प्रेम और भावनाओं की दुनिया में डूबने के लिए हमारे नवीनतम ब्लॉग पोस्ट Love Shayari in Hindi का आनंद लें। हिंदी भाषा की रिच और सुरीली भाषा में अभिव्यक्ति की सुंदरता में खो जाएं। हमारे ब्लॉग में उन सुन्दर पंक्तियों को खोजें जो भावनाओं की गहराई को छूने में समर्थ हैं, और जो उपहारभूत प्रेम की जड़ों को मनाती हैं। चाहे आप शायरी के शौकीन हों या किसी को अपने भावनाओं को व्यक्त करने के लिए सही शब्दों की तलाश में हों, हमारा Love Shayari संग्रह आपके दिल के साथ सहमत होगा।
इस शायराना भरे सफर में हमारे साथ जुड़ें जब हम हिंदी शायरी के माध्यम से प्रेम का कला में डूबें। अब हमारे ब्लॉग में गूंथी गई Love Shayari के साथ आपकी भावनाओं को छूने की आज़ादी को अनुभव करें।
हिंदी शायरी की दुनिया में स्वागत है, जहां हर बारिश का एक रोमांटिक संगीत है, और हर चाँदनी रात को किसी की यादों में भर देने का जादू है। हमारा नवीनतम ब्लॉग पोस्ट ‘Love Shayari in Hindi’ आपको प्रेम भरे शब्दों के सुंदर संग्रह में डालेगा। इस साहित्यिक यात्रा में हम साझा करेंगे हिंदी भाषा के जादू से सुसज्जित किए गए प्रेम और इश्क के भावनात्मक अंशों को।
इस पोस्ट में हमारी शायरी से निकलने वाली स्वतंत्रता का आनंद लें, और आपके दिल की धड़कनों को हिंदी शब्दों के संग सहजता से महसूस करें। प्रेम की कहानी को नए रूप में व्यक्त करने का समय आ गया है, तो चलिए इस सफर में साथ चलें और भावनाओं के साथ साझा करें, ‘Love Shayari in Hindi’ के सुंदर समर्पण के माध्यम से।”
Couples Love Shayari in Hindi

सफ़र बहुत छोटा था तुम्हारे साथ बेशक़
मगर यादगार बन गये तुम ज़िन्दगी भर
के लिए तुम।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से
ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
मैं बन जाऊं रेत सनम,,
तुम लहर बन जाना…
भरना मुझे अपनी बाहों में
अपने संग ले जाना..!!
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो,
और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
खास हो इसलिए तो लड़ते हैं,
वरना गैरों की तरफ तो
हम देखते भी नही हैं।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
Beautiful Love Shayari in Hindi

ज़रुरी नहीं की रोज बाते करो पर
जब भी करो ढंग से करो वरना मत ही करो।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
लोग सूरत पर मरते हैं जनाब,
मुझे तो आपकी आवाज से भी
इश्क़ है.।।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
तू चाँद मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशिया हमारा होता।
लोग तुझे दूर से देखा करते और
सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
मैने पूछा रब से, तुमने दुनिया को
प्यार का दुश्मन क्यों बना दिया,
रब ने हंसकर कहा:
तूने भी तो मुझे छोड़कर अपने
प्यार को ही रब बना लिया।।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
तेरा एक फोन आने से जो
खुशी मुझे मिलती है वह मुझे
दुनिया की सबसे बड़ी खुशी लगती है
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
Love Shayari in Hindi for girlfriend

ख़्याल रखो अपना क्योकी
तुम्हारे जैसा कोई नहीं है मेरे पास।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
जीने की उसने हमे नई अदा दी है,
खुश रहने की उसने हमें दुआ दी है,
ऐ ख़ुदा उसको खुशियां तमाम देना,
जिसने अपने दिल में हमे जगह दी है।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
मोहब्बत कभी किसी की इजाज़त की मोहताज नहीं,
ये हमेशा से होती चली आई है,
और हमेशा होती रहेगी।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
जब खामोश आँखों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
न जाने कब दिन और कब रात होती है।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
#बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं,
जब तुमसे दिल की बातें होतीं हैं।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
Romantic Love Shayari

क़दर करना सिखों कोई बार बार नहीं
आता वापस जिंदगी में।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
ये ठंडी हवाएं , काली घटाएं , मस्त फिजाएं ,
हर बार ही कुछ कहती हैं, पर सुनाई जब देती हैं,
जब वो साथ मेरे होती है।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
इश्क करो तो मुस्कुरा कर,
किसी को धोखा न दो अपना बना कर,
करलो याद जब तक जिन्दा हैं,
फिर न कहना चले गये दिल में यादे बसा कर।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
क्या मांगू ख़ुदा से तुम्हे पाने के बाद,
किसका करूं इंतजार तेरे आने के बाद
क्यों इश्क़ में जान लुटा देते हैं लोग
मैंने भी यह जाना तुमसे इश्क़ करने के बाद!
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
मजा तो हमने इंतजार में देखा है,
चाहत का असर प्यार में देखा है,
लोग ढूंढते हैं जिसे मंदिर मस्जिद में,
उस खुदा को मैंने अपने यार में देखा है।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
Best Love Shayari For Instagram

