Dharmik Gyan ki Baatein in Hindi Status। जिन्दगी की सच्ची बातें

Dharmik Gyan ki Baatain in Hindi status Quotes and Shayari Thumb
gyan ki baatein status

अगर आप वक्त की कदर करना सीख गये
तो समझ लेना अपने जीवन की आधी मुश्किलों को आपने समाप्त कर लिया।

Whatsapp button for message share
anmol gyan ki baatein

विश्वास और चिंतन आपको हर मन चाही चीज दिला सकता  है

Whatsapp button for message share
dharmik gyan ki baatein

मनुष्य का अशांत मन तभी शांत होगा जब लालची इच्छाओं का भोझ उनके मन से उतरेगा।

Whatsapp button for message share
anmol vachan gyan ki baatein

सर्वज्ञानी वहीं है जो गंदगी का ढेर, पत्थर, और सोना सभी एक समान मानता हो

Whatsapp button for message share
motivational ki achi baatein in hindi

धैर्य एक कठिन परीक्षा है और इस परीक्षा को पास करने वाला ही सफलता प्राप्त कर सकता है।

Whatsapp button for message share
suvichar gyan ki bate

जैसे गुस्सा हमारी अक्ल को खा जाता है, वैसे ही अहंकार हमारे मन को खा जाता है, इसी प्रकार प्रायश्चित हमारे पाप को खा जाता है, लालच हमारे ईमान को खा जाता है, उसी प्रकार चिंता हमारी आयु को खा जाती है और रिश्वत इंसान को खा जाती है।

Whatsapp button for message share
gyan ki baatein in hindi

एक बुद्धिमान  व्यक्ति की पहचान ये है की उसमे कोई अहंकार या अभिमान ना हो।

Whatsapp button for message share
heart touching gyan ki baatein status

उम्मीद रखने वाले इंसान लाख बार हारने के बाद भी नही हारते है।

Whatsapp button for message share
zindagi ki sachi baatein

ये ध्यान रखना की क्रोध आने पर भी खुद को शांत रखने वाला व्यक्ति हमेशा के महापुरुष कहलाता है।

Whatsapp button for message share
sanskar gyan ki baatein

” जीवन का अगर हर दाव जितना है तो बल से ज्यादा बुद्धि का उपयोग करें क्योकि “बल लड़ना सिखाता है और बुद्धि जितना “

Whatsapp button for message share
gyan ki baatein in english

अगर आपको भरोसा ईश्वर पर है तो जो लिखा है तकदीर में वहीं पाओगे,
लेकिन अगर भरोसा खुद पर है तो वही मिलेगा जो आप चाहोगे।

Whatsapp button for message share
suvichar gyan ki baat

ये बात एक दम सत्य है की सब का साथ आपको ऊँचाइयों तक ले जाता है।

Whatsapp button for message share
gyan ki baatein status in hindi

क्योंकि महान वैज्ञानिक एडीसन सफल होने से पहले 10000 बार असफल हुए थे।

Whatsapp button for message share
zindagi ki achi baatein in hindi

निंदा आकाश की ओर फेंके गए उस पत्थर के समान है,
जो लौटकर उसी पर गिरता है जिसने उसे फेंका था।

Whatsapp button for message share
acchi acchi gyan ki baatein

आज जो भी आपके पास है अगर उसमे आप खुश है तो समझ लीजिये आपसे बड़ा सुखी इंसान इस दुनिया में कोई नहीं

Whatsapp button for message share

विश्वास और चिंतन आपको हर मन चाही चीज दिला सकता है

जीवन का अगर हर दाव जितना है तो बल से ज्यादा बुद्धि का उपयोग करें
क्योकि “बल लड़ना सिखाता है और बुद्धि जितना “

आपकी बुराई वो ही लोग करते है जो आपकी बराबरी नही कर सकते है।

दूसरों पर अगर विजय पाना है तो सबसे पहले खुद से जितना होगा।

समस्याएँ आना संकेत है की तू सही मार्ग पर चल रहा है।
क्यूंकि कठिनाइयां हमें मजबूत और ताकतवर बनाती है।

आपकी दिन भर की परेशानियां तभी खत्म होगी
जब आपका मन और दिमाग शांत और स्थिर रहेगा।

खुशी के लिए काम करोगे तो खुशी नही मिलेगी,
लेकिन खुश होकर काम करोगे तो खुशी और कामयाबी दोनों ही मिलेगी।

