बेहतरीन प्यार मोहब्बत और तारीफ शायरी (Tareef Shayari in Hindi) के इस पोस्ट में दिल को छू लेने वाली शायरी का खहास कलेक्शन तैयार किया गया है। जो आपको बेहद पसंद आएगा।
New Tareef Shayari for Boyfriend

क्या लिखूं तेरी तारीफ-ए-सूरत में यार,
अलफ़ाज़ कम पड़ रहे हैं तेरी मासूमियत देखकर।
रोज़ मांगती थी मुझसे वो चाँद का टुकड़ा,
आज आइना दे कर उसे, पूरा चाँद दिखा दिया..!!
गले मिला है वो मस्त-ए-शबाब बरसों में,
हुआ है दिल को सुरूर-ए-शराब बरसों में,
निगाह-ए-मस्त से उसकी हुआ ये हाल मेरा,
कि जैसे पी हो किसी ने शराब बरसों में।
जो कागज पर लिख दू तारीफ तुम्हारी
तो श्याही भी तेरे हुस्न की गुलाम हो जाये
कैदखाने हैं बिना सलाखों के,
कुछ यूं चर्चे हैं तेरी आँखों के।
Best Tareef Shayari in Hindi for Girlfriend

लोग भले ही मेरी शायरी की तारीफ न करे,
खुशी दुगनी होती है जब उसे कॉपी पेस्ट में देखता हूं..!!
एक तिल का पहरा भी जरूरी है,
लबों के आसपास,
डर है कहीं तेरी मुस्कुराहट को,
कोई नज़र न लगा दे।
जरा उतर के देख मेरे दिल की गहराइयों में,
कि तुझे भी मेरे जज़्बात का पता चले,
दिल करता है चाँद को खड़ा कर दूं तेरे आगे,
जरा उसे भी तो अपनी औकात का पता चले।
कितना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा, ये दिल तो बस दीवाना है तुम्हारा,
लोग कहते है चाँद का टुकड़ा तुम्हें, पर मैं कहता हूँ चाँद भी टुकड़ा है तुम्हारा।
तेरी तारीफ मेरी शायरी में जब हो जाएगी,
चाँद की भी कदर कम हो जाएगी..!!
Most Romantic Tareef Shayari in Hindi

ये आईने क्या दे सकेंगे तुम्हें तुम्हारी शख्सियत की खबर,
कभी हमारी आँखो से आकर पूछो कितने लाजवाब हो तुम।
मेरे हमदम तुम्हें बड़ी फुर्सत में बनाया है,
जुल्फें ये तुम्हारी बादल की याद दिला दें,
नज़र भर देख लो जो किसी को,
नेक दिल इंसान की भी नियत बिगड़ जाए..!!
क्या लिखूँ तेरी सूरत – ए – तारीफ मेँ , मेरे हमदम अल्फाज खत्म हो गये हैँ, तेरी अदाएँ देख-देख के
हम पर यूँ बार बार इश्क का इल्जाम न लगाया कर,
कभी खुद से भी पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो..!!
मैंने चेहरे हजार देखें हैं अदाएं भी बेशुमार देखी हैं
सादगी तेरी जैसी पर कहीं देखी नहीं मैंने घूमके हर बाजार देखे हैं…
Tareef Shayari to Impress Girl

तेरे हुस्न पर लिखूं में क्या तारीफ मेरी जान,
वो लफ्ज़ ही नहीं, जो तेरा हुस्न को बयां कर सकें..!!
कितनी खूबसूरत हैं आँखें तुम्हारी,
बना दीजिये इनको किस्मत हमारी,
इस ज़िंदगी में हमें और क्या चाहिए,
अगर मिल जाए मोहब्बत तुम्हारी।
बहक गए हम तेरे महखाने में देखा नहीं हुस्न तेरे जैसा जमाने में
हटाओ पर्दा दिखाओ चाँद का टुकड़ा हल चल मच जाए दिल के वीराने में…
देखकर सूरत तेरी, हजारों ने दिल हारा है,
कौन कहता है की, तस्वीरें जुआ नहीं खेलती..!!
तुम्हे देख के ऐसा लगा चाँद को जमीन पर देख लिया तेरे हुस्न तेरे शबाब में सनम हमने कयामत को देख लिया…
तारीफ शायरी फॉर गर्ल – Tareef Shayari for Girl

उसने तारीफ़ ही कुछ इस अंदाज से की मेरी,
अपनी ही तस्वीर को सौ दफ़े देखा मैंने..!!
मुझे भी अब नींद की तलब नहीं रही अब रातों को जागना अच्छा लगता है…..
यूँ न निकला करो आज कल रात को,
चाँद छुप जायेगा देख कर आप को..!!
मुझे नहीं मालूम तू हमेशा मेरे साथ रहेगी या नहीं,
मगर तेरा ज़िन्दगी भर का साथ खुदा से माँगना अच्छा लगता है।
Romantic Tareef Shayari for GF

