100+ Best Heart Touching Shayari for Love in Hindi

jazbaat shayri, betabi shayari, zakhm shayari, ehsas shayari, fitarat shayari, bekarari shayari, love shayari, dhokha shayari, in hindi collection, banner wishes, best romantic heart touching shayari, mohabbat shayari, bepanah ishq shayari

नमस्ते दोस्तों! आपका स्वागत है हमारे नए ब्लॉग पोस्ट में। आज हम लाए हैं 100+ सर्वश्रेष्ठ हार्ट टचिंग शायरी फॉर लव (Heart Touching Shayari for Love in Hindi) के साथ, जो आपके दिल को छू जाएगी और आपके प्यार के एहसासों को छूने का एक खास तरीका प्रदान करेगी।

इस शायरी कलेक्शन में हमने सुंदर शब्दों में रचे गए शेरों को जुटाया है, जो प्रेम के गहरे राज और जज्बातों को बयान करते हैं। तो चलिए, इस प्रेम भरे सफर में हम साथ चलें और इन हार्ट टचिंग शायरी के संग अपने प्यार की कहानी को साझा करें।

Heart Touching Shayari for Love in Hindi

दिखावे की मोहब्बत ♥ तो
जमाने को है हमसे पर,
ये दिल ♥ तो वहाँ बिकेगा
जहाँ ज़ज्बातो की कदर होगी।

घटाओं में किसी का चेहरा नज़र आया!
दिल में आज कोई जज़्बात उभर आया!
जुल्फों के बीच तेरा चेहरा देख कर लगा!
शबनम की बूंदों में शबाब निखर आया…..!!

आप की आँख से गिरने वाला एक आंसू!
आप को तमाम उम्र रुला सकता है!
इसलिए उनकी इज्ज़त करो…!!

दिल के जज्बातों की हिफाजत करें भी तो कैसे?
महफूज तो धड़कन भी नहीं होती सीने में।

हाल मेरा भी दिन रात, कुछ ऐसा है इन दिनों,
वो ज़िन्दगी में आते भी नहीं, और ख्यालों से जाते भी नहीं….!!

कुछ और जज्बातो को बेताब किया उसने,
आज मेहंदी वाले हाथो से आदाब किया उसने।

केवल अल्फ़ाज़ों की बात थी,
जज़्बात तो तुम वैसे भी नहीं समझते।

इतना आसान नही जीवन का किरदार निभा पाना,
इंसान को बिखरना पड़ता है रिश्तों को समेटने के लिए।
बात तो सिर्फ जज़्बातों की है वरना,
मोहब्बत तो सात फेरों के बाद भी नहीं होती।

सात फेरों के सातों वचन सिर्फ तुम संग हो
है दुआ मेरे सातों जनम सिर्फ तुम संग हो!!

तारे होंगे सारे बाराती, चांदनी होगी रात,
हाथों में लेकर तेरा हाथ हम फ़ेरे लेंगे सात..!!

Heart Touching Shayari in Hindi

सहला कर यू ही कूरेद देता हूं कई मर्तबा,
ये जख्म ही तो उसकी आखिरी निशानी बची है।

गलत कहते है लोग की सफेद रंग मै वफा होती है यारो,
अगर ऐसा होता तो आज नमक, जख्मो की दवा होती.

न ज़ख्म भरे, न शराब सहारा हुई,
न वो वापस लौटीं, न मोहब्बत दोबारा हुई

मैं हँसकर अपना दर्द सुनाऊंगा, तुम रो भी नही पाओगे.
मेरे जख्मों को आज कुरेदे गर, तुम सो भी नही पाओगे.

बदलते दौर के हर खेल खेलेंगे,
किसी रोज बच्चे खिलौने से नही लोगों के जज्बातों से खेलेंगे।

इक बुरा सा दौर जब पीछे था मेरे,
मानो अभी-अभी वो कल गया।
मैं दो पल को रूकी पलटकर सामना करने,
वो ज़ालिम कुचलकर निकल गया।

पल पल बदलते रिश्ते
जज़्बात नहीं ज़रुरत मे गहराते रिश्ते

खबरों ने अखबारों को भर दिया जहर से
कागज को कलम की आग ने जला दिया
सुकून और पैसे की बनती नहीं अब
लोगों ने फंदे से खुद गला जला दिया
इंसानियत की रोटी कच्ची रहती है
हवस ने नवजात चूल्हा जला दिया
शैतानों से डरने का दौर नहीं ये
आपसी आग ने पानी जला दिया

Love Shayari in Hindi

कुछ इस कदर मेरे जज़्बातों से वो मजाक करता है,
कागज पर इश्क़ लिखता है फिर जला के राख करता है।

आधी 🌎 दुनिया तो मजाक से चल रही हैं,,☺
बात को 👉 Seriously,लेने वाले 👬
शायद जिदंगी के मजे ले रहे हो_”💔

