101+ Indian Army Shayari in Hindi | आर्मी पर शायरी 2024

indian army shayari in hindi

हेलो दोस्त नमस्कार! आपका स्वागत है. इस पोस्ट में हमने तैयार किया है भारतीय सैनिक/आर्मी पर शायरी, Indian Army Shayari in Hindi, और इंडियन आर्मी के सम्मान में हमने एक से बढ़ के एक भौकाली शायरी और स्टेटस को एकट्ठा किया है। हमें ये कहने की जरूरत नहीं है की अगर आपको ये पोस्ट पसंद आए तो आप इसे शेयर करें बल्कि आप को शेयर जरूर करना चाहिए ।

Indian Army ये नाम सुनते हर भारतीय के अंदर देशभक्ति की एक प्रेरणादायक फीलिंग जाग जाती है और अंदर से बहुत गर्व महसूस होने लगता है। कहीं सफर के दौरान जब आर्मी के जवान दिख जाते हैं तो उनकी पर्सनालिटी आस पास सभी का ध्यान आकर्षित करती है और बार बार आर्मी के जवान और उनकी वर्दी को देखने को जी करता है। और अंदर ही अंदर भारतीय सेना में भर्ती होने का एक जुनून जाग जाता है। हर सच्चे भारतीय को इंडियन आर्मी स्टेटस, आर्मी शायरी, और इंडियन आर्मी से जुड़ी हर कहानी पसंद आती है। हमने इस पोस्ट में Indian Army Shayari के लिए शानदार कलेक्शन तैयार किया है।

Table of Contents

Top 100 Indian Army Shayari in Hindi

नीचे दिए गए Indian Army Shayari, Status, Quotes in Hindi को डाउनलोड कर के Facebook, WhatsApp, Instagram Twitter, Sharechat इत्यादि सोशल मीडिया पे जम के शेयर करें। जय हिन्द | जय भारत | वंदे मातरम

Best Indian Army Shayari

"कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं, कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं, हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिन्दुस्तान की शान का हैं", indian army shayari, army attitude shayari

Army Shayari | Shayari for Army Man

कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का हैं.

वतन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं,
मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं..

रिव्वायत सी बन गयी हैं देशभक्ति तो जनाब
बस लोग तारीखों पर फर्ज अदा करते हैं.
जय हिन्द

Heart Touching Indian Army Shayari in Hindi

"देशभक्तों से ही देश की शान है, देशभक्तों से ही देश का मान है, हम उस देश के फूल हैं यारों, जिस देश का नाम हिंदुस्तान है", indian army shayari in hindi

Top Indian Army Shayari In Hindi

देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है
जय हिन्द

हम चैन से सो पाए इसलिए ही वो सो गया,
वो भारतीय फौजी ही था जो आज शहीद हो गया.
जय हिन्द

ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता।

Indian Army Shayari for Love

indian army shayari for love

Shayari on Army Soldiers

कभी ना मिटने वाला ख्वाब हो आप,
सच कहूं फौजी साहब,
बेमिसाल हो आप!

एक सैनिक ने क्या खूब कहा है.
किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ,
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ,
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ,
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ।
जय हिन्द

ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता।

Indian Army Shayari Images | Indian Army Status in Hindi

best indian army shayari in hindi

Fauji Shayari Status in Hindi

फिर किसी जन्म में दुंगा तुझे प्यार
ये जिंदगी वतन के नाम हो गई..!!

जहाँ हम और तुम हिन्दू-मुसलमान के फर्क में लड़ रहे हैं,
कुछ लोग हम दोनों के खातिर सरहद की बर्फ में मर रहे हैं.
नींद उड़ गया यह सोच कर, हमने क्या किया देश के लिए,
आज फिर सरहद पर बहा हैं खून मेरी नींद के लिए.
जय हिन्द

हम फौजी इस देश की धड़कन हैं
हर दिल का हम प्यार माँ की तड़पन हैं
पूरा करने चले हर वचन साथियो
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों

Best Indian Army Status In Hindi For Army Brothers

indian army shayari with attitude status in hindi

Indian Army Attitude Status In Hindi

भारत का वीर जवान हूँ मैं,
ना हिन्दू, ना मुसलमान हूँ मैं,
जख्मो से भरा सीना हैं मगर,
दुश्मन के लिए चट्टान हूँ मैं,
भारत का वीर जवान हूँ मैं

