नमस्कार !
“मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी में” के इस पोस्ट में आपका स्वागत है । यहाँ हम आपके लिए लेकर आए हैं Best Motivational Quotes in Hindi और Best Motivational Quotes for Life Changing in Hindi. Motivational Status हिन्दी में कोट्स को पढ़ के आपको जीवन का मार्गदर्शन और प्रेरणा मिलेगी । नीचे दिये गए Motivational Quotes in Hindi with Images को डाउनलोड कर के अपने दोस्तों को भी शेयर करें ।
यहाँ निचे हमने आपके लिये 100+ Status Webstes में से खास Motivational Status के उन विचारों का Collection तैयार किया है जिसको पढ़ कर या मनन कर के आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा जिसे आप वयं अनुभव कर सकेंगे | धन्यवाद !
Motivational Status in Hindi
मन की सोच सुंदर हो तो,
सारा संसार सुंदर लगता है..!
अकेले चलने का हौसला रख बन्दे,
एक दिन काफिला तेरे पीछे चलेगा..!!
कभी मायूस मत होना दोस्तों,
जिंदगी अचानक कही से भी
अच्छा मोड़ ले सकती हैं..
Best Motivational Status
हारने से उन्हीं को डर लगता है,
जिनमें आगे बढ़ने का जुनून नहीं होता..!
जो आपकी जिंदगी में कील बनकर बार-बार चुभे
उसे एक बार हथौड़ी बन कर ठोक देना चाहिए
ज़िन्दगी से यही सीखा है मेहनत करो,
रुकना नहीं हालत कैसे भी हो किसी के सामने झुकना नहीं..!!
Top Motivational Status in Hindi
आँखें चाहे कितनी भी छोटी क्यों न हो
ताकत तो उसमें पूरा आसमान देखने की होती हैं..!
ज़िंदगी आसान नहीं होती,
इसे आसान बनाना पड़ता हैं..!!
जिन्हें गुस्सा आता है वो लोग सच्चे होते हैं,
मैंने झूठों को अक्सर मुस्कुराते हुए देखा है.
आपको ये भी पसंद आएगा
- 99+ Gym Motivational Status in Hindi | जिम वर्कआउट स्टेटस
- Dharmik Gyan ki Baatein in Hindi Status। जिन्दगी की सच्ची बातें
- These Motivational Quotes That Will Change Your Life | In Hindi
- 51+ Inspiring Quotes for Students in Hindi
Motivational Status for Whatsapp
अपने दिल की सुनो
और उसे दिमाग से करो..!
भीङ में खङा होना मकसद नहीं हैं मेरा….,
बल्कि भीङ जिसके लिए खडी है वो बनना है मुझे
किस्मत से लड़ने में मजा आ रहा है दोस्तों,
ये मुझे जीतने नहीं दे रही, और हार मैं मान नहीं रहा..!!
New Motivational Status 2021
एक सुखद जीवन के लिए मस्तिष्क में सत्यता,
होठों पर प्रसन्नता व हृदय में पवित्रता जरूरी है..!
बदलना कौन चाहता है जनाब,
लोग यहाँ मजबूर कर देते हैं,
बदलने के लिए.
हाथों की लकीरों पर ज़्यादा विश्वास नहीं किया करो
क्यूंकि नसीब उनका भी होता है जिनके हाथ नहीं होते।
Motivational Status in Hindi 2 Line
चेहरे किसी क्रीम पाउडर से नहीं
बल्कि अपनी काबिलियत से चमकते हैं
लाइफ में सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है,
जिसे लोग कहते हैं तुम नहीं कर सकते..!!
अगर खुद पर यकीन हैं तो,
अँधेरे में भी रास्ते मिल जाते हैं.
आपको ये भी पसंद आएगा
- 100+ Best Motivational Quotes in Hindi 2021 | Inspiring Status
- Motivational Quotes in Hindi for Students Success
- [250+ Latest] Inspiring Quotes Banners | Life Status in Hindi
Best Motivational Status for FB
जितना डर कोरोना से लग रहा है, अगर उतना ड़र
कर्मों से लगने लगे तो दुनिया अपने आप स्वर्ग बन जाएगी।
मज़िल पाना तो बहुत दूर की बात है,
गरूर में रहोगे, तो रास्ते भी न देख पायोगे।
इतने बड़े बनो कि जब आप खड़े हों,
तो कोई बैठा न रहे..!!