बहोत मुश्किल होता है उस सख़्श को भूलना
जिससे हमारी पल पल की यादें जुड़ीं होती हैं।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
खुशी से अपना दिल आबाद करना,
हर ग़म को अपने दिल से आजाद करना,
बस आपसे एक ही गुजारिश है हमारी,
यूं ही उम्र भर हमसे हमेशा प्यार करना।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
दिल के रिश्ते तो
किस्मत से बनते हैं…
वरना मुलाकात तो रोज
हजारों से होती है।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
रात होगी तो चाँद दुहाई देगा,
ख्वाबों में उसका चेहरा दिखाई देगा,
ये इश्क है ज़रा सोच समझ कर करना,
क्यूंकि यहाँ एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
हमे हजारों से प्यार करने की
ख्वाहिश नही..
बल्कि हम तो हजार तरीकों से
तुम्हे ही प्यार करना चाहते हैं..
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
लव शायरी हिंदी में

यु दिल तोड़ा नहीं करतें औऱ इश्क़ एक ही शख्स से हलाल होता हैं
हर किसी से थोड़ा थोड़ा नहीं करतें।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
किसी को पास आने में वक्त लगता है
किसी को अपना बनाने में वक्त लगता है
जब मांगा ख़ुदा से आपको.. उसने कहा
अनमोल चीज पाने में वक्त लगता है।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
दिल पर आये हुए इल्जाम से पहचानते हैं,
लोग अब मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
कुछ तो सोचा होगा कायनात ने
तेरे मेरे रिश्ते पर
वरना इतनी बड़ी दुनिया में तुझसे
ही बात क्यों होती.
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
जिंदगी के लिये जान ज़रूरी है,
जीने के लिये अरमान ज़रूरी है,
हमारे पास हो चाहे कितना भी गम,
लेकिन तेरे चहरे पर मुस्कान ज़रूरी है।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
Sad Love shayari for Facebook

नज़र ना लगे उस रिश्ते को जमाने की हमारे
भी तमन्ना हैं मौत तक दोस्ती निभाने की।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
ऐसा कोई फूल नही जिसमें
खुशबू ना हो, और
मेरे दिल में ऐसी कोई जगह नही
जिसमे तुम ना हो।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
हमारी चाहत है तुझे अपना बनाने की,
हमने तो ज़रूरत की है तुझसे दिल लगाने की,
अब तू हमे चाहे या न चाहे,
लेकिन हमारी तो हसरत है तुझ पर मर मिट जाने की।
Ḍ˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
आसमान में सितारे बहुत हैं,
पर चांद सिर्फ़ एक है,
दुनिया में खूबसूरत तो बहुत हैं,
पर इस दिल की पसंद सिर्फ तू एक है!
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
तन्हाई में मुश्कुराना भी इश्क है,
और इस बात को छुपाना भी इश्क है।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
Love Shayari Hindi and English

ना जाने कौन सा ऐसा रिश्ता हैं
तुमसे हज़ारो अपने हैं
पर याद सिर्फ तुम आते हो।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
मोहब्बत की है तुमसे बे-फिकर रहो,
नाराज़गी हो सकती है, पर नफ़रत कभी नही होगी..!!!
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
उनके साथ रहते रहते उनसे चाहत सी हो गई,
उनसे बात करते करते एक आदत सी हो गई,
एक पल वो हमे न मिले तो दिल बेचैन हो जाता है,
उनसे दोस्ती निभाते निभाते उनसे मोहब्बत सी हो गई।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
धड़कनों को थाम कर रखना!
क्योंकि अगर हम पास आ गए,
तो तुम खुद को भुला दोगे.!
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
आप और आपकी हर बात मेरे लिए ख़ास है,
यही शायद प्यार का पहला एहसास है।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
Love Shayari Text With Emoji

इंतेज़ार करकें देखा तुम्हारा तुम मेरी थी
ही नहीं वरना जरूर आ जाती वापस।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
करीब आओ जरा के तुम्हारे बिना
जीना है मुश्किल,
दिल को तुमसे ही नही तुम्हारी हर
अदा से मोहब्बत है.!!
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
एक दिन उसने मुझसे कयामत का मतलब पूछ लिया,
मैंने भी घबरा कर उससे रूठ जाना तेरा कह दिया।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
तेरी मीठी मीठी यादें भी
बड़ा कमाल करती हैं…
दिन में काम करने नही देती,
रात में तरह तरह के सवाल करती हैं
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
True Love Shayari

शायद तेरा नज़रिया मेरे नजरिये से अलग था
तुझें वक्त गुजारना था पर मुझें ज़िन्दगी।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
तेरे दीदार का नशा भी अजीब है,
तू ना दिखे तो दिल तड़पता है, और
तू दिखे तो नशा और चढ़ता है।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
बस मुझे अपने बाहों में सुलालो,
फिर चाहे कितना भी मुझे रुला लो।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
थोड़ी खुशी मांगी थी रब से,
रब ने हमें आपसे मिलाकर
खुशनसीब बना दिया…
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
बदल गई सारी दुनिया बस एक तुम नही बदले हो,
कल भी दर्द दिया करते थे आज भी दर्द देते हो।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
Best Love Shayari SMS

