100+ Best Happy Holi Shayari, Quotes, Status in Hindi 2023 | Holi DP Images

Happy Holi Wishes in Hindi 2021 Holi Images in Hindi Holi Status Holi Shayari

Last Updated on February 23, 2023 by Admin

Best collection of happy Holi shayari in hindi for your friends and family. Holi DP images for whatsapp, instagram and facebook. होली की शुभकामनाएं संदेश 2023.

Happy Holi DP Images 2023

Happy Holi shayari for friends in hindi

Holi Shayari in Hindi for Family

happy holi shayari and quotes in hindi for family, bannerwishes.com

होली की शायरी व् कोट्स 2023

holi shayari with colors (pichakari, gulal) in hindi for friends and family

Happy Holi Wishes for Parents (Mom & Dad)

Happy Holi Wishes For Mother

माँ यह होली आपके जीवन को
खुशियों और उल्लास से भर दे।
भगवान आपके स्वास्थ्य और शांति के
साथ आप पर अपना आशीर्वाद बरसाएं।
हैप्पी होली माँ।

मम्मी के पास जाता हूँ
तो सांसें भीग जाती है,
मोहब्बत इतनी मिलती है
कि आंखें भीग जाती है।
Happy Holi to My Mother

आप हमेशा मेरी होली को आपके द्वारा
तैयार व्यंजनों के साथ बनाते हैं।
मेरी प्यारी माँ को होली की शुभकामनाएँ।

ऊपर जिसका अंत नहीं,
उसे आसमां कहते हैं,
जिसके प्यार का कभी अंत नहीं,
उसे मां कहते हैं.
Love You Mom & Happy Holi

यह होली आपके जीवन को उन
सभी रंगों से भर दे जो आपके लिए
खुशी और आनंद लाएं।
हैप्पी होली मॉम।

मां के आँचल की
नहीं हो सकती किसी से तुलना,
भगवान से भी बढ़कर है वो
कभी नहीं है उसे भूलना
Wish You Happy Holi Mom!

प्रिय माँ, रंग के त्योहार को अपने
जीवन को नई आशा और शक्ति के साथ रंग दें।
आपको एक शानदार, रंगीन हैप्पी होली की शुभकामनाएं।

डियर मॉम, आपने हर होली को स्वादिष्ट
गुंजिया और मिठाइयों से खास बना दिया है।
आपने मेरे जीवन को आनंद के
सुंदर रंगों से चित्रित किया है।
आपको एक सुंदर हैप्पी होली की बधाई

Happy Holi Wishes For Father

चाहे दुनिया कर रही है आप धापा
पर मेरे लिए सबसे आगे खड़े है मेरे पापा।
होली की ढेर सारी शुभकामनाएं

हर दिन खुश रखूं तुम्हें और
कभी न हो आपको किसी का मलाल,
आया पर्व होली का
लगाऊंगा आपके गालों पर गुलाल

रखा मुझे छाया में पर
खुद जलते रहे धूप में,
देखा मैंने एक ऐसा फरिश्ता
अपने पिता के रूप में।
Happy Holi 2023 Papa

हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,
खुशियों से भर जाये आपकी झोली,
आप सबको मेरी तरफ से
हैप्पी होली…

सपने खुशियों के हम देखते है लेकिन
उसे पूरा करने का जिम्मा पापा उठाते है।
होली मुबारक हो आपको पापा!

नाचे, गाये हर कोई
हर तरफ हो उत्साह और उमंग,
हो चारों तरफ खुशियां और
चढ़े सब पर होली का रंग।
Wish You Happy Holi My Dad

पूनम का चाँद रंगों की डोली,
चाँद से उस की चांदनी बोली,
खुशियों से भर दे सबकी झोली,
मुबारक हो आप सब को खुशियों से भरी “होली”
हैप्पी होली!

ये रंगो का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियाँ लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग,
सबसे पहले भिजवाया है…
**हैप्पी होली 2023**

होली के दिन की मुलाकात याद रहेगी
रंगों कि ये बरसात याद रहेगी
आपको मिले रंगीन दुनिया हमेशा
ये मेरी दिल की दुआ रहेगी
होली कि शुभकामनाएँ!

