Namaskar..! अगर आपको तलाश है शहीद दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए Shaheed Diwas Shayari व कोट्स तो आप सही जगह पर आए हैं यहां हमने आपके लिए तैयार किया है शहीद दिवस की शायरी आर्मी शायरी, शहीद दिवस कोट्स शहीद दिवस डीपी इमेजेस फॉर व्हाट्सएप।
23 मार्च 1931 को लीजेंड भगत सिंह लीजेंड राजगुरु लीजेंड सुखदेव को ब्रिटिश सरकार द्वारा ब्रिटिश अधिकारी सांडर्स की हत्या का दोषी करार देते हुए फांसी की सजा दे दी गई थी वह भी निश्चित समय से पहले।
भगत सिंह ने दयानंद एंग्लो वैदिक हाई स्कूल में भाग लिया, जो आर्य समाज (आधुनिक हिंदू धर्म का एक सुधार संप्रदाय) द्वारा संचालित था, और फिर नेशनल कॉलेज, दोनों लाहौर में स्थित थे। उन्होंने युवावस्था में ही भारत में ब्रिटिश शासन का विरोध करना शुरू कर दिया और जल्द ही राष्ट्रीय स्वतंत्रता के लिए संघर्ष किया। उन्होंने अमृतसर में मार्क्सवादी सिद्धांतों की वकालत करने वाले पंजाबी और उर्दू भाषा के अखबारों के लिए एक लेखक और संपादक के रूप में भी काम किया। उन्हें “इंकलाब जिंदाबाद” (“क्रांति लंबे समय तक जीवित रहें”) के नारे को लोकप्रिय बनाने का श्रेय दिया जाता है।
1928 में भगत सिंह ने साइमन कमीशन के विरोध में एक मूक मार्च के दौरान भारतीय लेखक और राजनेता लाला लाजपत राय, नेशनल कॉलेज के संस्थापकों में से एक की मौत के लिए जिम्मेदार पुलिस प्रमुख को मारने की साजिश रची। इसके बजाय, गलत पहचान के मामले में, कनिष्ठ अधिकारी जे.पी. सॉन्डर्स की हत्या कर दी गई, और भगत सिंह को मृत्युदंड से बचने के लिए लाहौर से भागना पड़ा। 1929 में उन्होंने और एक सहयोगी ने भारत की रक्षा अधिनियम के कार्यान्वयन का विरोध करने के लिए दिल्ली में केंद्रीय विधान सभा में बम फेंका और फिर आत्मसमर्पण कर दिया। सांडर्स की हत्या के आरोप में उन्हें 23 साल की उम्र में फांसी दे दी गई थी।
Table of Contents
Shaheed Diwas Shayari in Hindi | जय हिन्द जय भारत

मैं जला हुआ राख नहीं अमरदीप हूं
जो मिट गया वतन पर मैं वह शहीद हूं
जय हिंद जय भारत
जशन आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को,
फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को !!
Shaheed Diwas Shayari – Bhagat Singh, Rajguru Sukhdev

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा,
अमर शहीद भगत सिंह,
सुखदेव व राजगुरु के बलिदान दिवस पर,
कोटि-कोटि नमन
शहीद दिवस पर शहीदों को सत सत नमन | भगत सिंह शायरी

अपनी आज़ादी को हम हरगिज
भुला नहीं सकते
सर कटा सकते है लेकिन सर झुका सकते नहीं
देश के शहीदों को शत् शत् नमन
Martyrs’ Day Shayari in Hindi

महान स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद भगत सिंह
सुखदेव व राजगुरु को शहीद दिवस पर विनम्र नमन
शहीद भगत सिंह शायरी | 23 मार्च शहीद दिवस शायरी

फांसी का फंदा भी फूलो से कम न था
वो भी डूब सकते थे इश्क में किसी के पर,
वतन उनके लिए माशूक के प्यार से कम न था
शहीद दिवस पर शहीद भगत सिंह, शहीद राजगुरु
और शहीद सुखदेव को कोटि कोटि नमन
23 March Shaheed Diwas DP Images with Indian Flag

लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा
मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि,
मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा।
Shaheed Diwas Status and Shayari in Hindi

लड़े वो वीर जवानों की तरह
ठंडा खून भी फौलाद हुआ
मरते – मरते भी कई मार गिराए
तभी तो देश आजाद हुआ
शहीद दिवस पर सभी शहीदों को नमन
Shaheed Diwas Quotes and Shayari in Hindi

जब तुम शहीद हुए थे
तो ना जाने कैसे तुम्हारी माँ सोई होगी
एक बात तो तय है
तुम्हे लगने वाली गोली भी सौ बार रोई होगी
23 मार्च शहीद दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि

प्रेम गीत कैसे लिखूँ
जब चारो तरफ गम के बादल छाये है
नमन है उन वीर शहीदों को
जो तिरंगा ओढ के आए है
शहीद दिवस पर शहीदों को श्रद्धापूर्वक नमन

ऐ वतन ऐ वतन हमको तेरी कसम,
तेरी राहों में जान तक लुटा जायेंगे
फूल क्या चीज है, तेरे कदमो में हम,
भेंट अपने सरो की चढ़ा जायेंगे
Shaheed Diwas Par Shayari Hindi Mein

शहीदी दिवस पर शहीदों के लिए स्टेटस और शायरी

आज तिरंगा फहराता है, अपनी पूरी शान से
हमें मिली आजादी, वीर शहीदों के बलिदान से
शहीद दिवस पर शहीदों के लिए कोट्स और शायरी

मिटा दिया है वजूद उनका जो
भी इनसे भिड़ा है
देश की रक्षा का संकल्प
लिए जो जवान सरहद पर खड़ा है
23 March Shaheed Diwas DP Images for WhatsApp

23 March Shaheed Diwas Amar Javan DP Images

General Bipin Rawat Quotes and Status

इन्हे भी देखें
101+ Indian Army Shayari in Hindi
Follow on Pinterest
Discover more from Banner Wishes
Subscribe to get the latest posts sent to your email.