Latest Motivational Status Pic Images Photos
कचरे के ढेर की भी जगह बदलती है,
मैं तो फिर भी इंसान हूँ मेरा भी दिन आएगा..!
मुश्किल वक़्त दुनिया का सबसे बड़ा जादूगर हैं,
जो एक पल में आपके चाहने वालों के चेहरे से,
नकाब हटा देता हैं.
एक हारा हुआ ईन्सान, हारने के बाद भी स्माईल करे तो,
जितने वाला अपनी जीत की खुशी खो देता है।
Motivational Whatsapp Status in Hindi
अमीर को डर है कि कोरोना न हो जाए,
गरीब को डर है कि फिर से लाॅकडाउन ना हो जाए..!
हिम्मत बताई नहीं, दिखाई जाती है..!!
हवा में ताश का महल नहीं बनता,
रोने से बिगड़ा मुकद्दर नहीं बनता.
दुनिया जीतने का हौसला रख ऐ दोस्त,
एक जीत से कोई सिकंदर नहीं बनता.
Motivational Whatsapp Status
साथ देने वाले
हालात
नहीं देखा करते।
ऐसी कोई मंजिल नहीं,
जहां तक पहुंचने का कोई रास्ता ना हो..!!
जब टूटने लगे हौसले तो यह याद रखना,
बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते.
ढूंढ़ लेना अंधेरे में ही मंजिल अपनी,
क्योंकि जुगनू कभी रोशनी के मोहताज नहीं होते.
Top Motivational Status for Boys
अपनी ज़िन्दगी से कभी नाराज मत होना
क्या पता आप जैसी ज़िन्दगी
दुसरे लोगों का सपना हो..!
इतना मुश्किल भी नहीं उतना आसान भी नहीं।
तुझे चलना है अकेले क्युकी तेरे साथ कोई नहीं।
जिंदगी को सफल बनाने के लिए,
बातों से नहीं रातों से लड़ना पड़ता है..!!
आपको ये भी पसंद आएगा
- Top 50+Life Changing Motivational Status & Quotes
- New Success and Motivation Quotes in Hindi
- Truth and Inspiring Facts of Life | जीवन के सत्य और प्रेरणादायी तथ्य
- Motivational 51+ Status in Hindi with Images | Life Quotes
मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी में
दस्तक और आवाज तो कानों के लिए है,
जो रूह को सुनाई दे उसे ख़ामोशी कहते है..!
“सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है,
इसके लिए कड़ी मेहनत Hard Work करें।”
खोकर पाने का मजा ही कुछ और है,
रोकर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और है.
हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त,
हार कर जीत जाने का मजा ही कुछ और है.
Motivational Lines in Hindi
हारने में बुराई नहीं है
लेकिन हार मान लेने में बुराई है..!
वो जो शोर मचाते हैं भीड़ में
भीड़ ही बनकर रह जाते हैं,
वही पाते हैं जिंदगी में सफलता
जो ख़ामोशी से अपना काम कर जाते हैं।
जो भी चीज आपको चैलेंज करती है,
वही आपको स्ट्रांग बनाती है..!!
Hindi Motivational Status
यदि लाकडाउन में आप अपने घर पर है
और आपको 3 वक्त का भोजन मिल रहा है
तो आपसे खुश नसीब इस पूरी दुनिया में कोई नहीं है,
ईश्वर का शुक्र अदा किजिए क्योंकि बहुत से लोग
इन चीजों के लिए तरस रहे हैं..!
जब आंखों में अरमान लिया,
मंजिल को अपना मान लिया.
है मुश्किल क्या आसान क्या,
जब ठान लिया तो ठान लिया.
छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता,
टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता ।
motivational status image
उदासियों की वजह तो बहुत है ज़िंदगी में,
पर बेवजह खुश रहने का मजा ही कुछ ओर है..!
ज़्यादातर लोग इसलिए सफल नहीं हो पाते,
क्योकि वो दूसरो की बातो पर ज्यादा ध्यान देते है..!!