भारतीय सैनिक पाकिस्तानियों से
खुशनसीब हो तुम जो शेरों का शिकार करते हो।
हमे तो रोज कुत्ते मारने पड़ते है।

न सर झुका है कभी, और न झुकायेंगे कभी,
जो अपने दम पे जियें, सच में ज़िन्दगी है वही।

फौजी लव स्टेटस इन हिंदी इंडियन आर्मी शायरी

indian army love shayari in hindi

Fauji Facebook Status in Hindi

“शेर की सवारी और फौजी की यारी
किस्मत वालों को ही मिलती हैं।”

ना कोई दर्द ना कोई आराम
बस जिंदगी हे देश के नाम

फौजी भी कमाल के होते है
अपने छोटे से पर्स में
अपना सारा परिवार छुपा के रखते है
और दिल में पूरा हिंदुस्तान
जय हिन्द

Indian Army Best Status In Hindi

indian army shayari, fauji shayari

Army Attitude Shayari

यह दिन है अभिमान का, है माता के मान का
नहीं जाएगा रक्त व्यर्थ, वीरों के बलिदान का
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

तन की मोहब्बत में
खुद को हम तपाये बैठे हे
मरेंगे अपने वतन के लिए
ये शर्त हम लगाए बैठे हे
” I Love India “

अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा नहीं सकते,
सर कटा सकते है, लेकिन सर नहीं झुका सकते

Indian Army Attitude Royal Shayari Status

women indian army shayari with attitude

Indian Army Girls Status in Hindi

बेटी को चांद जैसा मत बनाओ
कि हर कोई घूर कर देखे,
बेटी को सूरज जैसा बनाओ ताकि 
घूरने से पहले नजरें झुक जाये ।

अपनी मंजिल से भटक जाएंगे तो कैसे जित पाओगे
क़ामयाबी की उम्र में इश्क लड़ाओगे
तो एक फौजी कैसे बन पाओगे। .

मुझे ना तन चाहिए ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहू इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए
जय हिन्द

Best Indian Army Status In Hindi For Army Man

south actor indian army shayari in hindi

Army Shayari in Hindi

जिक्र अगर हीरो का होगा,
तो नाम हिंदुस्तान के वीरों का होगा।

ईश्वर हमारे दुश्मनों पर दया करे,
क्योंकि हम तो करेंगे नहीं। – आपका विश्वासी भारतीय सेना

तेरे खिलाफ़ क्या तूफान, क्या आँधी और क्‍या सूनामी करेंगे!!
आज बाधा बनके जो खड़े हैं, कल तुझे ये सलामी करेंगे।

Indian Army Attitude Status In Hindi

the best indian army shayari with high attitude in hindi

Attitude Army Shayari 2024

जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो:
जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो:
हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन,
मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो।

जिस ज़िंदगी को तुने “फ़िक्र” में जिया,
उस ज़िंदगी को उसने “फक्र” से जिया
अंतर बस इतना था की …..
तू जिया “वेतन” के लिए और
वो जिया “वतन” के लिए ।।
Indian_Army_Jai_Hind

हौसला बारूद रखते हैं वतन के कदमो मे जान मौजूद रखते हैं….
हस्ती तक मिटा दे दुशमन की हम फौजी है फौलादी जिगर रखते हैं।
जयहिंद Indian_Army

Best Female Indian Army Status in Hindi

women indian army shayari in hindi

New Indian Army Status and Shayari in Hindi

खुमार तेरे #इश्क का ऐसा चढ़ा है #वतन की
सुबह का पहला शब्द वंदेमातरम् ही होता है

सिर्फ मर्द नहीं बल्कि औरत भी शान हे देश की
जन्म दिया जिसने एक वीर जवान को
जिसकी जिंदगी अब वतन के नाम हे

वतन हमारा मिसाल है मोहब्बत की ,
तोड़ता है दीवार नफरत की ,
मेरी खुश नसीबी है मिली जिंदगी इस चमन में ,
भुला ना सके कोई इसकी खुशबू सातों जन्मों में.

Beautiful Indian Army Attitude Images

hearth touching indian army shayari in hindi

Army Attitude Shayari in Hindi

दिलदारों सा दिल रख कर ।
वहाँ भी अपनी यारी निभा लेते है,
हँसी ठिठोली की खूब बातें कर
मन के जज़्बात को आसानी से छुपा देते है….

