Last Updated on May 19, 2023 by Admin
Roar with power and find inspiration in the majestic qualities of a lion. Discover a collection of captivating lion quotes in hindi that capture the essence of strength, motivation, and leadership. Let these powerful words ignite your inner fire and unleash your true potential. Embrace the lion within and face life’s challenges with unwavering bravery. These lion quotes will uplift and motivate, reminding you that you have the strength to conquer any obstacle and rule your own destiny.
Lion Status in Hindi
एक शेर की स्थिति (Lion Status in Hindi) एक कथन या वाक्यांश है जो शेर के गुणों जैसे शक्ति, साहस और प्रभुत्व से प्रेरणा लेता है। निडर और शक्तिशाली रवैये को दर्शाने के लिए इसे अक्सर सोशल मीडिया स्टेटस या व्यक्तिगत आदर्श वाक्य के रूप में शेर की स्थिति (Best Lion Status) उपयोग किया जाता है। Lion Status चुनौतियों से पार पाने के लिए लचीलापन, आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प व्यक्त कर सकती है। वे आमतौर पर बहादुरी, नेतृत्व और दूसरों की रक्षा और नेतृत्व करने की क्षमता के प्रतीक के रूप में उपयोग किए जाते हैं। हालांकि, दूसरों के प्रति आक्रामकता या नुकसान को बढ़ावा दिए बिना ऐसी स्थितियों का सकारात्मक और सम्मानजनक तरीके से उपयोग करना महत्वपूर्ण है।
Lion Status to Fight with Trouble

तो #उसका ये #मतलब Nahi✖की अब #Kutte🐈 #Raj_करेंगे ।।
जो हमें अकेला समझ रहे है 🔫😎
तो सबसे पहले उसकी
तरह निडर बनना सीखो।
इसमें हैरत की कोई बात नही,
क्योंकि शेर से दिल लगाये बकरी
की इतनी औकात नही.
वह जीवन में संघर्ष करना सिखाएगा,
लेकिन अगर किसी गधे के साथ रहोगे
तो वो हालातों के सामने झुकना सिखाएगा।
Best Lion Status – Hukumat aur Raaj

मेरी ख़ामोशी को मेरी
कमजोरी मत समझना तुमलोग
क्योंकि शेर तब भी खतरनाक होता है,
जब वो दहाड़ता नहीं.
जरूरी नही कुछ तोडने के
लिये पथ्थर ही मारा जाए ।
लहजा बदल के बोलने से
भी बहोत कुछ टूट जाता है ।।
शेर जंगल का राजा इसलिए हैं
क्योंकि उसके पास
शक्ति और बुद्धि दोनों हैं।
शेर खुद अपनी ताकत
से राजा कहलाता है,
जंगल में कभी चुनाव नही होते…
शेर कभी भी अपनी ताकत से शिकार
नहीं कर पाता उसे अपनी
बुद्धि का प्रयोग भी करना पड़ता हैं।
Lion Status and Attitude Shayari

जीतना चाहे उतना भोकलो कुते
शेर की एक दहाड़ ही खाफी है
ढल रही हैं ज़िन्दगी बुझ गई शमा परवाने की
अब वजह जीने की नहीं मिलती यहाँ
ज़नाब आपको अब भी पड़ी हैं मुस्कराने की
वो कदम जो पीछे हटा रहा हैं
ना समझ की वो घबरा रहा हैं
वो सिंहराज हैं जंगल का
बस शिकार का माहौल बना रहा हैं
झुंड में शिकार तो कुत्ते करते है,
शेर तो केवल अकेला ही काफी होता हैं।
नामुमकिन को मुमकिन बना दे
इतने दिलेर हैं हम,
दुनिया को झुकाना आता है हमें,
क्योंकि शेर हैं हम…
Best Lion Status and Quotes in hindi

मुसीबतों से डर कर तो हर कोई बैठ जाता हैं,
पर जो मुसीबतों में भी हार नहीं
मानता वही असली शेर कहा जाता हैं।
शेर की तबीयत क्या खराब हुई कुत्तों
ने जंगल में हुरदंग मचाना
शुरू कर दिया था ।।
तेवर तो हम वक्त आने पर दिखायेंगे,
शहर तुम खरीद लो पर हुकूमत हम चलायेंगे…
कौन आपका साथ देगा और कौन नहीं
इसकी चिंता तो केवल साधारण मनुष्य ही करता है,
शेर व्यक्ति का तो खुद का साथ
ही उसका असल साथी होता हैं।
इंसान की समझ का क्या है साहब!!!
जानवर कह दो तो नाराज हो जाता है
और शेर कह दो तो खुश हो जाता है.
Lion Status and Killer Attitude Status

