Best collection of Dipawali Wishes Status and Diwali DP Images. Free download Diwali DP Images for Whatsapp for Facebook for Instagram. दिवाली डीपी इमेजेस
दिवाली की शुभकामनाए के इस पोस्ट में आपका स्वागत है इस पोस्ट में हमने आपके लिए तैयार किया है दिवाली के स्पेशल डीपी इमेजेस को व्हाट्सएप पर लगाने के लिए और फेसबुक पर प्रोफाइल फोटो लगाने के लिए दिवाली ग्रीटिंग कार्ड आप इन दिवाली इमेजेस को फ्री में डाउनलोड करके अपने दोस्तों रिश्तेदारों या अन्य किसी को शेयर कर सकते हैं.
दिवाली हिंदू धर्म का प्रमुख त्योहारों में से एक है या फिर यह भी कह सकते हैं कि दिवाली हिंदू धर्म का सबसे बड़ा त्यौहार है. त्रेता युग में भगवान श्रीराम ने जब रावण का संहार करके 14 वर्ष बाद अयोध्या लौटे थे तब उनके आने की खुशी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और तब से लेकर आज तक यह पर्व दिवाली के रूप में मनाया जाता है. दिवाली त्योहार हर वर्ष कार्तिक मास के अमावस के दिन होता है. इस दिन सभी अपने घरों में मां लक्ष्मी और गणेश जी की विशेष पूजा और अर्चना करते हैं और मां लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति भी स्थापित करते हैं. सभी अपने घरों व छतों पर दीया मोमबत्ती अथवा लाइटिंग को लगाकर चारों तरफ उजाला करते हैं चारों तरफ रोशनी ही रोशनी होता है हर जगह लोग पटाखे फोड़ते हैं वैसे पटाखे फोड़ना अब पर्यावरण के लिए सही नहीं है पटाखे से निकलने वाले जहरीले धुएँ से पर्यावरण को बहुत नुकसान होता है इसलिए जहां तक हो सके कोई हल्के पटाखे ही फ़ोड़ें जैसे फुलझड़ी चकरी चिट पुटिया छोटे वाले पटाखे इत्यादि.


























Comments on “Happy Diwali DP Images for WhatsApp, Instagram And Facebook”