शेर सा जिगर और गजब शौख रखता हु
अपने वतन के खातिर हथेली पर जान रखता हु

जिन्दगी जब तुझको समझा तो फिर मौत क्या चीज हे
ए वतन तू ही बता की तुझसे बड़ी क्या चीज हे

Indian Army Status For GF in Hindi

indian army shayari for love

Indian Army Girlfriends Status in Hindi

“वादें पे वे मेरे ऐतबार नहीं करते,
हम जिक्र-ए-महोब्बत सरेआम नहीं करते,
डरते है हम ड्यूटी के बुलावे से
और वे समझते है हम उनसे प्यार नहीं करते!”

अजब जज्बा हे फौजी होने का
उम्र जीने की हे और शौख मरने का हे

हमारी दिवाली में रोशनी
इसलिए हे क्योकि सरहद पर
अँधेरे में खड़ा हर एक जवान हे

Miss U Fauji Status इंडियन आर्मी स्टेटस 2024

best love shayari for indian army 2024

Indian Army quotes

“पगली तेरी याद तो आती हैं
पर वतन के मोब्बत में दम ज्यादा हैं.”
जय हिन्द

अपना लहू बहाकर वतन की सुरक्षा बढ़ाते है,
इसलिए तो हम भारतीय फौजी कहलाते है।

ये भारतीय फौजी भी कमाल के होते है जनाब,
पर्स में परिवार तो दिल में हिंदुस्तान रखते है।

वतन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं,
मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं..

जो खतरा त लड़ा करे वो खिलाडी होया करै
पर जो गर्दन कटे बाद भी दुश्मन न मारा करै वो फौजी होया करै

Indian Army Status For Whatsapp

न झुकने दिया तिरंगे को न युद्ध कभी ये हारे हैं,
भारत माता तेरे वीरों ने दुश्मन चुन चुन कर मारे हैं..!!

“यदि अपना शौर्य सिद्ध करने से पूर्व मेरी मृत्यु आ जाए तो
ये मेरी कसम है कि मैं मृत्यु को ही मार डालूँगा।”

जहर पिलाकर मजहब का, इन कश्मीरी परवानों को
भय और लालच दिखलाकर तुम भेज रहे नादानों को
खुले प्रशिक्षण, खुले शस्त्र है खुली हुई शैतानी है
सारी दुनिया जान चुकी ये हरकत पाकिस्तानी है

हम तिरंगे को लहरा कर आएंगे,
या फिर तिरंगे में लिपट कर आयंगे। – भारतीय सेना

बॅाडर पे क्या खुब कहा हमारे
एक जवान ने पाकिस्तानी जवान को..
खुशनसीब हो तुम जो शेरों का शिकार करते हो।
हमे तो रोज कुते मारने पडते है।

Proud of Indian Army Status | फौजी लव शायरी इन हिंदी

हर पल हम सच्चे भारतीय बनकर देश के प्रति अपना फर्ज निभायेंगे
जरूरत पड़ी तो लहू का एक-एक कतरा देकर इस धरती का कर्ज चुकायेंगे

अगर तुम हमारे घर में घुसने की कोशिश करोगे,
तो हम तुम्हारे घर में घुस के तुम्हे मारेंगे।

जिस ज़िंदगी को तुने “फ़िक्र” में जिया,
उस ज़िंदगी को उसने “फक्र” से जिया
अंतर बस इतना था की …..
तू जिया “वेतन” के लिए और
वो जिया “वतन” के लिए ।।
Indian_Army_Jai_Hind

अपना घर छोड़ कर, सरहद को अपना ठिकाना बना लिया
जान हथेली पर रखकर, देश की हिफाजत को अपना धर्म बना लिया

जो जीता है.. दूसरों के लिए,
वही एक फौजी कहलाया..!!

इंडियन आर्मी व्हाट्सएप्प स्टेटस इन हिंदी

हौसला #बारूद रखते हैं वतन के कदमो मे #जान मौजूद रखते हैं…. हस्ती तक मिटा दे #दुशमन की हम #फौजी है फौलादी #जिगर रखते हैं। जयहिंद 🇮🇳🙏 #Indian_Army 🚩

मेरे जज्बातों से मेरा कलम इस कदर वाकिफ हो जाता हैं
मैं इश्क भी लिखना चाहूँ तो इन्कलाब लिखा जाता हैं

वो ज़िन्दगी ए के जिसमे देश भक्ति ना हो,
अर वा मौत ए के जो तिरंगे म ना लिपटी हो..!! जय हिन्द

जिनमे अकेले चलने के हौसले होते हैं ।
एक दिन उन्ही के पीछे काफिले होते हैं ।। सेना है तो हम हैं!

