हमने अमीरो से दोस्ती नहीं की दोस्तों से अमीर हुए हैं
जाओ ढूंढ लो हमसे ज्यादा चाहने वाला दोस्त, मिल जाए तो खुश रहना, ना मिले तो डूब के मर जाना….
बरसों बाद कॉलेज के कैंटीन में गया, चाय वाले ने पूछा कि चाय के साथ क्या लोगे, मैंने कहा पुराने दोस्त मिलेंगे!!
सच्चे दोस्त कभी गिरने नही देते। ना किसी की नजरो मै और ना किसी के कदमो मे
अपनी ज़िन्दगी का एक अलग उसूल है, दोस्त की खातिर मुझे कांटे भी कुबूल है |
कौन होता है दोस्त?
दोस्त वो जो बिन बुलाये आये, बेवजह सर खाए, जेब खाली करवाए, कभी सताए, कभी रुलाये, मगर हमेशा साथ निभाए
प्रेम से रहो दोस्तों जरा सी बात पे रूठा नहीं करते…पत्ते वहीं सुन्दर दिखते हैं जो शाख से टूटा नही करते…!!
बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको, पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको, न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की, तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको
खुदा ने मुझे वफादार दोस्तों से नवाज़ा है याद मैं ना करूँ, तो कोशिश वो भी नहीं करते
दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो, वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं….!!