कोई जाकर उसे समजा ओ के बात ना
करने से महोबत ख़त्म नहीं होती।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
बहती हवाओं से आवाज़ आयेगी,
हर धड़कन से फरियाद आयेगी,
भर देंगे आपके दिल में प्यार इतना की
सांस भी लोगे तो सिर्फ मेरी याद आयेगी.
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
काश के कोई मेरे आंसूओं की कीमत जान लेता कोई,
छोड़ कर अपनी जिद मुझे अपना मान लेता कोई।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
तुम आए तो मेरे इश्क़ में,
अब बरकत होने लगी है,
चुपचाप रहता था दिल मेरा,
अब इस दिल में हलचल होने लगी है…
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
जरा सी बदमाश जरा सी नादान है तू,
लेकिन ये भी सच है की मेरी जान है तू।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
Love Shayari, Sad for WhatsApp Status

दिल के रिश्ते किस्मत से मिलते है,
वरना मुलाकात तो हज़ारो से होती है
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
छुपे छुपे से रहते हैं
सरेआम नही हुआ करते,
कुछ रिश्ते बस दिल के होते हैं
उनके नाम नही हुआ करते।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
अब तो बिसलेरी की बोतल भी किंग फिशर जैसे लगने लगी है,
और तुझे देख कर अब स्प्राइट भी चढ़ने लगी है।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
तुम मानो या ना मानो लेकिन
जो मोहब्ब्त तुमसे की है,
वो ना कभी किसी से की थी
और ना ही कभी किसी से करेंगे।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
ये जिंदगी चाहे कितने पल की भी मिले,
बस यही दुआ है बस तेरे संग मिले।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
Love Shayari Images in Hindi

छोड़कर वो लोग भी जाते हैं जो केहते हैं
बाबू अब तो सिर्फ़ मौत ही हम लोगॉ को जुदा कर सकती हैं।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
इतना ऐतबार तो अपनी धड़कनों पर भी हमने ना किया जितना आपकी बातों पर करते हैं,
इतना इंतजार तो अपनी सांसों का भी ना किया जितना आपसे मिलने का करते हैं।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
चाँद को भी मिल गई चाँदनी,
अब सितारों का क्या होगा,
अगर मोहब्बत एक से ही करली,
तो बाकी हज़ारों का क्या होगा।
लाखों चेहरे हैं इस दुनिया में
लेकिन हमे बस एक तुम्हारा चेहरा ही नजर आता है,
और किसी को देखने की फुर्सत नही,
क्योंकि तुम्हारी याद में ही ये वक्त गुजर जाता है।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे मगर,
हमारी बेचैनियों की वजह… बस तुम हो।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
Ishq Mohabbat Ki Love Shayari

बड़ा अजीब सा प्यार हैं हमारा हम जीनकी फ़िकर कीया करतें हैं
वहीं हमारे सामने किसी और का जिक्र कीया करतें हैं।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
जब हमे धोखा मिला प्यार में,
तो जीवन में उदासी छा गई,
सोचा था छोड़ देंगे इस रास्ते को,
पर मोहल्ले में दूसरी आ गई।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
ये जिंदगी चाहे कितने पल की भी मिले,
बस यही दुआ है बस तेरे संग मिले।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
नजरों से ना देखो हमें,
तुम में हम छिप जाएंगे,
अपने दिल पर हाथ रखो तुम…
हम वहीं तुम्हे मिल जाएंगे.।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
बस मुझे अपने बाहों में सुलालो,
फिर चाहे कितना भी मुझे रुला लो।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
Sad Love Shayari

तू भले ही भुला दे मुझें पर मेरा दिल तुझे भुला ना पायेगा
तू जब भी होगा किसी के बाहो में एक दफा तुझे मेरी याद तो आयेगी।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
अपने होठो से कुछ न कह कर,
आँखों से सब कह जाती हो,
तुम जब भी मुझसे मिलने आती होज
मुझसे मुझ ही को चुरा जाती हो।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
मैं चाहती हूँ तुम पे
सिर्फ मेरा हक़ हो
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
एक अधूरे ख्वाब की,
पूरी रात हो तुम,
मेरे पास ना सही पर
जिंदगी जीने का अहसास हो तुम।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
ये जो तेरी आँखों के प्याले है,
ये मेरी जिंदगी के उजाले हैं।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
Dil Love Shayari

तेरे ना होने से बस इतनी सी कमी रहती है
में लाख मुस्कराऊ फ़िर भी आंखों में नमी रहतीं हैं।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
तेरे सिवा किसी और की चाहत नहीं
तेरे सिवा किसी और से मोहब्बत नहीं
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
तेरे सिवा और किसी के
हम कैसे हो सकते हैं
तू खुद ही सोच की तेरे जैसा
और कोई कहां है।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
मेरी मुहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम
तुम्हें सांसों से भी ज्यादा मुहब्बत करते हैं हम
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
हमारी आँखों में तुम हो दिल में तुम्हारी तस्वीर है,
तुम्हारे लिए दिल तो क्या जान भी हाजिर है।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
Love shayari for beloved