Respect Indian Army | Best Indian Army Status In Hindi

मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है
देश के उन वीर जवानों को सलाम

जो खतरा त लड़ा करे वो खिलाडी होया करै,
पर जो गर्दन कटे बाद भी दुश्मन ने मारा करै वो फौजी होया करै..!!

आतंकवादियों को माफ करना ईश्वर का काम है,
लेकिन उनकी ईश्वर से मुलाकात करवाना हमारा काम है।”

जो पूरी रात जागते हो, यो जरूरी कोणी के वो आशिक हो
कुछ देश प मिटन आले फौजी भी होया करै

दूध मांगोगे तो खीर देवांगे,
कश्मीर मांगेंगे तो लाहौर भी खोस लेवांगे..!!

Army Love Attitude Shayari Status | फौजी भाई पर शायरी

आज़ादी की कभी शाम ना होने देंगे ,
शहीदों की कुर्बानी बदनामी ना होने देंगे ,
बच्ची है जो एक बूंद भी लहू की तब तक भारत माँ का आँचल नीलाम ना होने देंगे !

Attitude Army Status in Hindi एटीट्यूड आर्मी स्टेटस
देश के लोगों की खुशियों के लिए जो अपनी ख़ुशी भी त्याग दे
ऐसा दम एक फौजी ही रख सकता है

आसान कोनी फौजी बनना,
दूसरा की खुशियां खातर मरना पड़ा करै..!!

वतन हमारा मिसाल है मोहब्बत की ,
तोड़ता है दीवार नफरत की ,
मेरी खुश नसीबी है मिली जिंदगी इस चमन में ,
भुला ना सके कोई इसकी खुशबू सातों जन्मों में .

बाज़ी लगा देंगे अपनी जान की
जब बात चलेगी हिंदुस्तान की

Royal Fauji Status in Marathi | फौजी स्टेटस

मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है देश के उन वीर जवानों को सलाम..!!

मैं तिरंगा फहराकर वापस आऊंगा या
फिर तिरंगे में लिपटकर आऊंगा,
लेकिन मैं वापस अवश्य आऊंगा।”

वो ज़िन्दगी ए के जिसमे देश भक्ति ना हो
अर वा मौत ए के जो तिरंगे म ना लिपटी हो..!! जय हिन्द

सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा हैं,
वो धरती माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा हैं..!!

करता है तू छिपकर का हमला
ये तो कायरता की निशानी है
क्या भारत इसका जबाब न देगा
ये समझना तेरी अब नादानी है

Indian Army Best Status In Hindi

जो खतरा त लड़ा करे वो खिलाडी होया करै
पर जो गर्दन कटे बाद भी दुश्मन ने मारा करै वो फौजी होया करै

सीमा नहीं बना करतीं हैं काग़ज़ खींची लकीरों से,
ये घटती-बढ़ती रहती हैं वीरों की शमशीरों से..!!

अब तक जिसका खून न खौला,
वो खून नहीं वो पानी है जो देश के काम ना आये ,
वो बेकार जवानी है बोलो भारत माता की जय
सारे जहाँ से अच्छा , हिन्दुस्तान हमारा .
हम बुलबुले है इसकी , ये गुलिस्ताँ हमारा.

जिसकी वजह त सारा देश चैन की साँस सोया करै
वो फौजी होया करै

हमारी दिवाली में रोशनी इसलिए हैं,
क्योंकि सरहद पर अँधेरे में कोई खड़ा हैं..!!

Indian Army Shayari for Attitude

इश्क तो करता है हर कोई, महबूब पर मरता है हर कोई,
कभी वतन को महबूब बना कर देखो, तुझ पर मरेगा हर कोई..!!

वतन हमारा ऐसा कोई छोड़ ना पाये ,
रिश्ता हमारा कोई तोड़ ना पाये ,
दिल एक है हमारा और एक जान है ,
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है .

मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है देश के उन वीर जवानों को सलाम

जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो,
जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो,
हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन,
मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो..!!

New आर्मी शायरी 2024 Indian Army Shayari In Hindi

चलो फिर से खुद को जगाते हैं ,
अनुशासन का डंडा फिर से घुमाते हैं ,
सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से ,
ऐसे शहीदों को हम सब सिर झुकाते हैं .
दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है .
सिर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं .

