जय माता दी ! आपका स्वागत है इस पोस्ट में हमने आपके लिए तैयार किया है नवरात्रि स्पेशल स्टेटस (Navratri Status in Hindi) का शानदार कलेक्शन, नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, Navratri Wishes Status Images in Hindi, जिसे आप फ्री में डाउनलोड कर के अपने WhatsApp पे या Facebook (FB) पे नवरात्रि का स्टेटस लगा सकते हैं। अन्य पोस्ट Navratri Wishes DP Images
Chaitra Navratri Status 2023: नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा व् उनके नौ रूपों की बहुत ही विधि-विधान से पूजा और उपासना की जाती है. ऐसी मान्यता है कि मां दुर्गा जिससे भी प्रसन्न होती हैं, उस पर खास कृपा करती हैं और सदैव अपनी दया दृष्टि बनाए रखती हैं. यूं तो साल भर में चार नवरात्रि आती हैं लेकिन शारदीय और चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व होता है.
Navratri Status – चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
Navratri Wishes Messages in Hindi
क्या पापी, क्या घमंडी
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते हैं
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया
झोली भरके तेरे दर से सभी जाते हैं
जिसका हमको था इंतजार आखिर वो घड़ी आ गई
होकर सिंह पर सवार माँ शेरावाली आ गई
होगी अब हमारी हर मनोकामना पूरी
हरने हमारे सारे दुख माता रानी हमारे द्वार आ गई
बिन बुलाए भी जहां जाने को जी चाहता है
वो चौखट ही है तेरी “माँ”
कैसे बताऊ इस दिल की आरजू
इसे तो बस तेरे दरबार में सुकून मिलता है
हो जाओ तैयार माँ अम्बे आने वाली है
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं
तन,मन और जीवन हो जायेगा पावन
माँ के कदमो की आहट से गूँज उठेगा आँगन
नमन है उस माँ के चरण में
हम हैं उस माँ के चरणों की धूल
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल
जय माता दी
Navratri Special Status Video | Vijaya Kanaka Durga Navratri DJ Song
Chaitra Navratri Status 2023 Wishes Images in Hindi
चाँद को चाँदनी, बसंत को बहार
फूलों को खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार
सदा खुश रहे आप और आपका परिवार।
For Navratri Status Special Shayari in Hindi
माँ के चरणों में रखों आस्था,
अँधेरे में भी दिखेगा रास्ता
सुख समृद्धि और खुशियाँ लाएं,
मुसीबत और परेशानियाँ आँखे चुराएं,
नवरात्री की आपको हार्दिक शुभकामनाएं.
प्रेम से बोलों – जय माता दी
हर युग में मुनि ज्ञानी देते सबको यह उपदेश,
जो माँ दुर्गा का मनन मन से करे उसके कटे कलेश.
आप खुशियों से नहाएं,
परेशानी आपसे आँखें चुराएं,
नवरात्रि की आपको बहुत सारी शुभकामनाएं।
महाकाली स्टेटस विडिओ | Maa Kali Status Video 2023
Navratri Status for Family in Hindi
Navratri Status 2023 | Mata Rani Quotes in Hindi
Sarva Mangal Mangalye Shive Sarvarth Sadhike..
Jai Mata Di | Navaratri Status in Hindi 2023
Navratri Mubarak Status in Hindi 2023
चैत्र नवरात्रि 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं
Discover more from Banner Wishes
Subscribe to get the latest posts sent to your email.