भीख की तरह जो माँगने पर भी
ना मिले उसे महोबत केहते हैं।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
फिक्र अब अपनी छोड़ दी मैंने,
क्योंकि तुम जो हो मेरा ख्याल
रखने के लिए.!
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
मेरे प्यार की हद न पूछो तुम
हम जीना छोड़ सकते है
पर तुम्हे प्यार करना नहीं
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
आप हम पर मत किया करो इतना शक,
आपका मैं हूँ सिर्फ आपका ही है मुझ पर हक।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
चाहत तुमसे हम अंदर ही अंदर
इस तरह से निभाएंगे
की तुम हैरान हो जाओगे देखना
तुम्हे किस तरह से चाहेंगे।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
Love Shayari For Boyfriend

जितना मुश्किल उसको पाना हैं
उससे ज़्यादा मुश्किल उसको भुलाना हैं।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
बहुत बुरे हो तुम
फिर भी तुमसे अच्छा कोई नहीं लगता
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
इश्क में गुलाब का फूल,
आप जरा इसे करलो कबूल,
वैसे तो जिंदगी ने दिए है बहुत से गम,
अगर आप मिल जाओ तो सारे गम जाऊंगा मैं भूल।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
जब तुमसे बात नही होती,
पल पल मरते हैं हम,😔
तुम्हारी कसम तुमसे बहुत
प्यार करते हैं हम..
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
उन हसीं पालो को याद कर रहे थे ,
आसमान से आपकी बात कर रहे थे ,
सुकून मिला जब हमे हवाओ ने बताया ,
आप भी हमें याद कर रहे थे
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
lovely Shayari in Hindi

लापरवाह सा हु मग़र सच मान
तेरी बहोत परवाह करता हु।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
राहे वफ़ा में ऐसा मकाम आये,
की तेरे सिवा कोई और काम न आये।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
शिकायत सब मंजूर है तुम्हारी,
लेकिन जरा मुस्कुराकर कहो.!
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
और कितना प्यार करू मैं तुम्हे
की तुम्हे दिल में रख कर भी दिल नहीं भरता
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
हमे फिर सुहाना नज़ारा मिला है,
क्योंकि जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है,
अब जिंदगी में कोई ख्वाइश नही रही,
क्योंकि हमे अब तुम्हारी बाहों का सहारा मिला है।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
Love Shayari in Hindi 2024

ग़लत फहमियों में खो गया वो रिश्ता
वरना कुछ वादे तो अगले जन्म के भी थे।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
तुम मेरी जिद नही… जो पूरी हो….
तुम मेरी धड़कन हो… जो जरूरी हो…
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
तेरे बिना तो
सिर्फ साँसे चलती हैं
ज़िन्दगी तो वो
होती है जब तू
पास होती है
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
इश्क बिना जिंदगी फ़िज़ूल है,
लेकिन इश्क के भी अपने उसूल है,
कहते है इश्क में है बहुत उल्फ़ते,
जब तेरे जैसा हो साथी तो सब कबूल है।
तेरा नाम लेते ही चेहरे पर
मुस्कान आ जाती है
सोच तुझे देख कर दिल का
क्या हाल होता होगा।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
Best Love status

टाइम मिले तो बात कर लिया करो
खामोसी अक़्सर रिश्ते तोड़ देती हैं।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
तुमसे ही रूठ कर
तुम्ही को याद करते हैं
हमे तो ठीक से
नाराज़ होना भी नहीं आता
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
हम तुझे याद करते है रात की तन्हाई में,
दिल डूबता है दर्द की गहराई में,
हमे मत ढूंढना इस जमाने की भीड़ में,
क्योंकि हम मिलेंगे तुझे तेरी ही परछाई में।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
तमन्ना है मेरे मन की हर
पल साथ तुम्हारा हो,
जितनी भी सांसे चलें मेरी
हर सांस पर नाम तुम्हारा हो।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
नहीं बस्ती किसी और की सूरत अब इन आँखों में
काश की हमने तुझे इतने गौर से न देखा होता
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
True Love Status

मुझे घमंड नहीं किसी बात का क्योंकि में जानता हु
की जिंदगी में एक रात ऐसी भी होंगी जिसके
बाद कोई सवेरा ना होगा।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
इन आँखों से उनकी तस्बीर को कैसे हटाये,
इस दिल से उनकी यादें कैसे मिटाये,
हम उन्हें कैसे भुला सकते हैं,
इन धड़कनों को उनके बिन अब कैसे चलाये।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
मोहब्बत की इंतिहां न पूछिए,
इस प्यार की वजह न पूछिए,
हर सांस में समाए रहते हो,
कहां बसे हो तुम जगह न पूछिए।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
ज़िन्दगी में कुछ सपने सजा लेना ,
अगर वक़्त मिले तो कुछ अरमान जगा लेना ,
हम आप की राहों से सब दर्द छुपा लेंगे
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
तेरा नाम ही क्यों ये दिल रटता है,
क्यों ये दिल सिर्फ तुझ पे ही मरता है,
न जाने कितना नशा है तेरे इश्क में,
अब तो तेरी याद में ही ये दिन कटता है।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
Latest Love Shayari In Hindi