उड़ोगे हमारी नींदे अगर
तो हम चैनो सुकून भी छीन लेंगे
अभी तो सिर्फ आग बरसी है आसमां से
दोबारा आँख दिखाए तो जमीन भी छीन लेंगे

जहाँ हम और तुम हिन्दू-मुसलमान के फर्क में लड़ रहे हैं,
कुछ लोग हम दोनों के खातिर सरहद की बर्फ में मर रहे हैं..!!

चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के DIL में थी वो ज्वाला याद करले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुची थी किनारे पे,
देशभक्तों के KHOON की वो धरा याद कर लें.
Bharat Mata Ki Jai

कश्मीर में सर्दी नहीं होती,
मुंबई में गर्मी में नहीं होती,
हम भी घर जाके हर त्यौहार मनाते,
अगर हमारे जिस्म में यह वर्दी नहीं होती..!!

फौजी शायरी फोटो | Royal Fauji Status

आओ देश का सम्मान करें ,
शहीदों की शहादत याद करें ,
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान हम हिंदुस्थानी अपने हाथ धरें .
आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करे !

फौजी हूँ पागल
पल भर में ही तुझे अपना बना लूँगा
तुझे खबर भी ना होगी
तुझे तुझसे ही चुरा लूँगा

ऊन दो आँखों के आगे समंदर भी हारा होगा।
जब मेंहदी वाली हाथो ने मंगलसूत्र उतारा होगा..!!

पाकिस्तानियो के लिए दो लाइनें…
गीले चावल में थोड़ी शक्कर क्या गिरी, वो भिखारी खीर समझ बैठे।
चंद कुत्तों ने पाकिस्तान जिन्दाबाद क्या बोला, वो कश्मीर को अपनी जागीर समझ बैठे।

जमीन पर हमसे कोई युद्ध नहीं कर सकता
पानी में हमारे कोई दुश्मन तैर नहीं सकता
गगन शक्ति इस काबिल है हमारी
हिंदुस्तान के आसमान की ओर कोई आँख उठा के देख नहीं सकता

Indian Army Quotes Lines

खुमार तेरे इश्क का ऐसा चढ़ा है
वतन की सुबह का पहला शब्द वंदेमातरम् ही होता है..!!

हमारा झण्डा इसलिए नहीं फहराता कि हवा चल रही होती है,
ये हर उस जवान की आखिरी साँस से फहराता है
जो इसकी रक्षा में अपने प्राणों का उत्सर्ग कर देता है।

कल रात बड़ी शिद्धत से दुश्मनों की तबाही मांगी थी
मगर बाद में पता चला वो तारा एयर फ़ोर्स के लड़ाकू विमान की लाइट थी

जब भर्ती हुआ फौज मे उसी दिन दो कफ़न खरीद लिये थे,
एक खुशियों को ओढ़कर दूसरा घरवालो को दे आये थे..!!

Army Facebook Shayari Status

आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे,
जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे.
क्योंकि भारत हमारा देश है,
अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे |

शेर सा जिगर और गजब के शौक रखता हूँ
अपने देश के खातिर हथेली पर जान रखता हूँ

कौन कहता है पहली नजर में इश्क नहीं होता,
वतन से किया था आज तक वफा निभा रहा रहा हूं..!!

ना जियो घर्म के नाम पर,
ना मरों धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियों वतन के नाम ||

Indian Army Shayari with Motivational

दुश्मन को गोली के निशाने पे लिए बैठा हूँ
मेरी ज़िन्दगी को मैं मौत के मुहाने पे लिए बैठा हूँ
दफन कर दूंगा हर कोशिश मैं दुश्मन-ऐ-हिन्द की
मेरे देश की दुआओं का मैं तूफ़ान लिए बैठा हूँ

फौजी की मौत पर परिवार को दुख कम और गर्व ज्यादा होता है,
ऐसे सपूतों को जन्म देकर मां का कोख भी धन्य हो जाता है..!!

मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिये

इंडियन आर्मी स्टेटस इमेज

हर रोज जान देनी पडती हैं सीमा पर पहरेदारो को
तब भी घर मे बैठे बैठे डर लगता है। कुछ गद्दारो को

खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते हैं,
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूं उन्हें सलाम ऐ वतन पर मिटने वालों,
तुम्हारी हर सांस में तिरंगे का नसीब बसता है..!!

