Last Updated on January 18, 2021 by Amit

हमने अमीरो से दोस्ती नहीं की दोस्तों से अमीर हुए हैं

जाओ ढूंढ लो हमसे ज्यादा चाहने वाला दोस्त, मिल जाए तो खुश रहना, ना मिले तो डूब के मर जाना….

बरसों बाद कॉलेज के कैंटीन में गया, चाय वाले ने पूछा कि चाय के साथ क्या लोगे, मैंने कहा पुराने दोस्त मिलेंगे!!

सच्चे दोस्त कभी गिरने नही देते। ना किसी की नजरो मै और ना किसी के कदमो मे

अपनी ज़िन्दगी का एक अलग उसूल है, दोस्त की खातिर मुझे कांटे भी कुबूल है |

कौन होता है दोस्त?
दोस्त वो जो बिन बुलाये आये, बेवजह सर खाए, जेब खाली करवाए, कभी सताए, कभी रुलाये, मगर हमेशा साथ निभाए

प्रेम से रहो दोस्तों जरा सी बात पे रूठा नहीं करते…पत्ते वहीं सुन्दर दिखते हैं जो शाख से टूटा नही करते…!!

बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको, पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको, न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की, तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको

खुदा ने मुझे वफादार दोस्तों से नवाज़ा है याद मैं ना करूँ, तो कोशिश वो भी नहीं करते

दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो, वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं….!!