वक्त, हालात और इंसान बहोत कुछ
सीखा देते है जिंदगी में।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
जान से ज्यादा चाहते हैं आपको
हर खुशी से ज्यादा मांगते हैं आपको
अगर कोई कहे कि प्यार की हद होती है
तो उस हद से भी ज्यादा चाहते हैं आपको।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
जिसने भर दिया दामन को बेरंग फूलों से
उनके एक दर्द पर हम क्यों तड़पने लगते है
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
न जाने कैसा ये तीर जिगर के पार हुआ,
न जाने क्यों ये दिल बेकरार हुआ,
तू कभी मेरे सामने तो आया नही,
फिर भी न जाने क्यों तुझसे इतना मुझे प्यार हुआ।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
नादान सी मोहब्बत है मेरी निभा लेना,
कभी तुम नाराज हुए तो हम झुक जायेंगे
कभी हम नाराज रहे तो तुम सीने से लगा लेना।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
Best Love Shayari

कोई फायदा नहीं किसी को अपना दुख बताने का कोई हस देता हैं
तो किसी को फर्क ही नहीं पड़ता।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
मुझसे वादा करो मुझे रुलाओगे नहीँ
हालात जो भी हो मुझे भुलाओगे नहीं
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
ज़िन्दगी में कोई टूटे तो उसे सम्भालना सीखो,
ज़िन्दगी में अगर कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,
ये रिश्ते बड़े किस्मत वालों को मिलते हैं,
ज़िन्दगी में रिश्तों को निभाना सीखो।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
यूं ही नही हम आपके लिए तड़पते हैं…
बस आप ही हो जो हर सांस के साथ इस दिल में धड़कते हैं…
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
हर पल हर लम्हा हम होते बेक़रार है,
तुझसे दूर होते है तो लगता है लाचार है,
बस एक बार देखो आँखों में मेरी,
मेरे इस दिल में तेरे लिए कितना प्यार है!!
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
लव शायरी हिंदी

पागलपन की हद से ना गुज़रे तो वो प्यार कैसा
होश में तो रिश्ते निभाये जाते है।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
तू मेरी ज़िंदगी तू ही मेरा ख्वाब है,
तू ही सादगी तू ही मुस्कान है,
जी चाहता है बस यही कहता रहूँ,
तू ही मेरी मन्नत तू ही मेरी जान है।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
ज़िंदगी गुजर जाए पर प्यार कम ना हो,
याद हमें रखना चाहे पास हम ना हो,
कयामत तक चलता रहे प्यार का सफ़र,
दुआ करो रब से ये रिश्ता कभी ख़त्म ना हो।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
हकीकत जान लो जुदा होने से पहले,
मेरी सुन लो अपनी सुनने से पहले ||
यह सोच लेना भूलने से पहले,
बहुत रोई है यह आँखें मुस्कुराने से पहले ||
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
एक आप हो जो कुछ कहतीं नही,
और एक आपकी यादें हैं जो चुप रहती नही।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
Best Love Shayari in Hindi 2024

तेरी अदाओ का सितम हमें कब तक सहना पड़ेगा
आंखों के इशारे समज लेती हो या होठों से गाना पड़ेगा।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
सौ दर्द हैं मुहब्बत में
बस एक राहत तुम हो
नफरतें बहुत हैं जहां में
बस एक चाहत तुम हो..!
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
हम ना अजनबी हैं ना पराए हैं,
आप और हम एक रिश्ते के साए हैं,
जब भी जी चाहे महसूस कर लीजिएगा,
हम तो आपकी मुस्कुराहट में समाए हैं!!
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
ये दिल भी धड़कता है और मेरी सासें भी चलतीं है,
बस ये दिल तुझे दे बैठा हूं,
इस दिल मे अजीब सी कसमकस है,
ज़िंदा तो हूँ पर ये जान तुझे दे बैठा हूँ।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
होंगी हजार शिकायते हमको तुमसे…
पर उससे कहीं ज्यादा इश्क है तुमसे.!!
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
New Love Shayari With Images

पता नही क्या जादू है तुम्हारे प्यार में
किसी और के बारे में सोंचने का मन
ही नहीं करता।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
तेरा रूठना भी इतना अच्छा लगता है,
कि दिल करता है दिनभर तुझे छेड़ता ही रहूँ
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
बहारें जब खिलती हैं तब फूल खिलते जाते हैं,
इश्क जवां होता है और दो दिल मिलते जाते हैं,
इश्क की राह भी बहुत अजीब होती है,
आंखों से लफ्ज़ बयां होते हैं और होंठ सिल जाते हैं।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
ना होगी किसी और से इतनी मोहब्बत, ये मेरा वादा है,
क्योंकि इस दिल को तेरी
जरूरत हद से ज्यादा है।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी तेरा नाम सुन कर,
तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है तो सोच तुझसे कितनी होगी
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
True Love Shayari in Hindi,

