happy republic day, 26 January 2022, republic day wishes in hindi, republic day status in hindi, best quotes of republic day, गणतंत्र दिवस की शुभ कामनायें, गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई , banner wishes, 26 january dp images, 26 january shayari in hindi

Top 101+ Republic Day Status in Hindi 2023 गणतंत्र दिवस शायरी

आपका स्वागत है ( Welcome To Banner Wishes ) हमारे ब्लॉग ( Websites ) में। अगर आपको इंटरनेट पे तलाश है गणतंत्र दिवस स्टेटस ( Republic Day Status ) कोट्स ( Quotes ) बैनेर ( DP Images ) अपने दोस्तों ( For Friends ) रिश्तेदारों ( For Family’s ) और व्यवसाय के लिए ( For Business ) के लिए तो आप सही जगह आए हैं। इस आर्टिकल में हमने आपके लिए तैयार किया है सबसे बेहतरीन ( Best & Latest ) और साफ सुथरा ( Clean & HD ) गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ ( Republic Day Wishes Images ) और बधाई सन्देस का शानदार कलेक्शन ( Beautiful Collection )। तिरंगे के रंग के साथ ( With Indian Flag Taranga ) गणतंत्र दिवस के दिन आपको व्हाट्सप्प पे शानदार देशभक्ति शायरी ( Republic Day Shayari For WhatsApp ) और मजबूत विचारों के साथ हिन्दी में DP Images को तैयार किया गया है, जिसे आप Free Download कर के किसी को भी शेयर कर सकते हैं।

Republic Day Status in Hindi for WhatsApp

happy republic day, 26 January 2023 status, best republic day wishes quotes in hindi, गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं , गणतंत्र दिवस बधाई संदेश, republic day status in hindi, republic day wishes status for whatsapp,

Republic Day Quotes in Hindi

आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है!

नई उम्मीदें जगाना है…
अंधकार को चीरता हुआ सूरज उगाना है…
कांटों से दूर नए फूल खिलना है..
साफ दिलों से भरा एक नया शहर बसाना है..

वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड पाये,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये,
दिल एक है जान एक है हमारी,
हिन्दुस्तान हमारा है यह शान हैं हमारी।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।

Republic Day Special Shayari in Hindi with Image

republic day status in hindi, republic day quotes in hindi, republic day 2023, republic day wishes images, republic day 2023 status

26 January 2023 ki Shayari

नया भारत बनाना है. एक बदलाव लाना है
और ज्यादा कुछ नहीं करना बस
एक बदलाव पहले खुद में लाना है।

लहराएगा तिरंगा अब सारे आस्मां पर,
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो उठाएगा आँख हमारे हिंदुस्तान पर।

आओ झुक कर सलाम करें उनको
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है

Best Shayari for Republic Day in Hindi

republic day status in hindi, republic day quotes in hindi, republic day 2023, republic day wishes images, republic day 2023 status

Republic Day Shayari in Hindi 2023

दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं……,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका, जब तक दिल में जान हैं।
वन्दे मातरम

असली गणतन्त्र तभी बनता है
जब सविधान से निकलकर आम
लोगों की जिन्दगी में शामिल हो जाए
आओ कुछ ऐसा कर दिखाएँ की सब को
हम पर मान हो जाए ||
गणतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं.

तिरंगा हमारा हैं शान-ए-ज़िन्दगी,
वतन परस्ती हैं वफ़ा-ए-ज़मी,
देश के लिए मर मिटना कबूल हैं हमे,
अखण्ड भारत के स्वप्न का जूनून हैं हमे।

Heart Touching Desh Bhakti 26 January Shayari Photos

Republic Day Status For Whatsapp

गणतंत्र दिवस पर शायरी

अनेकता में एकता ही हमारी शान हैं,
इसीलिए मेरा भारत महान हैं।
गणतंत्र दिवस मुबारक हो !!

अनेकता में एकता ही इस देश की शान है,
इसलिए मेरा भारत महान है.
Happy Republic Day

भारत के गणतंत्र का सारे जग में है मान,
दशकों से खिल रही भारत की अदभुत शान,
सब धर्मो को देकर मान रच गया इतिहास,
इसलिए हर देशवासियों को इसमें है विशवास,
गणतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ ||

ना पूछो जमाने को, कि क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो सिर्फ यह है कि हम हिंदुस्तानी हैं.
वंदे मातरम्

Desh Bhakti Shayari 2023 With images

Republic Day Shayari 2022

26 January Quotes in Hindi 2023

This is the country of colours and faith in spirituals.
Lets this Republic day reminds us for the work and
Life given by our leaders to safe and happy life.
Happy Republic Day 2022

Let us pray for
The prosperity and unity of our country
On this republic day
As we remember those who fought
To give us the freedom.
Vande Mataram