 तुम भी झूमे मस्ती में,
हम भी झूमे मस्ती में,
शोर हुआ सारी बस्ती में,
झूमे सब होली की मस्ती में…
** हैप्पी होली **

पूर्णिमा का चाँद, रंगो की डोली,
चाँद से उसकी, चांदनी बोली,
खुशियों से भरे, आपकी झोली,
मुबारक हो आपको, रंग-बिरंगी होली !!

सभी रंगों का रास है होली,
मन का उल्लास है होली,
जीवन में खुशियाँ भर देती है,
बस इसीलिए ख़ास है होली

देते हैं आपको हम दिल से ये दुआयें,
होली के रंग आपके जीवन में भर जाएँ,
आपके सभी सपने चुटकी में पूरे हों,
आप के जीवन दुःख कभी न आयें।
रंगों के त्यौहार होली की हार्दिक शुभकामनाएं.

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों से आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये रंगों का त्यौहार,
हमने ये दिल से पैगाम भेजा है।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं.

Happy Holi Wishes for Friends in Hindi

आओ दोस्तों हम सभी मिलकर
फाल्गुन के गीत गाएं,
मेरी तरफ से सभी यार दोस्तों को
रंगो के त्यौहार की हार्दिक शुभकामनाएं।

रंग चढ़ा है दोस्ती का
आई है होली,
करेंगे ढेर सारी मस्ती
दोस्त भरेंगे खुशियों की झोली।

दोस्त मेरे बड़े अच्छे हैं
प्यार से भरी है रंगों की पिचकारी,
देख कर मेरी दोस्ती
दुआ दे रही दुनिया सारी।

पिचकारी की धार
रंग गुलाल की बौछार,
दोस्तों का है प्यार
मुबारक हो होली का त्यौहार।

Holi Quotes for Friends in Hindi

नहीं समझ पाएंगे लोग कि दोस्ती में
दोस्त दोस्त का खुदा होता है,
यह महसूस तब होता है
जब वो दोस्त जुदा होता है।
Happy Holi to You My Friend

दिल मेरा दोस्तों के संग
उड़ने वाला परिंदा है
क्योंकि दोस्तों के होने से ही
तेरा भाई जिंदा है।
Happy Holi 2023

यारों के बिना
अधूरी है जीवन की डायरी,
मेरे प्यारे दोस्तों के लिए
होली मुबारक शायरी।

मैं जिंदा हूं क्योंकि
मेरे दोस्तों की जिंदादिली है,
खेलो कूदो नाचो क्योंकि
बुरा ना मानो होली है।

जो हर पल चलती रहे
वो जिंदगी कहलाती है,
जो किसी का साथ ना छोड़े
वो दोस्ती कहलाती है।
Wish you happy to Friends

Holi Status for Friends in Hindi

निकल पड़ो गलियों में बना कर टोली,
भिगो दो तुम आज हर लड़की की चोली,
हंस दे अगर वो तो उसे बाहों में भर लो
नहीं तो निकल लो वहां से कहकर
हैप्पी होली।

फेसबुक और व्हाट्सएप पर
दोस्ती का स्टेटस लगाया है
क्योंकि रंगों का त्यौहार
होली आया है।

इस होली दोस्तों के
गालों पर गुलाल लगाना है,
इसके लिए दो ढाई क्विटंल
गुलाल लाना है।

होली का पर्व हमें बुराई पर
अच्छाई की जीत का संदेश देता है
तो आप भी इस होली संकल्प लें कि अपने
जीवन में सिर्फ अच्छे दोस्त रखेंगे।

मौसम बड़ा सुहावना है
बज रहा होली का गाना है,
दोस्तों के संग रहकर
जीवन में नई ऊंचाइयों को पाना है।

happy holi status and quotes in hindi images 2021
Holi Wishes Images With Status In Hindi 2021

Leave a Reply