ये सोच होती है हम लोगों की,
की एक अकेला क्या कर सकता है,
पर देखो उस सूर्य को जो अकेला ही चमकता है।

दुःख तब तक आपको सतायेंगे जब तक आप दूसरों को रुलायेंगे।

खुश रहने का सबसे बड़ा मंत्र यह है कि आपको उम्मीद अपने आप से करनी चाहिए,
किसी ओर से नही।

कपटी पुरुष की मित्रता सर्प का विष पीने समान है।

आज आपकी इस बड़ी पहचान का श्रेय आपके माता-पिता का है

यह सच बात है कि किसी दूसरे की सहायता करने का वक्त किसी के पास नही है, लेकिन दूसरों के काम में अडंगे डालने का वक्त सभी के पास होता है।

हमको कभी किसी की बुराई नही करनी चाहिए, क्योंकि बुराई आप में भी है
और जुबान दूसरों के पास भी है।

छोड़ दो किस्मत की लकीरों पर यकीन करना क्योंकि जब लोग बदल सकते है
तो किस्मत क्या चीज है।

आप का हर पाप आपकी आयु को घटता है और हर पुण्य आपकी आयु को दुगनी करता है।

क्रोध और आंधी दोनो एक समान ही होते है, क्योंकि दोनों के शांत होने के बाद ही पता चलता है कि नुकसान कितना हुआ है।

छोटा-बड़ा, अपना-पराया, मेरा-तेरा ,वाले भाव मन से मिटा दो फिर देखो सब तुम्हारा है और तुम सबके हो

तुम्हें कोई पढ़ा नहीं सकता, कोई आध्यात्मिक नहीं बना सकता। तुमको सब कुछ खुद अंदर से सीखना हैं। आत्मा से अच्छा कोई शिक्षक नही हैं।

जन्म के बाद मृत्यु उतनी ही निश्चित है जितनी की मृत्यु के बाद फिर जन्म इसलिये जो अनिवार्य है उस पर शोक नहीं करना चाहिए। भगवत गीता

अगर आप अपने आने वाले कल को सुधारना चाहते है तो आपको अपने बीते हुए कल से शिक्षा लेनी चाहिए।

जीवन की नौका को अगर हौसले और संघर्ष की पतवार से दौड़ाया जाये, तो कोई भी सुनामी आपके जीवन रूपी नौका की रफ्तार को नहीं रोक सकती।

इस दुनिया में लोगों को सब कुछ मिल जाता है, लेकिन लोगों को अपनी गलती नही मिलती है।

अगर आप चाहते हो की आज जैसी कठिन परस्थितियां आपके सामने है वो कल ना हों तो वक्त रहते वक्त की क़दर करना सीख लो मुझे पूरा विश्वाश है की कल आपका बेहतर होगा।

सेवा तो सभी लोगों की करनी चाहिए, लेकिन आशा किसी से भी नही रखनी चाहिए, क्योंकि सेवा का कोई वास्तविक मूल्य नही होता है।

बुराई का एक छोटासा कीड़ा आपके पुरे अच्छे कर्म रूपी फल को खराब कर देता क्यूंकि इंसान अच्छाई की बजाय लोगों की बुराईंयों का अधिक याद रखते है।

परिवर्तन से घबराना और संघर्ष से डरना इंसान की सबसे बड़ी कायरता होती है।

अजीब है ना वक्त पर मौका नहीं मिलता और मौके मिलने तक वक्त गुजर जाता है

आपकी दिन भर की परेशानियां तभी खत्म होगी जब आपका मन और दिमाग शांत और स्थिर रहेगा।

हमारा गुस्सा वो हवा है जो हमारी बुद्धि के दीपक को बुझा देता है।

दूसरे लोगों की इज्जत केवल इज्जतदार लोग ही करते है, क्योंकि जिसके पास कोई इज्जत नही वो लोग दूसरों को क्या इज्जत देंगे।

आपको अपना व्यवहार दूसरों के साथ इस तरह रखना चाहिए कि अगर कोई तुम्हारे बारे में बुरा भी कहे तो कोई भी उस पर विश्वास ना करें।


Discover more from Banner Wishes

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Scroll to Top

Discover more from Banner Wishes

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading