Life Changing Motivational Quotes: दोस्तों अगर आप इंटरनेट पे तलाश कर रहे हैं Motivational Quotes हिन्दी में तो आप सही जगह आए हैं। यहाँ हमने आपके के लिए तैयार किया है ज़िंदगी को बदल देने वाले प्रेरणादायी विचार (Life Changing Quotes in Hindi) का शानदार संग्रह। जिसे पढ़ के आपके जीवन में नई ऊर्जा का संचार होगा। अगर हमारा यह पोस्ट पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करे।
दोस्तों जीवन कुदरत का दिया एक अनमोल वरदान है, जीवन का सदुपयोग और दुरप्रयोग ये व्यक्ति के हाँथ में होता है। जब इंसान जीवन की जटिलताओं और जरूरतों में उलझ जाता है तो क्या सही है और क्या गलत ये फैसला कर पान मुश्किल हो जाता है।
ऐसे में सच्चे और महान व्यक्तियों द्वारा कहे गए प्रेरणादायी विचार (Motivational Thoughts in Hindi) को गहराई से समझने पर जीवन के गूढ रहस्यों का आभास होता है और अपनी शक्ति का अंदाजा होता है जिससे किसी काम की शुरुवात एक नई ऊर्जा शक्ति और मनोबल के साथ होती है। जीवन मानो तो मौज है वरना समस्या हर रोज है।
Best Life Changing Motivational Quotes in Hindi
लोग क्या कहेंगे
यह सोच कर जीवन जीते हैं
भगवान् क्या कहेंगे
क्या कभी इसका विचार किया ?
जो इंसान हार के डर से कभी आगे नही बढ़ता,
वो इंसान जीवन में कभी कामयाब नही हो सकता।
लोग क्या सोचते है ये आपके लिए फर्क नही पड़ता,
लेकिन आप अपने लिए क्या सोचते है
ये आपके पूरे जीवन पर फर्क डालता है
अगर आप सही हो
तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो
बस सही बने रहो
गवाही खुद वक्त देगा
जीवन में तीन मंत्र हमेशा याद रखो
आनंद में वचन मत दीजिये
क्रोध में उत्तर मर दीजिये
दुःख में निर्णय मत लीजिये
Life Changing Motivational Quotes | Pushpa Movie Status
सोच अच्छी होनी चाहिए क्योंकि
नज़र का इलाज़ है नज़रिए का नहीं ।
चुप थे तो चल रही थी ज़िँदगी लाज़वाब,
ख़ामोशियाँ बोलने लगीं तो बवाल हो गया…
नींद बिस्तर से हासिल नहीं होती साहब।
दिल में सुकून चाहिए इसे पाने के लिए।
जिंदगी में जब भी आप टूटने लगे तो
सबर रखना क्योकि निखरता वही है जो बिखरता है।
खोखली बन जाती है ज़िदंगी,
ना जाने क्यूँ मतलब के लिए
मेहरबान होते हैँ लोग.
Best Inspiring and Life Changing Quotes in Hindi
मजबूत होने का मजा ही तब है
जब सार दुनिया कमजोर करने पर तुली हो
सोच अच्छी होनी चाहिए क्योंकि
नज़र का इलाज़ है नज़रिए का नहीं ।
छोटी सी जिंदगी है किस किस को खुश करें साहब
जलाते हैं चिराग तो अँधेरे बुरा मान जाते हैं।
खोई हुई चीज़ याद न कर
जो मिला है उसे बर्बाद न कर।
वहाँ तूफान भी हार जाते हैं,
जहां कश्तियाँ ज़िद पर होती हैं।
कौन कहता है,परमात्मा नजर नहीं आता,
एक वही है जो नजर आता है,
जब कोई नजर नहीं आता…!!
Poor Indian Motivational Quotes in Hindi – Banner Wishes
कितना और बदलूँ खुद को,
जीने के लिए ऐ ज़िंदगी…थोड़ा सा तो,
मुझको मुझमें रहने दे!
खुदा मंहगी घड़ी सबको दे
पर मुश्किल घड़ी किसी को न दे।
जिस दिन आप अपनी हंसी के मालिक बन जाओगे
उस दिन आपको कोई रुला नहीं सकता।
जिसके हिस्से में रात आई है
यक़ीनन उसके हिस्से में चांद भी होगा.