Main iska Hanuman hoon
Ye desh mera RAM hai,
Chhati chir ke dekh lo
Andar baitha HINDUSTAN hai.
Jay Hind!
Happy Republic Day

Best Desh Bhakti Status in Hindi

स्टेटस 2022

बेस्ट देशभक्ति शायरी

फना होने की इजाजत ली नहीं जाती, जनाब ये वतन की मोहब्बत है,
पूछकर की नहीं जाती Happy Republic Day

देशभक्तों के बलिदान से
स्वतन्त्र हुए हैं हम
कोई पूछे कौन हो तो
गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम

मुकुट हिमालय
हृदय में तिरंगा
आँचल में गंगा लायी हैं
सब पुण्य, कला और
रत्न लुटाने देखो
भारत माता आयी हैं
भारत माता की जय

Republic Day 2023 26 January Shayari in Hindi

की हार्दिक शुभकामनाएं 2022

देशभक्ति शायरी 2023

हल्की सी धुप बरसात के बाद, थोड़ी सी ख़ुशी हर बात के बाद,
इसी तरह मुबारक हो आप को, आज़ादी एक दिन के बाद…
Wishing You Happy Republic Day in Advanced.

मेरे प्यारे वतन, मैं तुझसे बहुत प्यार करता हूं, तेरे लिए कुछ कर नहीं पाता,
लेकिन तू सलामत रहे, ये ईश्वर से दुआ करता हूं, कभी मौका मिलेगा,
तो पीछे नहीं हटूंगा, तेरी खातिर दुश्मन से जरूर लड़ूंगा|

लिपट कर बदन कई तिरंगे में आज भी आते हैं,
यूँ ही नहीं दोस्तों हम ये पर्व मनाते हैं !! RepublicDay

Army Status In Hindi For Facebook

indian army love shayari photo

Desh Bhakti Shayari Status for WhatsApp

नफरत की भावना को भी बड़े प्यार से सहते हैं,
ये वो देश है मेरी जान जिसे हिंदुस्तान कहते हैं।

लड़ें वो वीर ~ जवानों की तरह, ठंडा खून #फ़ौलाद हुआ,
मरते-मरते भी मार गिराए, तभी तो देश #आज़ाद हुआ !!

ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हैं कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता..
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

26 January 2023 – Republic Day Status in Hindi

26 जनवरी 2022 गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं फोटो

Inspiring Desh Bhakti Shayari Status in Hindi

नई उम्मीदें जगाना है… अंधकार को चीरता हुआ सूरज उगाना है…
कांटों से दूर नए फूल खिलना है.. साफ दिलों से भरा एक नया शहर बसाना है..

देश की हिफाजत मरते दम तक करेंगे
दुश्मन की हर गोली का हम सामना करेंगे
आजाद हैं और आजाद ही रहेंगें
जय हिन्द !!

करता हूँ भारत माता से गुजारिश कि तेरी भक्ति के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जनम मिले हिन्दुस्तान की पावन धरा पर या फिर कभी जिंदगी न मिले..!!

26 जनवरी Desh Bhakti Shayari Status

26 जनवरी की हार्दिक शुभकामनाएं फोटो डाउनलोड

Republic day Quotes in Hindi

अलग है भाषा, धरम, जात और प्रान्त, भेष, परिवेश
पर सबका एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ.

लड़े जंग वीरों की तरह,
जब खून खौल फौलाद हुआ |
मरते दम तक डटे रहे वो,
तब ही तो देश आजाद हुआ ||

मिटा दिया है वजूद उनका जो भी इनसे भिड़ा है,
देश की रक्षा का संकल्प लिए जो जवान सरहद पर खड़ा है।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Republic Day Wishes Images

Happy Republic Day Shayari in Hindi

देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए हैं हम, कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

बस ये बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर भी जिसकी हिफाजत की शहीदों ने,
उस तिरंगे को सदा दिल में बसायें रखना.

चूमा था वीरों ने फांसी का फंदा
यूँ ही नहीं मिली थी आजादी खैरात में

26 January Republic Day Shayari in Hindi

2 line republic day shayari

Republic Day Shayari 2023

जिन्हें है प्यार वतन से, वो देश के लिए अपना लहू बहाते हैं,
माँ की चरणों में अपना शीश चढ़ाकर, देश की आजादी बचाते हैं,
देश के लिए हँसते-हँसते अपनी जान लुटाते हैं..!

फिर उड़ गई नींद मेरी यह सोचकर,
कि जो शहीदों का बहा वो खून

चैन ओ अमन का देश है मेरा, इस देश में दंगा रहने दो
लाल हरे में मत बांटो, इसे शान ए तिरंगा रहने दो

रिपब्लिक डे स्टेटस – Best Republic Day Status

26 Republic Day Images Wallpaper 2022

26 जनवरी देशभक्ति शायरी हिंदी में

वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड पाये ,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये ,
दिल एक है जान एक है हमारी ,
हिन्दुस्तान हमारा है यह शान हैं हमारी।

मैं भारत बरस का हरदम सम्मान करता हूँ, यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हुँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की, तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ.

