुआ,
ये अपना हिंदुस्तान है।

दिल में जुनून,
आँखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ,
दुश्मन की जान निकाल जाए,
आवाज में इतनी दमक रखता हूँ।

Top Independence Day quotes in Hindi

❝ चलो फिर से आज वह नज़ारा याद कर ले,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद करले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे,
देशभक्तो के खून की वो धारा याद करले। ❞
Happy Independence day

ये बात हवाओं को बताये रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना!
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना!!
स्वतंत्रता दिवस की बधाई!

#गूँज रहा है #दुनिया में #भारत का #नगाड़ा ,
चमक रहा #आसमान में #देश का सितारा!
#आज़ादी के दिन आओ #मिलके करें,
दुआ की #बुलंदी पर लहराता रहे #तिरंगा हमारा!!
#स्वतंत्रता _दिवस की हार्दिक बधाई हो…

Best Independence Day Wishes Shayari

Follow me on Pinterest


Discover more from Banner Wishes

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Banner Wishes

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top