सिखा न सकी जो उम्र भर तमाम किताबें मुझे
करीब से कुछ चेहरे पढ़े और न जाने कितने सबक सीख लिए |
Perfect Life Changing Motivational Quotes
यदि आप चीजों को देखने का तरीका बदल दें
तो जो चीजें आप देखते हैं बदल जाएँगी.
लोग आपसे नहीं आपकी
स्थिति से हाथ मिलाते हैं।
आप एक ही गलती को रोज़ दोहराकर
अपने परिणाम और अपने जीवन
को नहीं बदल सकते हैं.
जानकारी किसी भी उम्र में आ सकती है
मगरअनुभव आज भी उम्र का इंतज़ार करता है।
सफलता की ऊंचाई पर हो तो धीरज रखना…
पक्षी भी जानते हैं कि आकाश में बैठने की जगह नहीं होती
Life Changing Motivational Pictures
उलझे हुए हैं अपनी उलझनों मे आज कल
आप ये न समझना के अब वो लगाव नहीं रहा
मैं इज़्ज़त करता हूँ सिर्फ दिल से चाहने वाले की.
हुस्न तो आज कल बाज़ार में भी बिकते हैं.
अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो
लोगों कि बात को दिल पे लेना छोड़ दो।
जख्म कहां कहां से मिले हैं, छोड़ इन बातो को
जिंदगी तु तो ये बता, सफर कितना बाकी है
छत टपकती है उसके कच्चे मकान की
वो किसान फिर भी बारिश की दुवा करता है.
Life Changing Motivational Thoughts in Hindi
ये मत सोचना कि तुम्हारे बिना मर जायेंगे हम,
वो लोग भी जी रहे हैं जिन्हें छोड़ा था मैंने तुम्हारी खातिर.
ना रखो नाराजगी दिल में, दिल को साफ कर दो…
जिस के बिना लगे खुद को अधुरा, बेहतर है उन्हें माफ कर दो.
भरोसा तोड़ने वाले के लिए बस यही एक सज़ा काफ़ी है
उसको ज़िन्दगी भर के लिए ख़ामोशी तोहफ़े में दे दी जाए.
सुबह सुबह उठना पड़ता है कमाने के लिए,
आराम कमाने निकलता है आराम छोड़कर।
इश्क की उम्र नहीं होती, ना ही दौर और होता है…
इश्क तो इश्क है जो होता है बे हिसाब होता है…
Best Motivational Quotes for Life Changing
पद सिर्फ एक संबोधन देता है
इज्जत पाने के लिए काबिल बनना पड़ता है
इंसान घर बदलता है रिश्ते बदलता है…
दोस्त बदलता है फिर भी परेशान रहता है?
क्योंकि वो खुद को नहीं बदलता…
मुर्ख लोगो से कभि बहस नहीं करनि चाहिये,
वो आप को पहले अपने स्तर पर ले जयेंगे,
और फिर अपने अनुभव से, आप को हरा देंगे…
जो इंसान हार के डर से कभी आगे नही बढ़ता,
वो इंसान जीवन में कभी कामयाब नही हो सकता…
अगर तुम्हें सूरज की तरह चमकना है…
तो तुम्हे पहले सूरज की तरह जलना होगा…
Pushpa Movie Life Changing Motivational Quotes
चेहरा सुंदर हो या ना हो पर शब्दों को जरूर सुंदर होना चाहिए…
क्योंकि लोग चेहरे भूल जाते हैं पर शब्दों को नहीं भूलते…
अपने लक्ष्य को बार-बार बदलने से कुछ नहीं होगा
अगर बदलाव चाहते हो… तो अपने
कोशिश करने के तरीके में बदलाव लाना होगा…
आज आप जहां भी हैं या कल जहां भी होंगे
उसके लिये आप किसी और को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते…
किसी की मदद करने के लिए धन की नहीं,
एक अच्छे मन की जरूरत होती है…
फिर से लौट आएंगे तेरी महफ़िल में
अंदाज़ वही होगा लेकिन किरदार बदल चुका होगा…
Heart Touching Life Changing Motivational Quotes
जब तक आप अपनी समस्याओं एंव
कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते हैं…
तब तक आप अपनी समस्याओं
एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते…
सुकून बस उन्हें देख के ही मिलता है…
और वो हैं की रोज मिलते ही नहीं…
हमेशा याद रखिये की भविष्य
एक-एक दिन करके आता है…
जो सभी का दोस्त होता है
वो किसी का दोस्त नही होता…
अपनी समस्या परमेश्वर को सौंप दें…
क्योंकि जितना आप जीवन भर नहीं कर सकते हैं…
उससे कहीं ज्यादा वो एक पल में कर सकता है.