महोबत इज्ज़त हैं खेरात नहीं औऱ जो
औक़ात देखकर होती हैं वो महोबत नहीं।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
तू पास नही फिर भी तुझे ही ये दिल चाहता है,
तेरी तस्बीर को सीने से लगा के ये दिल रोता है,
तुझे याद करके तड़प ये दिल जाता है,
खुदा से तो बस तुझे मांग ये दिल लेता है।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
दिल की धड़कनों में
मोहब्बत की तरह समाए हो..
जब भी सांस ली हमने
तुम बहुत याद आए हो।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
मत पूछ वजह की क्यू
चाहती हूँ तुझे
क्योंकि साचा इश्क वजह से नहीं
बेवजह होता है
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
अगर वो हमें याद रखते हैं तो हम पर खुदा की इनायत होगी,
अगर वो हमें भूल गए तो हम पर हर लम्हे की शिकायत होगी,
हम शिक़वा करें भी तो किससे ये ज़माना वेबफा है,
और अगर तू हमे भूल भी जाए तो क्या रिवायत होगी।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
Amazing Collection of Love Shayari

नहीं हो सकती अब महोबत किसी और से मैंने ये दिल
हमेंशा के लीये तेरे नाम कर दिया हैं।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
हमारी किसी बात से खफा मत होना,
नादानी से हमारी नाराज़ मत होना,
पहली बार चाहा है हमने किसी को इतना,
चाह कर भी कभी हमसे दूर मत होना।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
आता नही था हमें इकरार करना,
ना जाने कैसे सीख गये प्यार करना,
रुकते ना थे दो पल कभी किसी के लिए,
ना जाने कैसे सीख गये इंतेज़ार करना!!
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
मोहब्बत तो जीने का नाम है, मोहब्बत तो यूँ ही बदनाम है,
एक बार मोहब्बत करके तो देखो, मोहब्बत हर दर्द पीने का नाम है।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
तुम किसी के लिए कुछ भी रहो पर
मेरे लिए मेरी ज़िंदगी और जीने की
जरूरत हो तुम..!
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
Love Shayari 2024, टॉप लव शायरी