शेर ज़ख़्मी है लेकिन
शिकार करना नहीं भूला
पंजों से अपने घातक
प्रहार करना नहीं भूला।।
गीदड़ की जब मौत आती है,
तो वह शहर की तरफ आ जाता हैं,
जब शेर दहाड़ता है,
तो पूरे जंगल में सन्नाटा छा जाता हैं…
शेर में इतना जिगरा होता हैं
की वो मर जायेगा
लेकिन घास कभी नहीं खायेगा।
शेर की तरह अपना जीवन वही
व्यक्ति व्यतीत कर सकता हैं
जिसे खतरे उठाने से भय ना लगता हो।
एक शेर हर बहादुर
आदमी के दिल में सोता है.
Best Attitude Quotes and Lion Status

दुनिया उसी के कदमों में झुकती है,
जो पहचान छोड़ जाता है,
जैसे शेर जिस भी जगह से गुजरे,
अपने निशान छोड़ जाता है…
अगर हर रोज आपका सामना मुश्किलों से हो रहा है
तो चिंता मत करना क्योंकि शेर को कभी भी
बैठे बिठाये भोजन प्राप्त नहीं होता
बल्कि उसे खुद अपना भोजन ढूंढ़ना पड़ता हैं।
दौड़ में चीता तेज, शरीर में हाथी बड़ा,
लंबाई में जिर्राफ ऊँचा, फिर भी जंगल पर राज,
सिर्फ शेर का ही होता है।
मेरे 2 कदम पीछे हटने को मेरी मजबूरी
मत मान लेना, क्योंकि शेर जब भी
अपना शिकार करने वाला होता हैं
तो वह सबसे पहले 2 कदम पीछे ही हटता हैं।
जिंदगी जीनी है तो शेर जैसी जियो
वो जब तक जीता है अपनी शर्तों पर जीता है.
Best Attitude & Lion Status for Bad Boy in Hindi

इलाका तो कुत्तों का होता हैं,
शेर का तो पूरा साम्राज्य होता हैं।
शेर कितना भी बूढ़ा क्यूं ना हो जाए
पर कभी कुत्तों का शिकार नहीं करेगा
अगर शेर बनना चाहते हो तो सबसे
पहले कुत्तो का सहारा लेना छोड़ दो।
मुश्किलों के दौर में हर कोई
बहाने की चादर ओढ़ लेता है
पर जो हारी हुई बाजी पलट
देता है वही असली शेर होता है.
अपने इलाके में तो हर कोई शेर बनता हैं,
पर जो अकेले ही उसके इलाके में जाकर उसे हरा दे,
वही असली शेर का हक़दार बनता हैं।
Lion Status in Hindi for WhatsApp

जो पिंजरे में रहकर भी लोगो के दिलो
में खौफ बनाये रखे वह शेर ही होता हैं।
दुश्मनी करने की हमारी औकात नहीं,
क्योंकि शेर कभी भी दुश्मनी नहीं करता
बल्कि सीधा दुश्मन को खत्म करता हैं।
शेर के आगे सिर्फ वही टिक पाता
जिसके पास उस जैसा
लड़ने का जिगरा होता हैं।
चुप रहना ताकत है मेरी, “कमजोरी नहीं”
अकेले रहना आदत है मेरी “मजबूरी नहीं”
निराश मत हो यार
समय खराब हो तो,
शेर का भी शिकार हो जाता है
तेरा पड़ा शेर से पाला हैं ना समझ,
ये मकड़ी का जाला हैं चीर के रख देगा
तुझको ये सुई नहीं हैं भाला हैं
जोखिम उठाना सीखना है तो सीखो दिलेर से,
बुरा वक़्त भी नज़दीक आने से डरता है शेर से।
मैंने शेर के साहस के
बारें में ज्यादा नही सोचा.
पिंजरे के अंदर वह कम
से कम लोगों से सुरक्षित है.
Search for Status on Google