‘समय’ न लगाओ तय करने में, आप को करना क्या है ?
वरना ‘समय’ तय कर लेगा कि, आपका क्या करना है.
सुविचार उस ज्ञान का कोई लाभ नहीं जिसे आप काम में नहीं लेते।
जो व्यक्ति हर पल दुःख का रोना रोता है,
उसके द्वार पर खड़ा सुख, बहर से ही लौट जाता है !
अगर आप जीत गए तो खुश हो जाओगे,
और अगर हार गए तो समझदार
कुछ नहीं मिलता दुनिया में मेहनत के बगैर,
मेरा अपना साया भी धूप में आने से मिला !!
दुनिया में एक ही अच्छाई है, ज्ञान।
एक ही बुराई है, अज्ञानता
अापका मूल्य इससे तय नहीं होता कि आप क्या हैं, य
ह इससे तय होता है आप खुद को क्या बनाने की क्षमता रखते हैं।
भावनाओ में बह कर किसी के सामने अपनी कमजोरी बता देना सबसे बड़ी मुर्खता है
हजार चाहने वालो से एक साथ निभाने वाला बेहतर है ||
हमेशा इस बात पर यकीन..
रखिए की जो आने वाला है..
वह बीते कल से बेहतरीन होगा
Related
Discover more from Banner Wishes
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
nice
Pingback: 250+ Inspiring Quotes | जीवन के प्रेरणादायी विचार - Banner Wishes