गूँजे कहीं पर शंख, कही पे अजाँ हैं,
बाइबिल है, ग्रन्थ साहब है, गीता का ज्ञान हैं,
दुनिया में खी और यह मंजर नसीब नही,
दिखाओ जमाने को यह हिन्दुस्तान हैं.

देश के वीर जवानों के लिए शायरी

indian army love shayari pic

26 January Shayari in Hindi

सरफ़रोशी की तमन्ना
अब हमारे दिल में है
देखना है जोर कितना बाजु ए कातिल में है

दिलों की नफरत को निकालो
वतन के इन दुश्मनों को मारो
ये देश है खतरे में ए -मेरे -हमवतन
भारत माँ के सम्मान को बचा लो

देश के लिए प्यार है तो जताया करो किसी का इन्तजार मत करो
गर्व से बोलो जय हिन्द अभिमान से कहो भारतीय है हम

26 January wishes Shayari in Hindi

republic day fb status in hindi

Republic Day Message in Hindi

इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है, झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है।
26 January Republic Day Of India

सबके चेहरों पर मुस्कान सबके सपनों को सच बनाना है,
हर बच्चे को शिक्षा र घर में रोशनी को लाना है, नया भारत बनाना हैं ।

जब, तक, सूरज, चाँद, रहेगा,
विश्व के मानचित्र पै, भारत तेरा नाम रहेगा ।
Happy Republic Day

देशभक्ति पर बेहतरीन स्टेटस

republic day shayari in hindi 2022

गणतंत्र दिवस के लिए देशभक्ति कोट्स

इतनी-सी बात हवायों को बताए रखना, रोशनी होगी चिरागो को जलाए रखना,
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने, ऐसे तिरंगे को सदा अपने दिल में बसाये रखना,
वंदे मातरम

ये भारत वतन हैं हमारा , लगता हैं मुझें सबसे प्यारा,
चाहे मेरी जान चली जाए, रहेगा साथ जन्मो-जन्मो तक हमारा,
क्योकी ये भारत वतन हैं हमारा ।

महज़ किरदार ही क्यू.., ख़ुद में एक कहानी बनो
हिंदू-मुस्लिम…तो ठीक है, पर पहले एक हिन्दुस्तानी बनो। !!!

बेस्ट देशभक्ति स्टेटस – गणतंत्र दिवस क बधाई

की हार्दिक शुभकामनाएं वॉलपेपर

गणतंत्र दिवस की शायरी

काँटो में भी फूल खिलाएं इस धरती को स्वर्ग बनाएं आओ
सबको गले लगाएं हम गणतंत्र का पर्व मनाएं.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

उनके हौसले का भुगतान क्या करेगा कोई,
उनकी शहादत का कर्ज देश पर उधार हैं,
आप और हम इसलिए खुशहाल हैं
क्योकि सीमा पे सैनिक शहादत को तैयार हैं.

मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा ये मुल्क मेरी जान है
इसकी रक्षा के लिए मेरा दिल और जां कुर्बान है

Happy Republic Day Wishes Images

स्टेटस इन हिंदी

26th January 2023 Wishes Quotes

अब तक जिसका खून न खौला, वो खून नहीं वो पानी है…
जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है… बोलो भारत माता की जय..
गणतंत्र दिवस मुबारक हो !!

सीनें में ज़ुनू, ऑखों में देंशभक्ति, की चमक रखता हुँ,
दुश्मन के साँसें थम जाए, आवाज में वो धमक रखता हुँ..!!

भारत का वीर जवान हूँ मैं, ना हिन्दू, ना मुसलमान हूँ मैं,
जख्मो से भरा सीना हैं मगर, दुश्मन के लिए चट्टान हूँ मैं,
भारत का वीर जवान हूँ मैं.

26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर शायरी, शुभकामना संदेश

का शायरी गणतंत्र दिवस शायरी इन हिंदी

26 January Republic Day Best What’s up Wishes in Hindi

देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए हैं हम, कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पे मर मिटनेवालों का बाकी यही निशां होगा

आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं।
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान हैं..!!

Best Republic Day Status in Hindi 2023

26 January Status in Hindi

26 जनवरी पर शायरी फोटो

मेरे मुल्क की ~अपनी अलग पहचान है, यहाँ कोई हिन्दू तो कोई #मुसलमान है !!
इसकी जितनी #तारीफ़ करुँ कम है, क्यूंकि यह हमारा ~हिंदुस्तान है !!

मन को खुद ही मगन कर लो,
कभी-कभी शहीदों को भी नमन कर लो.

