Independence Day Wishes 2022 | स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

Happy Independence Day Wishes in Hindi - 15 August 2021 Status and Quotes, स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त 2021, Banner Wishes

Last Updated on August 13, 2022 by Ashish

Happy Independence Day Wishes Messages Status and Quotes in Hindi, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं सन्देश. 15 August 2022 Svatantrata Divas and Desh Bhakti Shayari in Hindi..

दोस्तों जैसा की सभी को मालूम है की 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है, 15 अगस्त 1947 को हमारा देश भारत ब्रिटिशों (अंग्रेजों) के चंगुल से आजाद हुआ था और उसी दिन से हर वर्ष 15 August को स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, गवर्नमेंट/प्राइवेट दफ्तर और घर घर में तिरंगा झंडा फहराया जाता है | सामूहिक रूप से नाट्य कार्यक्रम और प्रदर्शनी संचालित की जाती है.. Independence Day के दिन सभी को जलेबी व् अन्य मिष्ठान खाना बहुत पसंद होता है.. हर वर्ष की भांति इस वर्ष 75 वाँ स्वतंत्रता दिवस भी बड़ी की धूम धाम से मनाया जायेगा. हमने इस पोस्ट में खास आपके लिए स्वतंत्रता दिवस की बधाई सन्देश और Independence Day 2022 Wishes Images with Hindi Status का शानदार Collection तैयार किया है. निचे दिए गए Independence Day Hindi Quotes के किसी भी फोटो को फ्री में डाउनलोड करके अपने दोस्त रिशेदारों और सोशल मीडिया जैसे Facebook, Whatsapp, Instagram, Twitter, Sharechat इत्यादि पर बड़ी ही आसानी से शेयर कर सकते हैं.

15 August Shayari in Hindi

धरती सुनहरी अंबर नीला हर मौसम रंगीला,
ऐसा देश है मेरा।

Whatsapp button for message share

दे सलामी इस तिरंगे को,
जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका,
जब तक दिल में जान है।

Whatsapp button for message share

देश भक्ति शायरी in Hindi 2022

फना होने की इज़ाजत ली नहीं
जाती, ये वतन की मोहब्बत है जनाब पूछ कर की नहीं जाती…!!
वंदे मातरम् !

Whatsapp button for message share

वतन हमारा मिसाल है मोहब्बत की,
तोड़ता है दीवारें नफरत की,
ये मेरी खुश नसीबी है जो मिली जिन्दगी इस चमन में…
और भुला न सके कोई भी इसकी खूशबु सातों जनम में…

Whatsapp button for message share

स्वतंत्रता दिवस पर अनमोल विचार

दुश्मन की गोलियों का सामना हम करेंगे,
आजाद है आजाद ही रहेंगे।

Whatsapp button for message share

लिख रहा हूँ मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा,
मेरे हर एक लहू का कतरा इकलाब लाएगा,
मैं रहूँ या न रहूँ पर यह वादा है तुमसे मेरा की,
मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आएगा।

Whatsapp button for message share

15 अगस्त शायरी हिंदी में

आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है !

Whatsapp button for message share

कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहेब,
सरहदें कूद के आते हैं यहां दफ़न होने के लिए।

Whatsapp button for message share

शहीदों के त्याग को हम बदनाम नही होने देंगे,
भारत की इस आजादी की कभी शाम नही होने देंगे।

Whatsapp button for message share

वतन हमारा शान-ए-जिंदगी,
वतन परस्ती है वफा-ए-जमी,
देश के लिए मर मिटने कुबूल है हमें,
अखंड भारत के सपने का जुनून है हमें।

Whatsapp button for message share

वतन हमारा मिसाल है मोहब्बत की,
तोड़ता है दीवारें नफरत की,
ये मेरी खुश नसीबी है जो मिली जिन्दगी इस चमन में ,
और भुला न सके कोई भी इसकी खूशबु सातों जनम में। 

Whatsapp button for message share

ना पूछो ज़माने को,
क्या हमारी कहानी हैं
हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं
की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं।

Whatsapp button for message share

15 August Independence Day 2022 Hindi Shayari

तिरंगा लहरायेंगें, भक्ति गीत गुनगूनायेंगें,
वादा करो इस देश को, दुनिया का सबसे प्यारा
देश बनायेंगें।

Whatsapp button for message share

दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं..!!