परिवर्तन प्रकृति का नियम है इसे स्वीकार करें…
एवं इस परिवर्तित जीवन का आनंद लेना प्रारम्भ करें…
भरोसा रखें, ईश्वर के फैसले हमारी…
चाहतों और ख्वाहिशों से बेहतर होते है…
ये जो छोटू होतें है ना दुकानों होटलों पर
दरअसल ये अपने घर के बड़े होते है…
लोग क्या सोचते हैं इससे फर्क नही पड़ता,
लेकिन आप अपने लिए क्या सोचते हैं
ये आपके पूरे जीवन पर फर्क डालता है…
यदि तुम गरीब पैदा हुए तो इसमें तुम्हारी कोई गलती नही है…
मगर यदि तुम गरीब ही मर गए तो ये तुम्हारी गलती है…
इस जीवन का पैसा अगले जन्म में काम नहीं आता,
मगर इस जीवन का पुण्य जन्मों-जन्मों तक काम आता है…
किसी की अच्छाई का इतना भी फायदा मत उठाओ कि
वो बुरा बनने के लिये मजबूरबन हो जाये,
बुरा हमेशा वही बनता है जो अच्छा बन कर टुट चुका होता है…
हौसला मत हार गिर कर ए-मुसाफिर,
अगर यहां दर्द मिलता है
तो दवा भी यहीं मिलेगी…
ज़िंदगी है मेरे दोस्त जोड़ने वाले भी मिलेंगे…
और तोड़ने वाले भी मिलेंगे…
कमाओ…कमाते रहो और तब तक कमाओ,
जब तक महंगी चीज सस्ती न लगने लगे…
चुप थे तो चल रही थी ज़िंदगी लाज़वाब,
खामोशीयां बोलने लगीं तो बवाल हो गया…
हर कोई दुनिया बदलने की सोचता है
पर कोई खुद को बदलने की नहीं सोचता…
ज़िंदगी तो अपने दम पर ही जी जाती है,
दुसरो के कंधे पर तो केवल जनाजे उठते हैं…
यदि आपके अंदर संतोष है
तो आप सबसे अमीर हैं,
शांति है तो आप सबसे सुखी हैं
और दया है तो आप सबसे अच्छे इंसान हैं..
केवल एक मृत व्यक्ति अपनी शारीरिक एवं मानसिक
स्थिति को सुधारने में असमर्थ होता है…
भूख सारी मर्यादाएं तोड़ देती है
और पैसा सारी इंसानियत भूल जाता है…
इंसान तब समझदार नहीं होता जब वह…
बड़ी-बड़ी बातें करता है,बल्कि वह तब…
समझदार होता है जब वह छोटी-छोटी बातें
समझने लगता है…
इस समय तुम्हारे अंदर वो सब कुछ है,
जिसकी जरूरत तुम्हे इस दुनिया का
सामना करने के लिए चाहिए होगा…
दरिया बन कर किसी को डुबाने से बेहतर है…
कि ज़रिया बन कर किसि को बचाया जाये…
जीवन में ऊँचे उठते समय
लोगों से अच्छा व्यवहार करें…
क्योंकि यदि आप फिर निचे आये तो
सामना इन्हीं लोगो से करना होगा…
समझनी है ज़िन्दगी तो पीछे देखो,
जीनी है ज़िन्दगी तो आगे देखो ।
अपने सपनों को जिन्दा रखिए,
अगर आपके सपनों की चिंगारी बुझ गई है…
तो इसका मतलब यह है कि
आपने जीते जी आत्महत्या कर ली है…
जिंदगी ने मुझे एक चीज सिखा दी,
अपने आप में खुश रहना और
किसी से उम्मीद ना करना।
रास्ता पूछने ने शर्म महसूस
नहीं करनी चाहिए यारो…
क्या पता जहाँ आप आप खड़े हैं,
मंजिल का रास्ता वही से जाता हो…
जहाँ तक दिखाई दे,
वहां तक जाने की कोशिश जरूर करें,
जब आप वहां पहुंचोगे
आप उससे आगे भी देख पाओगे…
ज़िन्दगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है,
ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है।
तजुर्बा बता रहा हूँ दोस्त
दर्द,ग़म,डर जो भी है बस तेरे अंदर है…
खुद के बनाए पिंजरे से निकल के देख
तू भी एक सिकंदर है…
वो जो शोर मचाते है भीड़ में,
भीड़ ही बनकर रह जाते है,