आज फुर्सत नहीं लोगों को,
पलट के देखने की,
कल जब हम बदलेंगे,
तो रो रो कर आवाज़ देंगे.
Motivational Wallpaper hindi
जहाँ हो, जैसे हो, खुश रहना दोस्तों,
तुम्हारा मिलना नहीं, तुम्हारा होना जरूरी है।
अच्छी किताबे और अच्छे लोग तुरन्त समझ में नही आते,
उन्हें पढ़ना पड़ता हैं.
जो पानी से नहाएगा वो सिर्फ लिबास बदल सकता है,
लेकिन जो पसीने से नहाएगा वो इतिहास बदल सकता है..!!
आपको ये भी पसंद आएगा
- 151+ Bad Boy Status in Hindi | Best Attitude Status
- 50+ Best Attitude & Cool Status For Boys in Hindi
- 80+ Best KGF Attitude Status and Shayari | KGF स्टेटस
- New Attitude Status in Hindi for Girl | Best Status 2021
प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स
इंसान की शक्ति उसकी आत्मा में होती है
और आत्मा कभी विकलांग नहीं होती..!
जिंदगी में जो भी हासिल करना हो,
उसे वक़्त पर हासिल करो,
क्यूंकि, जिंदगी मौके कम
और धोके ज्यादा देती हैं.
जिनमे अकेले चलने के हुनर होते है।
अंत में उनके पीछे काफिले होते है।
life मोटिवेशनल कोट्स
सर्द से शहर में, नंगे पाँव,
यूँ हवा का कारोबार है उसका..!
जो यह सोच के उठता है कि कुछ करना है,
वहीं सफल होता है..!!
दुनिया के सबसे ज्यादा सपने,
इस बात ने तोड़े है की,
“लोग क्या कहेंगे..”
प्रेरणादायक मोटिवेशन शायरी
दुनिया का सबसे मुश्किल काम
अपनों में अपनों को ढूंढना..!
जानें कितनी उड़ान बाकी है।
इस परिंदे में अभी जान बाकी है।
दूसरों को जो आता नहीं,
वह मुझे करना है..!!
success मोटिवेशनल कोट्स
ज़िंदगी में पहली बार ऐसा वक़्त आया है
इंसानों ने जिन्दा रहने के लिए कमाना छोड़ दिया है…!
जिम्मेदारियां मजबूर कर देती हैं,
अपना शहर छोड़ने को,
वरना कौन अपनी गली में
जीना नहीं चाहता.
लाखों ठोकरों के बाद भी संभालता रहूँगा ,
गिर कर फिर से उठूंगा और चलता रहूँगा।
सुविचार मोटिवेशन स्टेटस
साथ रहने का हुनर ताले से सीखिए,
टूट जाएगा मगर चाबी नहीं बदलेगा..!
मॉडल नहीं बल्कि रोल मॉडल बनने के सपने देखो..!!
इंतजार करने वाला व्यक्ति
हर चौराहे पर मिलेगा,
कोशिश करने वाला व्यक्ति
हर दरवाजे पर मिलेगा.
उम्र से सम्मान जरूर मिलता है,
पर आदर तो केवल व्यवहार से ही मिलेगा।
ना मंज़िल है ना ठीकाना।
कर हौसले बुलंद बस चलते ही जाना।
मै शुरुआत कैसे करू?
यही सोच हमें सफल होने से रोकती है..!!
गरीब की बस्ती में जरा जाकर तो देखो,
वहाँ बच्चे भुखे तो मिलेंगे,
मगर उदास नहीं..!
हम उस दौर में जी रहे हैं,
जहाँ मासूमियत को बेवकूफी कहा जाता हैं.
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है!
फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यो न हो.
सफलता
कभी भी Body, Heightऔर Look पर निर्भर नहीं होती,
यह केवल हमारे ज्ञान और बुद्धिमत्ता पर निर्भर होती है..!
प्रोब्लेम्स के बारे में सोचने से अच्छा,
उस पर सोलुशन ढूढ़ना सीखो..!!
पैसा बेशक बड़ा होता हैं,
पर इतना बड़ा भी नहीं होता
की प्यार से जुड़े रिश्ते खरीद सके.
कोई गिरने में राज़ी,
कोई गिराने में राज़ी,
जो गिरकर संभल जाए, वही जीतता है
बाज़ी..!
