50+ Best Bajrangbali Status in Hindi

Bajarang Bali (Hanuman Ji) Status and Quotes in Hindi Thumb Image - Banner Wishes

Bajrangbali Status in Hindi के इस पोस्ट में आपका स्वागत है। इस पोस्ट में हमने तैयार किया है हनुमान जी के सर्वश्रेष्ठ स्टेटस और उद्धरण का शानदार संग्रह। यहां आपको हनुमान जी के हिंदी स्टेटस इमेज मिलेंगे, जिन्हें आप डाउनलोड कर अपने व्हाट्सऐप स्टेटस पर लगा सकते हैं। आप इन स्टेटस को कॉपी करके फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर इत्यादि पर भी साझा कर सकते हैं।

शनिवार और मंगलवार हनुमान जी की पूजा के विशेष दिन माने जाते हैं। इन दिनों पूजा करने से हनुमान जी अत्यंत प्रसन्न होते हैं और भक्त को बजरंगबली के आशीर्वाद के रूप में विशेष फल की प्राप्ति होती है। शनिवार के दिन Bajrangbali Status in Hindi की शुभकामनाएं भेजने या सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाने के लिए आप यहां से मोबाइल साइज हनुमान जी शनिवारी शुभकामनाएं इमेज मुफ्त डाउनलोड कर सकते हैं।

500 Best Bajrangbali Quotes in Hind

दोस्तों, हनुमान जी कलयुग के सबसे प्रभावशाली देवता हैं। वे सिद्धियों के दाता हैं और माता जानकी ने उन्हें अष्टसिद्धि और नवनिधि का वरदान दिया है। हनुमान जी के बजरंगबली नाम के पीछे ‘वज्र’ शब्द का महत्वपूर्ण योगदान है। संस्कृत में ‘वज्रः’ या ‘वज्रम्’ का अर्थ बिजली, इन्द्र का शस्त्र, हीरा अथवा इस्पात होता है। इन्द्र के पास जो वज्र था, वह महर्षि दधीचि की हड्डियों से बना था।

हनुमान जी वानरराज केसरी और अंजनी के पुत्र थे। केसरी को ऋषि-मुनियों ने अत्यंत बलशाली और सेवाभावी संतान होने का आशीर्वाद दिया था, इसी कारण हनुमान जी का शरीर लोहे के समान कठोर था और उन्हें ‘वज्रांग’ कहा जाने लगा। अत्यंत शक्तिशाली होने के कारण ‘वज्रांग’ के साथ ‘बली’ शब्द जुड़कर उनका नाम ‘वज्रांगबली’ हो गया, जो बोलचाल में ‘बजरंगबली’ के रूप में प्रचलित हो गया। उन्हें मरूत यानी वायु देवता का पुत्र भी कहा जाता है, इसलिए उनका एक नाम ‘मारूति’ यानी वायु के समान वेगवान भी है।

बचपन में सूर्य को एक फल समझकर हनुमान जी उसे खाने के उद्देश्य से उड़ने लगे। वायु देव ने उनकी मदद की और वे 3000 योजन तक उड़ गए। तब इन्द्र ने उन पर वज्र प्रहार कर दिया, जिससे हनुमान जी एक पर्वत पर गिर गए और उनकी ठुड्डी (संस्कृत में ‘हनु’) टूट गई। इसी घटना के बाद वे ‘हनुमत’ से ‘हनुमान’ बने।

वज्र जिससे कई राक्षसों का अंत हुआ है, उसके प्रहार से भी हनुमान जी की मृत्यु नहीं हुई। इस अविश्वसनीय बल से प्रसन्न होकर इन्द्र ने उन्हें अमरत्व का वरदान दिया।

Lord Shiv with Bajrangbali Status in Hindi

lord shiva with bajrangbali status in hindi

स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं,
जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं।
जय बजरंगबली

Jay Bajrangbali Status in Hindi – Mahakaleshwar Status

Mahakeshwar Hanuman ji Shringar hindi status image - Banner Wishes

राम का हूँ भक्त मैं, रूद्र का अवतार हूँ
अंजनी का लाल हूँ मैं, दुर्जनों का काल हूँ
साधुजन के साथ हूँ मैं, निर्बलो की आस हूँ
सद्गुणों का मान हूँ मैं, हां मैं हनुमान हूँ

The Best Bajrangbali Status in Hindi

bajrangbali status in hindi when lanka burn

हनुमानजी राम को सबसे प्यारे है
वो तो भक्तों में सबसे न्यारे है
पल-भर में तुमने लंका को जलाया है
श्री राम को माता सीता से मिलाया है
#जय श्री राम #जय हनुमान.

Hanuman Status – Bajrangbali Status in Hindi

hanuman status and bajrangbali status in hindi

ये दुनिया जो रचे वो भगवान हैं
संकट जो दूर करे वो हनुमान हैं
जिससे रूठे ये सारा संसार हैं
बजरंगी करते उससे प्यार हैं.