आओ देश का सम्मान करें शहीदों की शहादत याद करें
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान
हिंदुस्तानी अपने हाथ धरें
आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करें

ना जुबान से, ना निगाहों से, न दिमाग से, न रंगों से, ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से,
आपको इंडियन आर्मी डे मुबारक, डायरेक्ट दिल से..!!

New Army Commando Shayari

दूध और खीर की बात करते हो
हम तुम्हे कुछ भी नहीं देंगे
कश्मीर की तरफ नज़र भी उठाई
तो लाहौर भी छीन लेंगे

न झुकने दिया तिरंगे को न युद्ध कभी ये हारे हैं,
भारत माता तेरे वीरों ने #दुश्मन चुन चुन कर मारे हैं..!!

मैं भारत बरस का हरदम सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हुँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ.

सिर्फ मर्द ही क्यों औरत भी देश की शान है
जन्म दिया उसने एक वीर जवान को
जिसकी जिंदगी अब देश के नाम है

आओ तिरंगे का सम्मान करे,
शहीदों की शहादत याद करे.

Indian Army Status Attitude 2024

खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते हैं,
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूं उन्हें सलाम ऐ वतन पर मिटने वालों,
तुम्हारी हर सांस में तिरंगे का नसीब बसता है…!!

देख फौजन तुझे हर ख़ुशी मिलेगी जो तू मुझसे कहेगी
लेकिन इतना याद रखना मेरी पहली मोहब्बत मेरी माँ ही रहेगी

वो जिंदगी ही क्या जिसमें देशभक्ति ना हो.!!
और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो..!!

कश्मीर में सर्दी नहीं होती,
मुंबई में गर्मी में नहीं होती,
हम भी घर जाके हर त्यौहार मनाते,
अगर हमारे जिस्म में यह वर्दी नहीं होती..

Indian Army Motivational Shayari in Hindi

किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ,
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ,
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ

सच्चे सेनिक अपनी आखिरी साँस तक लड़ते हैं,
इसलिए नही कि वे अपने सामने वालों से नफरत करते हैं,
बल्कि इसलिए क्योकि वे अपने पीछे खड़े लोगों से प्यार करते हैं..!!

फौजी की मौत पर परिवार को दुख कम,
और गर्व ज्यादा होता है,
ऐसे सपूतों को जन्म देकर,
मां का कोख भी धन्य हो जाता है…

हमारा झण्डा इसलिए नहीं फहराता कि हवा चल रही होती है,
ये हर उस जवान की आखिरी साँस से फहराता है,
जो इसकी रक्षा में अपने प्राणों का उत्सर्ग कर देता है..!!

Indian Army Shayari For WhatsApp 2024

जो अब तक ना खौला,
वो खून नहीं पानी है,
जो देश के काम ना आए,
वह बेकार जवानी है!!

काँप उठा वो विशाल पर्वत जब फौजी ने लगाई दहाड़..!!

फौजी भी कमाल के होते हैं,
जेब के छोटे बटुए में परिवार और दिल मे सारा हिंदुस्तान रखते हैं..!!

तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी,
वतन परस्ती है वफा-ए-जिंदगी,
देश के लिए मर मिटना कबूल है हमें,
अखंड भारत के स्वप्न का जुनून है हमें!

ज़िन्दगी जब तुझको समझा, मौत फिर क्या चीज़ है
ऐ वतन तू हीं बता, तुझसे बड़ी क्या चीज है

जब भर्ती हुआ फौज मे उसी दिन दो कफ़न खरीद लिये थे,
एक खुशियों को ओढ़कर दूसरा घरवालो को दे आये थे..!!

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने इंडियन आर्मी शायरी (Indian Army Shayari) पर एक शानदार कलेक्शन दिया है और व्यक्त किया है कि यह शायरी आर्मी के वीर सिपाहियों के साहस और समर्पण का सम्मान करने का एक माध्यम है। यह शायरी भारतीय सेना के महानता को याद दिलाने के रूप में सेना के सदस्यों के लिए हमारे संवाद में गर्मी और समर्पण भाव को जगाने का भी एक अच्छा तरीका है। इसमें हिन्दी शायरी का सुंदर संग्रह है, जो हमारी आर्मी के वीर सिपाहियों के प्रति हमारे आदर और सम्मान को प्रकट करता है।

इन्हे भी देखें

100+ Best Ishq Shayari in Hindi | इश्क़ शायरी

10 Best Motivational Shayari

50+ Best Bhagwa Status in Hindi

Follow on Pinterest


Discover more from Banner Wishes

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Banner Wishes

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top