जिंदगी उस दौर से गुज़र रही हैं
दिल दुःखता हैं लेकिन चेहरा हँसता हैं।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
हमने देखा था खुद को तेरी सूरत में
आईना देख कर अब रात कट जाती हैं
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
तेरे साये को दिल मे दबाये चलते हैं,
तेरी याद को दिल मे छिपाए चलते हैं,
जिस दिन उससे मुलाकात न हो,
उस दिन सांसो के गुल मुरझाये चलते हैं।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
कैसा प्यार है ये तेरा,,
तूने छुआ भी नहीं.. और
महसूस रूह तक हुआ..
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
दिल की खिड़की से बाहर देखो ना कभी
बारिश की बूँदों सा है एहसास मेरा…
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
True Love Shayari in Hindi
उसकी झील सी आंखों में डूब जाने का दिल करता है,
उसके प्यार में तबाह होने का दिल करता है,
कदम वहक रहे हैं और दिल धड़क रहा है,
उसकी तो मोहब्बत में मिट जाने का दिल करता है।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
मै अगर लिखना भी चाहूं,
तो भी शायद लिख ना पाऊं उन लफ़्ज़ों को,
जिन्हें पढ़कर आप समझ सको कि,
मुझे आपसे कितना प्यार है!!
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
दिल में दर्द है आँखों में बेकरारी है,
हमें लगी इश्क की अजीब बिमारी है,
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
तेरे सिवा कौन रहता है मेरे दिल मे,
मैंने तो रूह भी गिरबी रख दी है तेरी चाहत में।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
ना बांधा कोई बंधन,
ना रस्मो का इकरार किया,
तुम दिल को ऐसे भाए,
बस सीधा सच्चा प्यार किया।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
Best Heart Touching Love Shayari in Hindi
तुम्हारी आँखों की गहराई में,
खोना चाहता हूँ मैं,
भरकर तुम्हे अपनी बाहों में,
सोना चाहता हूँ मैं
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
लगता है कुछ नसा तो आपकी बातों का है,
लगता है कुछ नसा तो बरसातों का है,
नसा चाहे कैसा भी हो लेकिन,
मेरे दिल पर नसा तो सिर्फ तेरी मुलाकातों का है।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
तेरा नाम सुनकर अक्सर गुस्से में
हम मुस्कुरा जाते हैं,
जब तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है
तो सोच तुझसे कितनी होगी।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
अपने प्यार पर है, इतना यक़ीन दोस्तों,
कि जो हमारा हो गया, वो कभी
किसी और का नहीं हो सकता…
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
अब तो मैं न मुस्कुराता हूँ, अब न आसूँ वहाता हूँ,
करूं भी तो मैं क्या करूं, मैं तो बस तेरे पास चला आता हूँ।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
एक बार करीब आकर तो देखो,
तुम्हारी रूह में कुछ ऐसा समा जाएंगे,
चलेगी धड़कन तुम्हारी जब जब
तब तब हम याद आएंगे…
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
अपने जैसी कोई तस्वीर बनानी थी मुझे
मेरे अंदर से सभी रंग तुम्हारे निकले
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
ये दिन दिन को कभी उपहार नही दिया करता हैं,
ये फूल फूल को कभी उपहार दिया नही करता हैं,
चाहत तो मेरी तुझे चाँद तोड़ कर देने की है,
लेकिन चाँद चाँद को कभी उपहार दिया नही करता है।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
तुम जिंदगी में आ तो गए हो
मगर ख्याल रखना,
हम जान दे देते हैं मगर
जाने नही देते।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
सुनो मुझे मरने से पहले तुम्हारे साथ जीना है
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
इश्क करना आसान नही होता है,
इसको पा लेना ही इसका काम नही होता है,
इश्क का इम्तेहान तो इंतेज़ार होता है,
और जब होता है तो नाम बदनाम होता है।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
जो कभी खत्म ना हो
ऐसी मोहब्ब्त हो तुम मेरी।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
समझता ही नहीं वो मेरे अलफ़ाज़ की गहराई
मैंने हर लफ्ज़ कह दिया जिसे मोहब्बत कहते
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
50 Best Love Shayari in Hindi {Latest}
दर्द महसूस करना है तो ये दिल लगा के देखो,
इन निगाहों में किसी को बसा के तो देखो,
उनके छोटे से दर्द को भी तुम सह न पाओगे,
एक बार इश्क के दरिया में नहा के तो देखो।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
मेरी आंखों से पूछ मोहब्ब्त में
बेबसी का आलम
ये तेरे सिवा किसी और को
देखती ही नहीं..।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
अपनी मोहब्बत पे इतना भरोसा तो है मुझे,
मेरी वफायें तुझे किसी और का होने न देंगी।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
तुझे कभी धोखा न देंगे इतना तो एतवार हम पर करो,
कुछ अपना दिल भी हमारी तरह बेकरार तो करो,
जब तू हो सामने तो ज़िन्दगी में एक रोशनी सी रहती है,
कुछ अपने दिल मे हमारे लिए प्यार तो करो।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
इश्क़ की उम्र नही होती…
ना ही दौर होता है…
इश्क़ तो इश्क़ है,,
जब होता है, बेहिसाब होता है।।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
प्यार मोहब्बत आशिकी.ये बस अल्फाज थे.
मगर.. जब तुम मिले तब इन अल्फाजो को मायने मिले.
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
तुमसे ही शुरू हो मेरी हर सुबह,
तुम पर ही खत्म हो मेरी हर शाम,
तुझसे मेरा कुछ ऐसा रिश्ता बन जाये,
के मेरी हर सांस पर हो सिर्फ तेरा नाम।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
कहां से लाऊं वो लब्ज़ जो
सिर्फ तुझे सुनाई दे,
दुनिया देखे चांद को और मुझे
सिर्फ तू दिखाई दे।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए,
तू आज भी बेखबर है कल की तरह।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
मोहब्बत में अच्छा खासा इंसान दीवाना बन जाता है,
बिना कुछ सोचे समझे ही फसाना बन जाता है,
उनकी एक नज़र क्या मिली हम होश खो गए,
जाने क्यों कोई किसी की जान बन जाता है।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
दिल में ना जाने कैसे
इतनी जगह बन गई…
तेरी एक मुस्कुराहट मेरे
जीने की वज़ह बन गई.!
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
तुझे क्या पता कि मेरे दिल में,
कितना प्यार है तेरे लिए,
जो कर दूँ बयान तो,
तुझे नींद से नफरत हो जाए!
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
ये ज़माना लाख जले हमारी मोहब्बत से,
लेकिन ये ज़माने वाले कोई खुदा तो नही।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