वही पाते है जिंदगी में कामयाबी,
जो खामोशी से अपना काम कर जाते है।
जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि
उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की…
बुरी बात यह हैं कि समय कम हैं
और अच्छी बात यह हैं कि अभी भी समय हैं…
परिस्थितियां विपरीत हो तो कुछ लोग टूट जाते हैं
और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ देते हैं…
फिर से लौट आएंगे तेरी महफ़िल में
अंदाज़ वही होगा लेकिन किरदार बदल चुका होगा…
ख़ामोशी से अपनी पहचान बनाते रहो
वक्त खुद बताएगा तुम्हारा नाम…
काम ऐसा करो की नाम हो जाए या फिर
नाम ऐसा करो की सुनते हे काम हो जाए…
किसी व्यापार को पैसे कमाने के लिए नहीं
बल्कि नाम कमाने के लिए शुरू करे…
क्योकि यदि आप ऐसा करते है तो आप
बिज़नेस कभी नहीं कर पाओगे…
ज़िंदगी एक कहानी है और अपनी
कहानी को सबसे अच्छा बनाओ…
अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी
कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती हैं…
जिंदगी जीना आसान नहीं होता,
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता,
जब तक न पड़े हथौड़े की चोट,
पत्थर भी कभी भगवान नहीं होता।
व्यक्ति की सच्ची सफलता तब नहीं जब
उसकी उपस्थिति में सम्मान के दो शब्द कहे जाये…
बल्कि तब है जब वह सम्मान के दो शब्द
उसकी अनुपस्थितिमें कहे जाये…
आधी ज़िन्दगी गुजार दी हमने पढ़ते-पढ़ते
और सीखा क्या,बस दूसरों को नीचा दिखाना?
सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है,
इसके लिए कड़ी मेहनत करें…
डर मुझे भी लगा फांसला देख कर,
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर…
खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई
मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर…
जितना बड़ा सपना होगा, उतनी बड़ी तकलीफे होंगी,
और जितनी बड़ी तकलीफे होंगी, उतनी ही बड़ी कामयाबी होगी।
व्यापार में समस्याएं आपके व्यापार का हिस्सा होती है
इसलिए इनसे बचने की कोशिश नहीं करें…
बल्कि समस्या को जड़ से खत्म करने का रास्ता खोजें…
क्यो डरे कि जिंदगी में क्या होगा,
हर वक्त क्यो सोचे कि बुरा होगा,
बढ़ते रहे मंजिलो की ओर हम,
कुछ न भी मिला तो क्या
तजुर्बा तो नया होगा।
मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नही जीत सकता।
ये मत सोचो की एक महीने में
या एक साल में क्या हो सकता है ,
ये सोचो २४ घंटे में क्या क्या हो सकता है…
सफलता के लिये किसी भी
खास समय का इंतजार मत करें…
अपितु अपने हर समय को खास बना लें…
इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है,
क्योंकि सफलता का आनंद उठाने कि लिए ये ज़रूरी हैं…
ज़िन्दगी कांटो का सफ़र है, हौसला इसकी पहचान है,
रास्ते पर तो सभी चलते हैं, जो रास्ते बनाये वही तो इंसान है।
आप अपना भविष्य तो नही बदल सकते,
लेकिन अपनी आदतें तो बदल सकते हैं,
और बदली हुई आदतें आपका भविष्य बदल देगी।
श्रीकृष्ण जी कहते हैं- एक बार
माफ़ करके अच्छे बन जाओ…
परन्तु दुबारा उसी इंसान पर भरोसा
