Namaskar.! Happy Holi to You. Happy Holi Images in Hindi best collection. In this acticle we’re providing to the best collection of Holi wishes banner and colorful holi status for WhatsApp. Holi wishes banner and colorful holi status for Facebook. Holi 2021 wishes in Hindi. Happy holi for Friends in Hindi. Holi Images for Friends in Hindi. Holi Wishes for Wife and holi Wishes for Husband. Holi Wishes for Sister and Holi Wishes for Brother. Holi wishes for Mom and Holi Wishes for Dad. So Friends you can Download your favorite image and share with each others. Dhanyawad.!
Holi Wishes Images In Hindi


तेरे अंग अंग में रंग लगा दें,
आजा गोरी होली मना ले,
फिर होली जल्दी न आएगी,
बाद में फिर तू पछताएगी।

धीरे-धीरे ही सही पर लिखी
जा रही है अपनी इश्क इश्क की डायरी,
रंगों के त्यौहार पर तुम्हें
मेरी तरफ से यह खास होली शायरी।
Happy Holi to You My Love!

BEST 100+ Holi Status in Hindi | Holi Wishes, Quotes SMS in Hindi 2021


नाईट शूट तू पहन के आजा,
घर वालों को बोल के आजा,
इस होली पे करले मस्ती,
होली खेल रही है बस्ती।

सदा मीठी रहे तुम्हारी बोली
खुशियों से भरे तुम्हारी झोली,
मेरी तरफ से मुबारक हो
होली तुम्हें, हैप्पी होली।

Romantic Holi Shayari For Girlfriend And Boyfriend


ऐ खुदा आज कुछ तो रहम करदे,
मेरे दोस्त आज नहीं रह पाएंगे,
लगवा दे इन्हें किसी लड़की के हाथो रंग,
कमीने पूरे साल नहीं नहायेंगे।

हमेशा खुश रहो तुम, जीवन में
ना हो किसी बात का मलाल,
आ जाओ प्यारे प्यारे
लगाते हैं होली पर गुलाल।
happy holi my girlfriend!

Holi Love Message for Girlfriend in Hindi


इस बार होली ऐसी मनाऊँगा,
खुद को करके काला पीला,
तेरी गली पहुँच जाऊँगा…
तू सोचती रह जाएगी,
और तेरे बाप के सामने तुझे रंग लगा जाऊँगा…

हंसती-खिलती रहो तुम
बरसाओ तुम ढेर सारा प्यार,
चेहरे पर हो तुम्हारे फूलों की बौछार,
मुबारक हो तुम्हें होली का त्यौहार।

Happy Holi 2021 Shayari for GF in Hindi


देते हैं आपको हम दिल से ये दुआयें,
होली के रंग आपके जीवन में भर जाएँ,
आपके सभी सपने चुटकी में पूरे हों,
आप के जीवन दुःख कभी न आयें।
रंगों के त्यौहार होली की हार्दिक शुभकामनाएं

तू है दुनिया की सबसे खूबसूरत नारी
होली पर हो तुम पर रंगों की पिचकारी,
बधाई हो तुम्हें रंगों के पर्व की
तुम हो सबसे प्यारी, सबसे न्यारी।
Happy Holi My Jaan

Holi Wishes for Girlfriend


मोहब्ब्बत के रंग तुम पर बरसा देंगे आज,
अपने प्यार की बौछार से तुम्हे भीगा देंगे
आज तुम पे बस निशान हमारे ही दिखेंगे
कुछ इस तरह रंग तुम्हे लगा देंगे आज.
Happy Holi Meri Jaan

हर पल खुश रहो तुम
हर ख्वाहिश हो तुम्हारी पूरी,
रंगो के पर्व की तरह
हर दिन रंगीन दुनिया पूरी।



सुना हैं होली आ रही हैं,
गोपियों हमसे जरा संभल के रहना,
क्युकी हम गालों पे रंग लगाकर
दिल का रंग चुरा लेते हैं |

मैं हूँ बड़ा खुशकिस्मत
तू बड़ी है मस्तमौली,
भरूं तुम्हारी खुशियों की झोली
खेलूं तेरे संग होली।

Holi Status for Girlfriend in Hindi


बदरी छाई है फागुन की,
फिर हुड़दंग मचाएंगे एक रंग में सबको
रंगकर फिर से होली मनाएंगे…
Happy Holi

चमक रही हो तुम
चेहरा मार रहा शाइन,
मन नहीं है होली खेलने का
अभी तो मनाया है वैलेंटाइन।



दिलो को मिलाने का मौसम है,
दूरीयाँ मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है,
रँगों में डूब जाने का मौसम है।
HAPPY HOLI

तुम्हारे संग होली क्या मनाऊं,
तुम तो हो मेरी दिवाली,
तभी कहूंगा तुम्हें हैप्पी होली
जब बनोगी मेरी घरवाली।
happy holi 2021 my gf!



दिल ने एक बार और हमारा कहना माना है..
इस होली पर फिर हमें उन्हें रंगने जाना है

Best Holi Quotes for Girlfriend in Hindi
भरी है रंगो से यह दुनिया
बड़ा रंगीला त्यौहार है होली,
भुला के गिले शिकवे आओ
मनाएं खुशियों का त्यौहार होली।

होली के रंग खूब बिखरेंगे
तुम्हारे संग हम भी भीगेंगे,
होली में इस बार अनेकों खुशियां होगी
क्योंकि मेरे पीया मेरे गले लगेंगे।
Wish You Happy Holi 2021

रंगो की बहार हो
आपस में ढेर सारा प्यार हो,
होली के दिन दिल
तुमसे मिलने को बेकरार हो।
होली मुबारक हो

भरी है रंगो से यह दुनिया
बड़ा रंगीला त्यौहार है होली,
भुला के गिले शिकवे आओ
मनाएं खुशियों का त्यौहार होली।

दिल से आ रही मेरे आवाज
चाँद निकला धरती पर आज,
प्रणाम है प्रिय तुम्हें, खेलते है
होली, जल्दी पूर्ण करो अपने काज।
Happy Holi My GF

Discover more from Banner Wishes
Subscribe to get the latest posts sent to your email.