आँखों में जीत के सपने हैं,
ऐसा लगता है अब जिंदगी के हर पल अपने हैं।
पैसों के पीछे नहीं,
बल्कि अपने लक्ष्य के पीछे दौड़ो..!!
अगर जीवन में कुछ अच्छा करना है
तो सबसे पहले लक्ष्य को निर्धारित करें।
बुरा वक़्त भी गुज़र ही जाता है,
बस रब को हमारा
सबर आज़माना होता हैं.
कोशिश कर, हल निकलेगा,
आज नही तो, कल निकलेगा.
लोगों की बातें कभी दिल पर नहीं लेनी चाहिये,
लोग ‘अमरूद’ खरीदते समय पूछते हैं…
मीठे हैं ना…?
बाद में ‘नमक’ लगा कर खाते हैं..!
हर एक काम आसान है,
केवल आपके अंदर से आवाज आनी चाहिए..!!
अभिमन्यु की एक बात आज भी मुझे पसंद है,
हिम्मत से हारना मगर हिम्मत मत हारना..!!
पढ़ना बंद ना करें क्योंकि ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती
और पढ़ाई एक ऐसा Investment है
जो पूरी ज़िंदगी आपको return देता रहेगा..!
बातें नहीं काम बड़े करो,
क्योंकि लोगों को सुनाई कम दिखाई ज्यादा देता है..!!
कहते हैं कब्र में सुकून की नींद होती है,
अजीब बात है की,
यह बात भी ज़िन्दा लोगों ने कही.
भलाई करते रहिये बहते पानी की तरह,
बुराई खुद ही किनारे लग जाएगी कचरे की तरह..!
सब्र रख ये मुसीबत के दिन भी गुजर जायेंगे,
जो आज मुझे देख कर हँसते हैं कल मुझे देखते ही रह जायेंगे।
हिम्मत बताई नहीं, दिखाई जाती है..!!
पंछी कभी अपने बच्चों के भविष्य के लिए
घोंसला बनाकर नहीं देते।
वो तो बस उन्हें उड़ने की कला सिखाते हैं।
सबसे तेज वही चलता हैं
जो अकेला चलता हैं,
लेकिन दूर तक वही जाता हैं
जो सबको साथ लेकर चलता हैं.
अभी काँच हूँ तो चुभ रहा हूँ,
जिस दिन आईना बन जाऊँगा उस दिन पूरी दुनिया देखेगी।
उड़ान तो भरना है, चाहे कई बार गिरना पड़े,
सपनों को पूरा करना है
चाहे खुद से भी लड़ना पड़े।
जिंदगी में रिस्क लेने से कभी मत डरो,
या तो जीत मिलेगी और हार भी गए तो सीख मिलेगी..!!
जो व्यक्ति अपनी ग़लतियों के लिए
खुद से लड़ता हैं,
उसे कोई भी हरा नहीं सकता.
कामयाबी हाथों की लकीरों में नहीं
माथें के पसीने में होती है।
परिस्थिरियां चाहे कैसी भी हो,
यदि व्यक्ति मन में ठान ले तो कोई भी मुश्किल नहीं।
महान सपने देखने वालों के,
महान सपने हमेशा पूरे होते हैं..!!
खुद को कमजोर समझना
आपकी सबसे बड़ी भूल हैं।
सुबह की सब ख्वाहिशों को
शाम तक टाला हैं,
ज़िंदगी को हमने कुछ इस तरह
संभाला है.
सुबह की सब ख्वाहिशों को
शाम तक टाला हैं,
ज़िंदगी को हमने कुछ इस तरह
संभाला है.
अपनी तक़दीर ख़ुद लिखना सीखो,
कोई चिठ्टी नही जो दूसरे लोग लिखेंगे..!!
अपनी तक़दीर ख़ुद लिखना सीखो,
कोई चिठ्टी नही जो दूसरे लोग लिखेंगे..!!
अपनी तक़दीर ख़ुद लिखना सीखो,
कोई चिठ्टी नही जो दूसरे लोग लिखेंगे..!!
Discover more from Banner Wishes
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Pingback: 100 ♡ New Year 2022 Wishes Images Status Quotes Shayari in Hindi