ना रूठना तुम हमसे कभी,
हमे तो मनाना भी नही आता…
चाहत कितनी है तुम्हारे लिए दिल में
हमे तो यह बताना भी नही आता।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
वो तो शायरों ने लफ्जो से सजा रखा है,
वरना मोहब्बत इतनी भी हसीँ नही होती।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
इन सासों को तेरी ज़रूरत का एहसास है,
इन लवो को सिर्फ तेरी ही प्यास है,
तू मिले या न मिले ज़िंदगी में मुझे,
मेरे दिल को तो सिर्फ तेरी ही आस है।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
आदत नही है मुझे
सब पे फ़िदा होने की,
पर तुझमें कुछ बात ही ऐसी थी की
दिल को समझने का मौका ही ना मिला।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
हँसते हुए तुझको जब भी देखता हूँ मैं,
तू ही दुनिया है मेरी यही सोचता हूँ मैं।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
वो हमसे झूठे वादे हर बार कर जाते हैं,
लेकिन हम उन वादों पर हर बार मर जातें है।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
प्यार मोहब्बत आशिकी ये बस अल्फाज थे,
मगर.. जब तुम मिले तब इन अल्फाजो को मायने मिले…
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
हमे फिर सुहाना नज़ारा मिला है,
क्योंकि जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है,
अब जिंदगी में कोई ख्वाइश नही रही,
क्योंकि हमे अब तुम्हारी बाहों का सहारा मिला है
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
हर पल तुम्हारा साथ निभाएंगे ये वादा करते हैं,
तुझे हमेशा अपनाने का इरदा करते हैं,
तू ये कभी अपने दिल मे सोचे हम तुझे भूल जाएंगे,
ज़िन्दगी भर साथ निभाने का वादा करतें हैं।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
नजरों से दूर रहते हो और दिल पर कब्जा जमाए बैठे हो
मिलने तो कभी आते नही और ख्वाबों में समाए रहते हो!!
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
रूठ गया वो खुदा भी हमसे ।
जब हमने अपनी हर दुआ में आपको मागा।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
किन लफ़्ज़ों में बयां करू मैं,
अहमियत तेरी..
की बिना तेरे नामुमकिन सी लगती है,
जिंदगी मेरी.
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
तेरे साथ रंगों से भरा है मेरा ये संसार,
तेरे बिना दिल हमेशा रहता है बेकरार,
तू ही मेरे दिल के हर कोने में बसता है,
क्योंकि दिल तेरा ही करता है हमेशा इंतेज़ार।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
चाहु तो नाम लिख दू उसका अपनी हर शायरी के साथ
लेकिन फिर सोचता हूँ की
बहुत भोली है मेरी जान , कहीं बदनाम ना हो जाए
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
हर साँस में उनकी याद होती है,
मेरी आंखों को उनकी तलाश होती है,
कितनी खूबसूरत है चीज ये मोहब्बत,
कि दिल धड़कने में भी उनकी आवाज होती है।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
दिल का हाल बताना नही आता,
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता,
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
बहुत मुश्किल से पाया है तुम्हे
अब खोना नही चाहते।
तुम्हारे थे, तुम्हारे हैं
अब किसी और के होना नही चाहते।।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
हम भी कुछ प्यार के गीत गाने लगे हैं,
जब से ख़्वाबों में मेरे वो आने लगे हैं।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
में तुम्हारे लिए क्या हूं मुझे पता नहीं,
लेकिन मेरे लिए कमाल हो तुम,
रातों की तन्हाईयो में भी जिसे सोच कर मुस्कुरा दू
वो खूबसूरत ख्याल हो तुम.!
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल में होती है
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
हम तो तेरी एक झलक पाने को तरस जाते हैं
खुश किस्मत हैं वह लोग जो तुम्हें रोज देखते हैं..!
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
सावन की बूंदों में झलकती है उनकी तस्वीर,
आज फिर भीग बैठे हैं उन्हें पाने की चाहत में।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
हम तेरे इश्क के उस मुकाम पर आ पहुंचे हैं
जहां तेरे सिवा किसी और को देखना गुनाह लगता है।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
माना कि तू नहीं है मेरे सामने
पर तू मेरे दिल में बसता हैं
मेरे हर दुख में मेरे साथ होता है
और हर सुख में मेरे साथ हसता है
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
मुझसे ज्यादा तो मेरे लफ्ज तुम पर मरते है।
जब भी निकलते हैं ज़िक्र तुम्हारा ही करते हैं..!
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
तू मुझे क्यों इतना याद आता है,
तू मुझे क्यों इतना तड़पाता है,
माना के ज़िन्दगी है सिर्फ तेरे लिए,
फिर मुझे तू क्यों इतना रुलाता है।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
चाहत हुई किसी से तो फिर बेइंतेहाँ हुई,
चाहा तो चाहतों की हद से गुज़र गए,
हमने खुदा से कुछ भी न माँगा मगर उसे,
माँगा तो सिसकियों की भी हद से गुज़र गए।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
दिल के बाज़ार में दौलत नही देखी जाती।
प्यार अगर हो जाये तो सूरत नही देखी जाती।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
जिस दिल में रहते हो वो दिल कभी
तोड़ मत देना… बहुत यकीन है तुम
पर… कभी अकेला छोड़ मत देना..!
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
तुम्हें हज़ार बार देख के भी मन नहीं भरता,
हर बार यही लगता है बस एक बार और.!
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
तेरे खामोश होठों पर मोहब्बत गुन गुनाती है,
तू मेरी है मैं तेरा हूँ बस यही आवाज़ आती है।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
तेरे ख्वाब जो मिले आँखें अमीर हो गयी
तेरे प्यार की दौलत ही मेरी जागीर हो गयी…
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
काश इक दिन ऐसा भी आये हम तेरी बाहों में समा जाएँ,
सिर्फ हम हो और तुम हो और वक्त ही ठहर जाए।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
तुम्हे देखकर ये निगाह झुक जायेगी,
ख़ामोशी हर बात कह जाएगी,
पद लेना इन निगाहों में अपने प्यार को,
तुम्हरी कसम साडी कायनात वही रुक जाएगी।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
मेरे लिए मोहब्बत के मायने बस इतने से हैं।
की तुम खुश हो तो मैं भी खुश हूँ..!!
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
लबो पर लफ्ज़ भी अब तेरी तलब लेकर आते हैं,
तेरे जिक्र से महकते हैं तेरे सजदे में बिखर जाते हैं।
˚✧₊✧✧━━━━⊱♥⊰━━━━✧✧₊✧˚
Discover more from Banner Wishes
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
4 comments