कि कुछ लोगों की मजाक भी कितनी प्यारी लगती हैं…
और कुछ लोगों की मोहब्ब्त भी मुझे मजाक सी लगती है…

मेरा दिल इतना भी नासमझ नहीं,
जो तेरे बदलते जज़्बातों को समझे नहीं।

बहुत कम ही मिलते है जो समझ सकें जज्बात मेरे,
भला कोई है इस जहाँ में जो दुसरो के दर्द अपने आँखों से बयाँ कर सके।

2 Line Jazbaat Shayari

कुछ उम्दा किस्म के जज़्बात हैं हमारे,
कभी दिल से समझने की तकलुफ़्फ़् तो कीजिए।

जो तार से निकली है वो धुन सबने सुनी है
जो साज़ पे गुज़री है वो किस दिल को पता है..

कई बार हम जज्बातों में आके कुछ कह तो देते हैं,
पर फिर ख्याल आता है ना कहते तो अच्छा था।

बदलते नहीं जज़्बात मेरे तारीखों की तरह,
बेपनाह इश्क़ करने की ख्वाहिश मेरी आज भी है।

शराब एक नाम है बिकने तलक,
बिक जाये जब जज़्बात कहलाती है।

दर्द मिट्टी के घरों का कहाँ बरसात समझे हैं,
काम जिसका हो सताना कहाँ जज़्बात समझे हैं।

उनकी नजर में कोई फर्क आज भी नहीं,
पहले मुड़कर देखते थे अब देखकर मुड़ जाते हैं।

मेरे सिवा किसी और को महबूब बना कर देख ले,
तेरी हर धड़कन खुद कहेगी कि ये वफा कुछ और ही है।

क्या खूब दिखाया दुनिया ने अपना रंग,
हम रंग भरते भरते खुद बे-रंग हो गए।

वो मेरे करम उँगलियों पे गिनते हैं,
सितम का जिनके कोई हिसाब नहीं।

तुम्हे ही सहना पड़ेगा गम जुदाई का,
मेरा क्या है मै तो मर जाऊँगा।

सबकी जिंदगी में खुशियाँ देने वाले दोस्त,
तेरी जिंदगी में कोई गम ना हो,
तुझे तब भी दोस्त मिलते रहें अच्छे अच्छे,
जब इस दुनिया में हम ना हो।

कुछ बात तो है तेरे बातो में जो बात यहा तक आ पहुची,
हम दिल से गए दिल हमसे गया ये बात कहा तक जा पहुंची।

मुस्कुराने से शुरू और रुलाने पे खतम,.
ये वो जुल्म हैं,. जिसे लोग मोहब्बत कहते हैं.

वो कागज आज भी मुझे फूलो की तरह लगता है,
जिसपे तुमने लिखा था मुझे तुमसे मोहब्बत है।

बहुत रोका मगर कहा तक रोकता,
मोहब्बत बढती गई तुम्हारे नखरो की तरह।

कोई मुक़दमा ही कर दो हमारे सनम पर,
कम से कम हर पेशी पर दीदार तो हो जायेगा।

Best Heart Touching Shayari

तेरी दिल फरेब अदाए मेरी जान ले सकती है,
अपना अंदाजे नज़र बदलो मेरी ज़िन्दगी का सवाल है।

सुबह आँखे खुली तो समझ में आया,
वो ख्वाब था जिसमें मैं तेरे साथ था.

कर दे नज़रे करम मुझ पर, मैं तुझपे एतबार कर दूँ,
दीवाना हूँ तेरा ऐसा कि दीवानगी की हद को पार कर दूँ.

मुझे क्या पता यहा तुम से अच्छा है या नही
तुमहारे सिवा किसी और को गौर से देखा ही नहीं

ना चाहत के अंदाज़ अलग, ना दिल के जज़्बात अलग
थी सारी बात लकीरों की, तेरे हाथ अलग, मेरे हाथ अलग।

चलो ख़ामोशियों की गिरफ़्त में चलते हैं,
बातें ज़्यादा हुई तो जज़्बात खुल जायेंगे।

झुकी हुई पलकों से जिनका दीदार किया,
सब कुछ भुला के जिनका इंतज़ार किया,
वो जान ही न पाये जज़्बात मेरे,
जिन्हें दुनिया से बढ़कर मैंने प्यार किया।

कभी शाहिल बनाओ किसी खूबसूरत दिल को,
कसम मेरे जज्बातों की,
तुम खूबसूरत चेहरों की तलास छोड़ दोगे।

जज़्बात लिखे तो मालूम हुआ,
पढ़े लिखे लोग भी पढ़ना नही जानते।

पत्थर की दुनिया जज़्बात नहीं समझती,
दिल में क्या है वो बात नहीं समझती,
तन्हा तो चाँद भी सितारों के बीच में है,
पर चाँद का दर्द वो रात नहीं समझती।