रुख से पर्दा हटा तो, हुस्न बेनकाब हो गया,
उनसे मिली नज़र तो, दिल बेकरार हो गया..!!
बड़ा हैरान हूं देखकर आईने का ज़िगर,
एक तो तेरी कातिल नज़र
और उस पर काज़ल का कहर।
हम तो अल्फाज़ ही ढूढ़ते रह गए,
और वो आँखों से गज़ल कह गए।
आसमां में खलबली है सब यही पूछ रहे हैं,
कौन फिरता है ज़मीं पे चाँद सा चेहरा लिए।
आसमां में खलबली है सब यही पूछ रहे हैं,
कौन फिरता है ज़मीं पे चाँद सा चेहरा लिए।
Khubsurti ki Tareef Shayari in Hindi

वो मुझसे रोज़ कहती थी मुझे तुम चाँद ला कर दो,
उसे एक आईना दे कर अकेला छोड़ आया हूँ..!!
घनी जुल्फों के साये में चमकता चाँद सा चेहरा,
तुझे देखूं तो कुछ रातें सुहानी याद आती हैं।
आओ ना , एक और ख्वाब पूरा करें .. बैठ के साथ साथ ,
इस आधे चांद को हमारे प्यार से पूरा करें !!❤❤
तेरे हुस्न को परदे कि जरुरत क्या है,
कौन रहता है होश में तुझे देखने के बाद..!!
दूर रहकर भी तुम्हारी हर ख़बर रखतें हैं…
हम पास तुम्हें कुछ इस कदर रखते है….
Husn ki Tareef Shayari in Hindi

क़यामत टूट पड़ती है ज़रा से होंठ हिलने पर,
ना जाने हश्र क्या होगा अगर वो मुस्कुराये तो।
तेरे इशारों पर मैं नाचूं क्या जादू ये तुम्हारा है,
जब से तुमको देखा है दिल बेकाबू हमारा है,
जुल्फें तेरी बादल जैसी आँख में तेरे समंदर है,
चेहरा तेरा चाँद का टुकड़ा सारे जहाँ से प्यारा है।
यह आईने क्या दे सकेंगे तुम्हें,
तुम्हारी शख्सियत की खबर,
कभी हमारी आंखों से आकर,
पूछो कितने लाजवाब हो तुम..!!
उतरा है मेरे दिल में कोई चाँद नगर से,
अब खौफ ना कोई अंधेरों के सफ़र से,
वो बात है तुझ में कोई तुझ सा नहीं है,
कि काश कोई देखे तुझे मेरी नजर से।
कौन कहता है कि आपकी तस्वीर बात नहीं करती…!!!
हर सवाल का जवाब देती है बस आवाज़ नहीं करती…!!
Premika ki Tareef Shayari in Hindi

उनकी तारीफ़ क्या पूछते हो उम्र सारी गुनाहों में गुजरी,
अब शरीफ बन रहे है वो ऐसे जैसे गंगा नहाये हुए है..!!
तुम गुज़ार ही लोगे ज़िन्दगी, हर फन में माहिर हो…!!!
पर मुझे तो कुछ भी नहीं आता, तुम्हे चाहने के सिवा…!!!
मिल जाएँगे हमारी भी तारीफ़ करने वाले,
कोई हमारी मौत की “अफ़वाह” तो फैलाओ यारों..!!
सपना मत बनाओ मुझे, सपने सच नहीं होते,
बनाना है तो अपना साया बनाओ, कभी साथ ना छोड़ेंगे तुम्हारा
आसमां में खलबली है सब यही पूछ रहे हैं,
कौन फिरता है ज़मीं पे चाँद सा चेहरा लिए..!!
तेरी मोहब्बत में डूब कर बूँद से दरिया हो जाऊँ …..
मैं तुझसे शुरू होकर तुझमें ख़त्म हो जाऊँ
ऐ चाँद मत कर इतना गुरुर… तुझमें तो दाग है,
पर मेरे वजूद में जो चाँद सिमटा है वो बेदाग है।
कैद खाने हैं बिना सलाखों के,
कुछ यूं चर्चे हैं तेरी आँखों के..!!
रुख से पर्दा हटा तो, हुस्न बेनकाब हो गया,
उनसे मिली नज़र तो, दिल बेकरार हो गया।
निगाह उठे तो सुबह हो… झुके तो शाम हो जाये,
एक बार मुस्कुरा भर दो तो कत्ले-आम हो जाये।
Tareef Shayari on Beautiful Girl in Hindi