करके बेफकूफ कभी ना बनो…
किसी भी काम में अगर आप अपना
100% देंगेतो आप सफल हो जाएंगे…
मंजिल मिल ही जाएगी भटकते ही सही …
गुमराह ता वो है जो घर से निकले ही नहीं।
एक माटी का दिया है
जो सारी रात अंधियारे से लड़ता है…
तू तो भगवान का दिया है
तू किस बात से डरता है…
हथेली पर रखकर नसीब
तु क्यों अपना मुकद्दर ढूँढ़ता है…
सीख उस समंदर से
जो टकराने के लिए पत्थर ढूँढ़ता है…
जीवन में अनुभवों से सीखकर
खुद को बदलने की जरूरत होती है।
अगर हम बदलना बंद कर देते हैं
तो एक ही जगह रुक जाते हैं।
जो बदलता है वही आगे बढ़ता है।
यदि अपने व्यापार को आगे बढ़ाना चाहते है…
तो कभी Boss नहीं बने बल्कि एक
Leader बनने की कोशिश करे…
ज़िंदगी का अगला पाठ नहीं पढ़ सकते…
जब तक पिछले पाठ को याद कर रहे हो…
जिस चीज में आपका Interest हैं
उसे करने का कोई टाईम फिक्स नही होता…
चाहे रात के 2.30 ही क्यों न बजे हो…
शब्द और सोच दूरियां बढ़ा देते है,
क्योंकि कभी हम समझ नहीं पाते,
और कभी हम समझा नहीं पाते
जब तक इंसान अतित में जीता है,
वह सफलता हेतु भविष्य की
योजनायें नहीं बना पाता…
अपने मिशन में कामयाब होने के लिए,
आपको अपने लक्ष्य के प्रति
एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा…
तूफान भी आना जरुरी है जिंदगी में,
पता तो चलता है की कौन हाथ थामे रहता है,
और कौन छोड़ देता है.
बेहतरीन और अच्छे दिनों के लिए,
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता हैं…
यह बात मायने नहीं रखती कि
आप कितना धीमे चल रहे हैं,
मायने यह रखता है
कि आप रूके कब तक नहीं…
हाथ मे टच फोन सिर्फ स्टेटस के लिए अच्छा है,
सब के टच में रहो ज़िन्दगी के लिए ज्यादा अच्छा है।
परछाई से कभी मत डरिये उसकी उपस्थिति
का अर्थ है की आस पास कहीं रोशनी है…
एक व्यापार सदैव एक दूसरे के
भरोसे पर चलता है
इसलिए यदि आप किसी के साथ
व्यापार करना चाहते है
तो पहले ये जान ले की वो भरोसे के
लायक है या नहीं…
इंतजार मत करो, जितना तुम सोचते हो,
ज़िंदगी उस से कई ज्यादा तेजी से निकल रही है।
एक सिक्का हमेशा आवाज़ करता है,
पेपर का नोट नहीं,
ऐसे ही जब तुम्हारी कीमत बढे
तो शांत रहना सीखो…
समय न लगाओ तय करने में,
कि आप को क्या करना है…?
वरना समय तय कर लेगा कि,
आप को क्या करना है…
अगर आप चाहते हैं कि, कोई चीज
अच्छे से हो तो उसे खुद कीजिये…
जमाने की नजर मेँ थोड़ा सा अकड़ कर
चलना सीख ले ऐ दोस्त,
मोम जैसा दिल लेकर फिरोगे तो,
लोग जलाते ही रहेँगे…
किसी भी व्यक्ति की सहनशीलता,
एक खीचे हुए रबड़ की तरह होती हैं…
एक सीमा से ज्यादा खीचे जाने पर
उसका टूटना तय हैं…
जितने का मजा तभी आता है, जब सब
आपके हारने का इंतजार कर रहे हो।
फिर से लौट आएंगे तेरी महफ़िल में
अंदाज़ वही होगा लेकिन किरदार बदल चुका होगा…
किसी ने पूछा चाय या मोहब्बत,
हमने कहा मोहब्बत के हाथों चाय ।
हारना सबसे बुरी विफलता नहीं है,
कोशिश न करना ही सबसे बड़ी विफलता है…
अगर आप सही हो तो कुछ सही
साबित करने की कोशिश ना करो
बस सही बने रहो गवाही खुद वक्त देगा.