दिल -ए -जज़्बात किसी पर, ज़ाहिर मत कर,
अपने आपको इश्क़ में, इतना माहिर मत कर।

दिल से मिले दिल… तो सजा देते हैं लोग​,
मोहब्बत के जज्बातों को डुबो देते हैं लोग,
​दो इंसानों को मिलते कैसे देख सकते हैं लोग​,
जब साथ बैठे दो परिन्दो को भी उड़ा देते हैं लोग।

Romantic Heart Touching Love Shayari

वो समझें या ना समझें मेरे जज़्बात को,
हमें तो मानना पड़ेगा उनकी हर बात को,
हम तो चले जायेंगे इस जहाँ से,
मगर आंसू बहायेंगे वो हर रात को।

कभी ख़ुद को मेरे प्यार में भुला कर देख,
दुश्मनी अच्छी नहीं मुझे दोस्त बना करे देख.

जो दिल के करीब थे वो जबसे दुश्मन हो गए
जमाने में हुए चर्चे हम मशहूर हो गए.

हिफाज़त गेरो से तो कर लेते,
लेकिन कोई अपना ही दुश्मनी पर उतर गया था,
जिसको हमसफ़र चुना था हमने,
वो अपने वादों से मुकर गया।

तुमसे अच्छे तो मेरे दुश्मन निकले,
हर बात पर कहते हे की, तुझे नहीं छोड़ेंगे।

अल्फ़ाज़ की शकल में एहसास लिखा जाता है,
यहां पर पानी को भी प्यास लिखा जाता है,
हर जज़्बात से वाकिफ है मेरी कलम भी,
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।

ना कोई फ़साना है ना कोई जज़्बात
मेरी तन्हाई और कुछ अनकहे अलफ़ाज़….

मुहोब्बत तो सिर्फ शब्द है उसका एहसास तुम हो ….
शब्द तो सिर्फ नुमाइश है जज़्बात तो मेरे तुम हो !!

ज़रूरी थी फिर भी बात नहीं समझा,
अफसोस ये कि हालात नहीं समझा,
कलेजा निकाल कर कहते रहे मोहब्बत है,
मगर पत्थर दिल ने मेरे जज़्बात नहीं समझा..

अलफ़ाज़ गिरा देते हैं जज़्बात की क़ीमत
जज़्बात को लफ़्ज़ों में न ढाला करे कोई

तुम्हारे भीतर जो है अनकहे जज़्बात समझती हूं
भले तुम नासमझ समझो, मगर हर बात समझती हूँ,

जुदा हो कर भी जी रहे हैं दोनों वर्षों से
कभी दोनों कहा करते थे ऐसा हो नहीं सकता

काश तु देख सके मेरी उदासी के वो पल
कितनी प्यार से तेरी याद मेरी नीद चुरा लेती है

बात ऊंची थी मगर बात जरा कम आंकी,
मेरे जज्बात की औकात ज़रा कम आंकी,
वो फ़रिश्ता कह कर मुझे जलील करता रहा,
मैं इंसान हूँ मेरी जात ज़रा कम आंकी।

ना चाहत है ना मोहब्बत है ना इश्क है ना वफा
जो कुछ भी था मेरे पास वो सब तुमको दे दिया

यूँ वफा के सिलसिले हमेशा ना रख किसी से
लोग एक खता के बदले सारी वफाए भूल जाते हैं

जो लोग दर्द महसूस करते हैं वो कभी भी
दुसरो की दर्द की वज़ह नहीं बनते

कुछ तो बात है तेरी फितरत में वरना
वरना तुझे चाहने की खता बार बार नहीं करते

Most Romantic Heart Touching Shayari

सर्द हवा थी और सुहानी रात थी,
कुछ अनकही अधूरी बात थी
जज्बातों की फ़रियाद थी,
और ये एक तुम्हारी मीठी सी याद थी।

हर जज्बात को जुबां नहीं मिलती,
हर आरजू को दुआ नहीं मिलती,
मुस्कान बनाये रखो तो साथ है दुनिया,
वर्ना आंसुओ को भी आंखो मे पनाह नहीं मिलती।

नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही,
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नही।

जिद में आकर उनसे ताल्लुक तोड़ लिया हमने,
अब सुकून उनको नहीं और बेकरार हम भी हैं।


Discover more from Banner Wishes

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

2 thoughts on “100+ Best Heart Touching Shayari for Love in Hindi”

  1. Pingback: Best Romantic Love & Relationship Shayari in Hindi Collection

  2. Pingback: 100 ♡ New Year 2022 Wishes Images Status Quotes Shayari in Hindi

Leave a Reply

Discover more from Banner Wishes

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top