Whatsapp button for message share

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के लिए शायरी

वतन के लिए तो मेरी जान भी है कुर्बान,
मेरा भारत देश महान।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Whatsapp button for message share

मुझे तन चाहिए ना धन चाहिए,
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए,
जब तक जिंदा हूं मातृभूमि के लिए,
और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए।

Whatsapp button for message share

15 August Messages in Hindi

हल्की सी धूप बरसात के बाद,
थोरी सी खुशी हर बात के बाद,
इसी तरह मुबारक हो आप को,
जशन-ए-आज़ादी 1 दिन के बाद…

Whatsapp button for message share

खुशनसीब है वे जो वतन पर मिट जाते हैं,
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूं उन्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालों,
तुम्हारी हर सांस में तिरंगे का नसीब बसता है।

Whatsapp button for message share

15 अगस्त इंडिपेंडेंस डे कोट्स हिंदी में

दे सलामी इस तिरंगे को, जिस से तेरी शान हैं,
सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका जब तक दिल में जान है…।।
जय हिंद

Whatsapp button for message share

रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई…
दिल हमारे एक है एक है हमारी जान…
हिन्दुस्तान हमारा है हम है इसकी शान…
जान लूटा देंगे वतन पे हो जाएँगे क़ुरबान…
इसलिए हम कहते है मेरा देश महान..

Whatsapp button for message share

15 अगस्त पर मैसेज

जहाँ स्वतंत्रता निवास करती है,वही मेरा  देश है।

Whatsapp button for message share

गंगा, यमुना, यहां नर्मदा
मंदिर, मस्जिद के संग गिरजा,
शांति प्रेम की देता शिक्षा,
मेरा भारत सदा सर्वदा।
सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनाएं !

Whatsapp button for message share

गूँज रहा है, दुनिया में भारत का नगाडा ,
चमक रहा है, आसमान में देश का सितारा !
आज़ादी के दिन आओ मिलके करें दुआ यही ,
की बुलंदीयों पर लहराता रहे तिरंगा हमारा। 

Whatsapp button for message share

इश्क तो करता है हर कोई,
महबूब पर मरता है हर कोई,
कभी वतन को महबूब बना कर देखो,
तुझ पर मरेगा हर कोई।

Whatsapp button for message share

Happy Independence Day SMS in Hindi

आजादी की कभी शाम ना होंगे देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,
बची है लहू की एक बूँद भी रगों में,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम ना होने देंगे।

Whatsapp button for message share

वतन पर जो फिदा होगा, अमर वो हर नौजवान होगा,
रहेगी जब तक दुनिया ये, अफसाना उसका बयाँ होगा।

Whatsapp button for message share

15 August Shayari Image in hindi

दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं. 

Whatsapp button for message share

मैं भारत का हर दम सम्मान करता हूं,
यहां की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूं,
मुझे चिंता नहीं स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफन बस यही अरमान रखता हूं।

Whatsapp button for message share

स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों के सम्मान में शायरी

आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है!

Whatsapp button for message share

चलो फिर से वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें।

Whatsapp button for message share

स्वतंत्रता दिवस पर मैसेज

अब तक जिसका खून न खौला, खून नहीं वो पानी है
जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है,
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई।

Whatsapp button for message share

फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खायी,
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं,
जो मिट गए देश पर, हम उनको सलाम करते हैं !
स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो !!!

Whatsapp button for message share

15 अगस्त पर शायरी, मैसेज

आओ झुक कर सलाम करे उनको…
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है;
खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है!
स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!

Whatsapp button for message share

गुलाम बने इस देश को आजाद तुमने कराया है,
सुरक्षित जीवन देकर तुमने कर्ज़ अपना चुकाया है,
दिल से तुमको नमन है करते,
ये आजाद वतन जो दिलाया है।

Whatsapp button for message share

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

वतन हमारा मिसाल है मोहब्बत की,
तोड़ता है दीवारें नफरत की,
ये मेरी खुश नसीबी है जो मिली जिन्दगी इस चमन में…
और भुला न सके कोई भी इसकी खूशबु सातों जनम में…

Whatsapp button for message share

जब इश्क और क्रांति का अंजाम एक ही है
तो राँझा बनने से अच्छा है भगतसिंह बन जाओ

Whatsapp button for message share

Happy 75th Independence Day 2022

मुझे तन चाहिए ना धन चाहिए,
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए,
जब तक जिंदा हूं मातृभूमि के लिए,
और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए।

Whatsapp button for message share

आओ झुक कर सलाम करे उन्हें,
जिनकी ज़िन्दगी में ये मुकाम आया है,
किस कदर खुशनसीब है वो लोग,
जिनका लहू भारत देश के काम आया है
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभ कामनायें।

Whatsapp button for message share

Leave a Reply