जरा उतर के देख मेरे दिल की गहराइयों में,
कि तुझे भी मेरे जज़्बात का पता चले,
दिल करता है चाँद को खड़ा कर दूं तेरे आगे,
जरा उसे भी तो अपनी औकात का पता चले..!!
तुझको देखा तो फिर किसी को नहीं देखा,
चाँद कहता रहा मैं चाँद हूँ… मैं चाँद हूँ…।
हम उससे थोड़ी दूरी पर हमेशा रुक से जाते हैं,
न जाने उससे मिलने का इरादा कैसा लगता है,
मैं धीरे-धीरे उनका दुश्मन-ए-जाँ बनता जाता हूँ,
वो आँखें कितनी क़ातिल हैं वो चेहरा कैसा लगता है।
Ladki ki Tareef Shayari Hindi & Urdu
वो मुझसे रोज़ कहती थी मुझे तुम चाँद ला कर दो,
उसे एक आईना दे कर अकेला छोड़ आया हूँ।
ये आईने क्या दे सकेंगे तुम्हें तुम्हारी शख्सियत की खबर,
कभी हमारी आँखो से आकर पूछो कितने लाजवाब हो तुम..!!
उफ्फ ये नज़ाकत ये शोखियाँ ये तकल्लुफ़,
कहीं तू उर्दू का कोई हसीन लफ्ज़ तो नहीं।
हसीं तो और हैं लेकिन कोई कहाँ तुझ सा,
जो दिल जलाये बोहोत फिर भी दिल-रुबा ही लगे..!!
Hontho ki Tareef Shayari in Hindi
हुजूर लाज़िमी है महफिलों में बवाल होना,
एक तो हुस्न कयामत उसपे होठों का लाल होना।
इस सादगी पे कौन न मर जाए ऐ ख़ुदा
लड़ते हैं और हाथ में तलवार भी नहीं।
परियों में खलबली है, सब एक दूसरे से यही पूछ रहे की,
कौन है ज़मीं पे, जो परियों से भी प्यारा है..!!
तुझे पलकों पर बिठाने को जी चाहता है,
तेरी बाहों से लिपटने को जी चाहता है,
खूबसूरती की इंतेहा है तू…
तुझे ज़िन्दगी में बसाने को जी चाहता है।
गिरता जाता है चहरे से नकाब अहिस्ता-अहिस्ता,
निकलता आ रहा है आफ़ताब अहिस्ता-अहिस्ता।
बिल्कुल चांद की तरह है,
नूर भी, गुरुर भी, दूर भी..!!
हम पर यूँ बार बार इश्क का इल्जाम न लगाया कर,
कभी खुद से भी पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो
ना चाहते हुए भी आ जाता हैं लबों पे तेरा नाम,
कभी तेरी तारीफ में तो कभी तेरी शिकायत में..!!
मेरे हमदम तुम्हें बड़ी फुर्सत में बनाया है,
जुल्फें ये तुम्हारी बादल की याद दिला दें,
नज़र भर देख लो जो किसी को,
नेक दिल इंसान की भी नियत बिगड़ जाए।
Jhuthi Tareef Shayari in Hindi
कभी उनकी याद आती है कभी उनके ख्वाब आते हैं,
मुझे सताने के सलीके तो उन्हें बेहिसाब आते हैं,
क़यामत देखनी हो अगर चले जाना किसी महफ़िल में,
सुना है कि महफ़िल में वो बेनकाब आते हैं।
सोचता हु हर कागज पे तेरी तारीफ करु,
फिर खयाल आया, कहीँ पढ़ने वाला भी तेरा दीवाना ना हो जाए..!!
हटा के ज़ुल्फ़ चहरे से,
न तुम छत पर शाम को जाना,
कहीं कोई ईद ना करले सनम,
अभी रमज़ान बांकी है।
क्यों न अपनी ख़ूबी-ए-क़िस्मत पे इतराती हवा,
फूल जैसे एक बदन को छू कर आई थी हवा।
गज़ब का हुस्न बला का शबाब है उसका,
कि सब हसीनों में चेहरा गुलाब है उसका,
तलाश मैंने किया हर मकाम पर लेकिन,
कहीं भी कोई सानी न जवाब है उसका।
दोस्तों हमें आशा है की आपको तारीफ वाली शायरी (Tareef Shayari in Hindi) बेहद पसंद आया होगा। हमने दिल को छू लेने वाली कुछ और बेहतरीन शायरी का कलेक्शन तैयार किया है, जो आपको बहुत पसंद आएगा। इन्हे भी देखें।
संबंधित शायरी पोस्ट
80 + Best Love Shayari लाजवाब शायरी