ज़िन्दगी जीने के दो तरीके होते है!
पहला: जो पसंद है उसे हासिल करना सीख लो!
दूसरा: जो हासिल है उसे पसंद करना सीख लो!
वक्त वक्त की बात है, आज आपका है, उड़ लीजिये,
कल हमारा आएगा उड़ा देंगे।
कपड़े और चेहरे झूठ बोला करतें है
इंसान की असलियत तो वक़्त बताता है
यूँ जमीन पर बैठकर क्यों आसमां को देखता है
पंखों को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है
ज़िन्दगी की असली खूबसूरती ये नही की आप कितने 😀 खुश है!
जिंदगी की असली खूबसूरती तो ये है कि दूसरे आप से कितने 😄 खुश हैं।
चिंता इतनी कीजिए 👩🌾 की काम हो जाए,
पर इतनी नही की जिंदगी तमाम 😌 हो जाए,
मालूम सबको है कि जिंदगी बेहाल है,
लोग फिर भी पूछते हैं और सुनाओ क्या हाल है।
दुनियाँ 🗺️ की सबसे अच्छी 📕 किताब, हम 👐स्वयं हैं
खुद को समझ लीजिए सब समस्याओं का, समाधान हो जाएगा
वज़न तो सिर्फ हमारी इच्छाओं का है,
बाकी ज़िन्दगी बिलकुल हलकी फुलकी है।
मेरी जिंदगी एक बंद 📕 किताब है,
जिसे आज तक किसी ने 📖 खोला नहीं,
जिसने खोला उसने 👨🏫 पढा नही,
जिसने पढा उसने ℹ️ समझा नही,
और जो समझ सके वो 😔 मिला नहीं…
लगता है आज ज़िन्दगी कुछ ख़फ़ा है,
चलिए छोड़िये कौन सी पहली दफ़ा है।
पानी मे तस्वीर कहाँ बनती है,
ख्वाबों से तकदीर कहाँ बनती है,
कोई भी रिश्ता हो ज़िन्दगी में सच्चे दिल से निभाओ,
क्योंकि ये ज़िन्दगी वापस किसे मिलती है।
ज़िन्दगी में अगर गुलाब 🌹 की तरह खिलना है ऐ दोस्त !
तो कांटों 🦔 से तालमेल की कला सीखनी होगी।
ज़िंदगी मे हर किसी 😏 को #अहमियत दीजिये…
क्योकी जो #अच्छे 😇 होंगे वो #साथ देंगे…
और जो #बुरे 😡 होंगे वो #सबक देंगे….
ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना 🤠 पड़ता है
आसान करने के लिए समझना 🤔 पड़ता है।
जिंदगी की कशमकश 🤔 में थोड़ा उलझ गये हैं दोस्तों,
वरना हम तो उनमे 😏 से हैं, जो
दुश्मनों को भी अकेला महसूस 😊 नहीं होने देते।
जीवन ना तो भविष्य 😎 में है और ना ही अतीत 🤔 में है
जीवन तो केवल इस पल 😇 में है इसी पल का अनुभव ही जीवन है !
जिंदगी की असली 👆 उड़ान अभी बाकी है,
जिंदगी के कई इम्तिहान 😏 अभी बाकि है,
अभी तो नापी है मुट्ठी भर जमीं 👇हमने,
अभी तो सारा आसमान 🌥️ बाकी है !
