Last Updated on October 20, 2023 by Amit
`
आपका स्वागत है इस Top Love Shayari in Hindi ब्लॉग पोस्ट में, जहां हम आपको कुछ प्यार भरी शायरी सुनाएंगे। प्यार का अनुभव हर किसी के लिए अलग होता है, लेकिन कुछ शब्द हैं जो इस अनुभूति को व्यक्त करने में मदद कर सकते हैं। शायरी एक ऐसा माध्यम है, जिसके माध्यम से हम अपने प्रेमी को अपना प्यार, समर्पण, सहानुभूति, आकर्षण, आदर, सम्मान, और सहयोग बता सकते हैं।
Best Love Shayari in Hindi

समंदर न सही पर एक नदी तो होना चाहिए
तेरे शहर में ज़िंदगी कही तो होनी चाहिए

सच्ची मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती
वक्त के साथ खामोश हो जाती है

तू हज़ार बार भी रुठे तो मना लूँगा तुझे
मगर देख मोहब्बत में शामिल कोई दूसरा न हो

सच्चे प्यार वालों को हमेशा लोग गलत ही समझते है
जबकि टाइम पास वालो से लोग खुश रहते है आज कल

अपनी कलम से दिल से दिल तक की बात करते हो
सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते हम से #प्यार करते हो।

मोहब्बत का एहसास तो हम दोनों को हुआ था
फर्क सिर्फ इतना था की उसने किया था और मुझे हुआ था

नज़रे करम मुझ पर इतना न कर,
की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं,
मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की,
मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं।

हम इश्क़ के वो मुकाम पर खड़े है
जहाँ दिल किसी और को चाहे तो गुन्हा लगता है

समझता ही नहीं वो मेरे अलफ़ाज़ की गहराई
मैंने हर लफ्ज़ कह दिया जिसे मोहब्बत कहते है

मरे तो लाखों होंगे तुझपर
मैं तो तेरे साथ जीना चाहता हूँ
Follow on Pinterest