मकर संक्रान्ति भारत का प्रमुख पर्व है। सनातन धर्म मे मकर संक्रांति का बहुत ही बड़ा महत्व है। मकर संक्रांति पूरे भारत और नेपाल में मनाया जाता है। पौष मास में जब सूर्य अपने पुत्र शनि की राशि मकर पर आता है तभी इस पर्व को मनाया जाता है। वर्तमान शताब्दी में यह त्योहार जनवरी माह के चौदहवें या पन्द्रहवें दिन ही पड़ता है, इस दिन सूर्य धनु राशि को छोड़ मकर राशि में प्रवेश करता है।
तमिलनाडु में इसे पोंगल नामक उत्सव के रूप में मनाते हैं उत्तर प्रदेश में खिचड़ी जबकि कर्नाटक, केरल तथा आंध्र प्रदेश में इसे केवल संक्रांति ही कहते हैं। मकर संक्रान्ति पर्व को कहीं-कहीं उत्तरायणी भी कहते हैं,
इन्हे भी देखें
इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आये हैं मकर संक्रांति की शुभकामनाएं सन्देश का शानदार कलेक्शन। मकर संक्रांति के दिन अपने दोस्तों भाई बहन माँ पापा सब को मकर संक्रांति की प्रेरणा से भरा हुआ शुभ कामनाओं का सन्देश और मकर संक्रांति की बधाई सन्देश भेजने लिए अपने पसंद से किसी भी Makar Sankranti Hindi Status Image को डाउनलोड करके अपने दोस्तों रिश्तेदारों और परिवारजनों को जरूर विश करें। अगर आपको ये Makar Sankranti Wishes Images in Hindi वाला पोस्ट पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें।


तं सूर्यं प्रणमाम्यहं 



सपनों को लेकर मन में,
उड़ायेंगे पतंग आसमान में |
ऐसी भरेगी उड़ान मेरी पतंग,
जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग |
मकर संक्रांति की ढेर सारी शुभकामनाएं
100+ Motivational Quotes in Hindi

मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
ज़िन्दगी में आये खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो संक्रांति का त्यौहार


काट ना सके कभी कोई पतंग आप की,
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की,
छु लो आप जिंदगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की


काट ना सके कभी कोई पतंग आप की,
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की,
छु लो आप जिंदगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की

चिक्की की खुशबू, लड्डू की बहार,
उत्तरायण का त्योहार आने को तैयार,
थोड़ी सी मस्ती, थोड़ा सा प्यार
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्योहार

पतंगों का नशा, मांझे की धार,
सर्दी की मार, दिल है बेक़रार,
मुबारक हो आपको पतंगों का त्यौहार


दिल में है छायी मस्ती, मन में भरी है उमंग
उड़ती हैं पतंगें रंग बिरंगी,
आसमान में छाया मकर संक्रांति का रंग

खुले आसमा में जमी से बात न करो,
ज़ी लो ज़िंदगी ख़ुशी की आस न करो
हर त्यौहार में कम से कम हमे न भुला करो,
फ़ोन से न सही मैसेज से ही संक्राति विश किया करो


इस संक्रांति में हमें, काम, क्रोध, लोभ, मोह
एवं अहंकार जैसे पतंगों को भी काटने चाहिए…


तुम क्या जानो ग़म क्या होता है, बाबु…
तूमने तो हमेशा चावल से ही फटे पतंग को चिपकाया है…
Best Makar Sankranti Wishes for Friends and Family| in Hindi
Discover more from Banner Wishes
Subscribe to get the latest posts sent to your email.