जीवन में चार चीजें मत तोडिये
👉 विश्वास,💏 रिश्ता, हृदय, 💔 वचन..🤝
क्योंकि जब यह टूटते हैं तो कोई आवाज 🗣️ नहीं होती।
लेकिन दर्द और कष्ट 😞 बहुत होता है।
मिली थी जिंदगी🚶किसी के काम आने के लिए, पर
वक़्त ⏲️ बीत रहा है कागज के टुकड़े 💵 कमाने के लिए।
जिन्दगी ने सवालात 😏 बदल डाले,
वक्त ने हालात बदल 😒 डाले,
हम तो आज भी वही हैं जो 😊 कल थे,
बस लोगों ने अपने ख्यालात 🤔 बदल डाले।
सपने के सच होने की सम्भावना 🤔 ही
आपके जीवन को रोचक 🤩 बनाती है ।
स्वयं के प्रति संतोष 😇 दूसरे के प्रति दया,
इन्हीं दो पंखों से जीवन के आकाश 🌌 को छु सकते हैं हम.
जिंदगी दो दिन 🌄 की है,
एक दिन आप के हक़ में,
एक दिन 🌄 आप के खिलाफ,
जिस दिन 🌄 हक़ में हो गुरूर मत करना,
और जिस दिन 🌄 खिलाफ हो,
थोड़ा सा सब्र जरूर करना।
अगर जिंदगी 🤔 में कुछ पाना हो तो,
तरीके बदलो, इरादे नही। 🤩
वक़्त ⏲️ सबको मिलता है जिंदगी 😏 बदलने के लिये,
पर जिंदगी दोबारा✌️नहीं मिलती वक़्त ⏰ बदलने के लिये।
छोटी सी Life है, हँस 😃 के जियो,
भुला के गम सारे दिल 💖 से जियो,
अपने लिए न सही अपनों 😍 के लिए जियो।
जुबान सुधर 😋 जाए तो जीवन सुधरने में वक़्त ⏲️ नहीं लगता।
जिंदगी की उलझनों 🤩 ने मेरी शरारतें कम कर दीं,
और लोग समझते है कि मैं समझदार 🤔 हो गया ।
कुछ मिनट ⏰ में जिंदगी नहीं बदलती पर
कुछ मिनट में सोच 🤔 कर लिया हुआ फैसला
पूरी जिंदगी 😔 बदल देता है
इसलिए फैसलों को अहमियत 🤗 दीजिये।
जिंदगी तो उसकी है जिसकी मौत पे जमाना अफसोस 😞 करे,
वरना जनम तो हर किसी का मरने के लिए ही होता है !!
जिन्दगी वैसी नहीं है 😇 जैसी आप इसके लिए कामना करते हैं,
यह तो वैसी बन जाती है जैसा 🤔 आप इसे बनाते हैं।
जीवन में कभी समझौता 🤝 करना पड़े तो
कोई बड़ी बात नहीं है, क्योंकि,
झुकता वही है जिसमें जान होती है, अ
कड़ तो मुरदे की पहचान होती है।
जिंदगी में खुश 😄 रहना है तो हँसने का बहाना तलाशें |
जिंदगी के मजे लेना 😏 सीखो,
वक्त ⏲️ तो तुम्हारे मजे लेता ही रहेगा !
आदमी गलती 😞 कर के जो सीखता है वो
किसी और तरह 😏 से नहीं सीख सकता।
जीने के लिए तो एक 🤗 पल ही काफी है,
बशर्ते आपने उसे किस 🤔 तरह जिया |
ज़िन्दगी हसीं 😆 है ज़िन्दगी से प्यार करो हो
रात तो सुबह का इंतज़ार 😒 करो
वो पल भी आएगा जिस पल का इंतज़ार 😕 है
आपको बस खुदा पे भरोसा और वक़्त ⏲️ पे ऐतबार करो।
जिंदगी ऐसे जियो कि कोई हँसे 😃 तो आपकी वजह से हँसे,
आप पर नही. 🙂 और कोई रोऐ 😥 तो
आपके लिऐ रोऐ . आपकी वजह से 😢 नही।
जरूरी नहीं कि सारे सबक किताबों 📚 से ही सीखें
कुछ सबक जिन्दगी 💏 और रिश्ते सिखा देते हैं।
कभी कभी ऐसा होता है, हम एक इंसान की वजह से
जिंदगी | में Smile 😞 करना भूल जाते है . .
हजारों उलझने राहों में, 🤔 और कोशिशे बेहिसाब,
इसी का नाम है जिंदगी, चलते🚶रहिए जनाब।