अनेकता में एकता ही इस देश की शान है,
इसीलिए मेरा भारत महान है

Indian Army Shayari images

indian army love shayari wallpaper

 हर छोरी को फोजी नहीं मिलता है फौजी  उनको मिलतते हैं
जो दिल से फोजियो की दीवानी हो 

देश को आजादी के नए अफसानों की जरूरत है
भगत-आजाद जैसे आजादी के दीवानों की जरूरत है……..
भारत को फिर देशभक्त परवानों की जरूरत है

हँसते-हँसते फाँसी चढ़कर अपनी जान गवा दी,
और बदले में दे दी ये पावन आजादी.

Indian Army Status Images in Hindi

शायरी हिंदी

मैं इसका हनुमान हूँ ये देश मेरा राम है
छाती चीर के देश लो अंदर बैठा हिंदुस्तान है

हमारी पहचान तो सिर्फ ये है कि हम भारतीय हैं – जय भारत, वन्दे मातरम

“लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा, मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा
मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि, मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा”

Fauji Love Shayari in Hindi for Republic

indian army love shayari wallpaper,indian army love shayari image download,indian army love shayari english,indian army love shayari photo,indian army love shayari pic,indian army love shayari wallpaper download,indian army love sad shayari,इंडियन आर्मी शायरी हिंदी,इंडियन आर्मी शायरी English,Royal Fauji Status,इंडियन आर्मी स्टेटस इन हिंदी,आर्मी शायरी 2022,इंडियन आर्मी स्टेटस 2022

झुक कर सलाम करें उनको, जिनके हिस्से में ये मुकाम आया है…
खुशनशीब होता है वो खून जो देश के काम आता है…
गणतंत्र दिन की शुभकामनाये।

चाहता हूँ कोई नेक काम हो जाए,
मेरी हर साँस देश के नाम हो जाए,

जो देश के लिए शहीद हुए
उनको मेरा सलाम है
अपने खूं से जिस जमीं को सींचा
उन बहादुरों को सलाम है..

Best Desh Bhakti Shayari Status For WhatsApp And Facebook 

मेरा “हिंदुस्तान” महान था, महान है और महान रहेगा,
होगा हौसला बुलंद सब के ड़ों में बुलंद तो एक दिन पाक भी जय हिन्द कहेगा”

तिरंगे ने मायूस होकर “सरकार” से पूछा कि ये क्या हो रहा हैं,
मेरा लहराने में कम और कफन में ज्यादा इस्तेमाल हो रहा हैं.

खून से खेलेंगे होली, अगर वतन मुश्किल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,,

ऐ पाक, तेरा ख़्वाब नजारा ही रहेगा, तू क़िस्मत का मारा है मारा ही रहेगा,
तेरे हर सवाल का जबाब करारा ही रहेगा, कश्मीर हमारा हैं और हमारा ही रहेगा.

लिपट कर बदन कई तिरंगे में आज भी आते हैं,
यूँ ही नहीं दोस्तों हम ये पर्व मनाते हैं.

जो अब तक ना खौला, वो खून नहीं पानी है,
जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है

यदि प्रेरणा शहीदों से नहीं लेंगे तो ये आजादी ढलती हुई साँझ हो जायेगी
और पूजे न गए, वीर तो सच कहता हूँ कि नौजवानी बाँझ हो जायेगी.

सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा हम बुलबुलें हैं उसकी वो गुलसिताँ हमारा।
परबत वो सबसे ऊँचा हमसाया आसमाँ का वो संतरी हमारा वो पासबाँ हमारा ……

चढ़ गये जो हँसकर सूली, खाई जिन्होंने सीने पर गोली,
हम उनको प्रणाम करे हैं, जो मिट गये देश पर,
हम सब उनको सलाम करते हैं.

ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये….

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पे मरने वालो का यही बाकि निशां होंगा.

अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं

खूब बहती हैं अमन की गंगा बहने दो,
मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो,
लाल हरे रंग में ना बाटो हमको,
मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो.

देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है

कहते हैं अलविदा हम अब इस जहान को,
जा कर ख़ुदा के घर से अब आया न जाएगा,
हमने लगाई आग हैं जो इंकलाब की,
इस आग को किसी से बुझाया ना जाएगा.

इस वतन के रखवाले हैं हम शेर ए जिगर वाले हैं हम
मौत से हम नहीं डरते मौत को बाँहों में पाले हैं हम वन्दे मातरम…

भारत की फ़जाओं को सदा याद रहूँगा,
आज़ाद था, आज़ाद हूँ, आज़ाद रहूँगा.

ऐ मेरे प्यारे वतन, ऐ मेरे पिछड़े चमन तुझ पे दिल कुर्बान

अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नही !
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नही!!


Discover more from Banner Wishes

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a ReplyCancel reply