Jai Shri Ram & Bajrangbali Status in Hindi

ek hi nara ek hi nam jai shri ram - hanuman status in hindi

एक ही नारा – एक ही नाम
जै श्री राम – जय श्री राम

संकट मोचन हनुमान स्टेटस | Bajrangbali Status in Hindi

sankat mochan hanuman status and bajrangbali status in hindi

जिनको श्रीराम का वरदान हैं,
गदा धारी जिनकी शान हैं,
बजरंगी जिनकी पहचान हैं,
संकट मोचन वो हनुमान हैं।

Mahaveer Hanuman Status & Shayari

hanuman ji attitude status in hindi and bajrangbali quotes

शेरो वाली दहाड़ फ़िर सुनाने आए हैं,
आग उगलने को फ़िर परवाने आये हैं,
रास्ता भी छोड़ दिया स्वयं काल ने,
जब देखा उसने “महावीर” के दीवाने आए हैं..!!
#जय श्री राम #जय हनुमान

महावीर हनुमान कोट्स – Hanuman Status Images

hanuman ji status and bajrangbali doha quotes in hindi

चरण शरण में आयें के धरु तिहारो ध्यान,
संकट से रक्षा करो हे महावीर हनुमान

Bajrangbali Status in Hindi – Jay Shri Ram Status

bajrangbali status in hindi and jai shri ram status for whatsapp

प्रेम प्रतिताही कापी भजे, सदा धरे उर ध्यान,
तेहि के कारज सकल शुभ, सिद्ध करे हनुमान.
** जय श्री हनुमान जय श्री राम **

Jai Bajrangbali Status in Hindi – जय बजरंगबली स्टेटस

aaj mangalwar hai, jai bajrangbali status in hindi and hanuman ji status

Bajrangbali Attitude Status and Shayari in Hindi

जसकी गर्जना से गरज उठे गगन सारा
समुद्र छोड़ें चले अपना किनारा,
हिल जाए संसार सारा
जब गूंजे जय श्रीराम वीर हनुमान का नारा |
जय श्री राम जय हनुमान

trending bajrangbali status in hindi and bajrangbali quotes

सदा पूरी तुम मेरी हर इक आस करना,
हनुमान बाबा मुझे न निराश करना,
तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम हैं,
सबसे बड़ा मन्त्र जय हनुमान जय श्री राम हैं।

Hanuman Attitude Status & Shayari in Hindi

हनुमान के भक्तों से पंगा,
और भरी महेफिल में दंगा मत करना वर्ना करूँगा
चौराहे पे नंगा और भेजूँगा तेरी अस्थियों को गंगा..!!
#जय श्री राम जय हनुमान

हनुमान है नाम महान, हनुमान करे बेडा पार,
जो जपता हैं नाम हनुमान, होते सब दिन एक समान.

Best Bajrangbali Status in Hindi Text

बजरंगी तेरी पुजा से हर काम होता हैं,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता हैं
राम जी के चरणों में ध्यान होता हैं,
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता हैं।

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी.

Jai Bajrangbali Status & Quotes in Hindi

निराश मन में आशा की किरण तुम जगाते हो
श्री राम जी के नाम को सबको सुनाते हो
पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे
नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे.
#जय श्री राम जय हनुमान

पवन पुत्र जिनका नाम हैं, तिरुपति जिनका धाम हैं,
स्वामी जिनके राम हैं, भक्त वो बड़े महान हैं..।।।
#जय हनुमान.

Hanuman Ji Status & Shayari in Hindi

हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल
तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल
मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल

अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन,
हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन,
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं,
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं।

Jai Bajrang Bali Status in Hindi

भूत-पिशाच निकट नही आवै, महावीर जब नाम सुनावै।
नासै रोग हरै सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा
।।

करो कृपा मुझपर हनुमान,
जीवन भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।
#जय #बजरंगबली

Jai Hanuman Status & Quotes in Hindi SMS

जिंदगी में कितना भी बड़ा मुकाम हासिल क्यों न कर लूं,
और मैं तो मेरे महावीर के चरणों की धूल हूं..!!!
#जय बजरंबाली

राम जी के चरणों में ध्यान होता है
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है
जय श्री राम जय बजरंबाली

Hanuman Ji Achhe Vichar Aur Shayari

मत करना अभिमान खुद पर ऐ इंसान
तेरे और मेरे जैसे कितनो को ईश्वर ने
माटी से बनाकर माटी में मिला दिया।
जय श्री राम।

कोई आपका साथ ना दे तो निराश मत होना
क्योंकि प्रभु से बड़ा हम सफर कोई नहीं है
जय बजरंग बली।

Top Bajrangbali Status in Hindi

जय बजरंगबली का नारा लगा के हम दुनियाँ में छा गये,
हमारे दुश्मन भी छुपकर बोले,
वो देखो हनुमान जी के भक्त आ गये,
जय बजरंगबली

जिनके सीने में श्री राम है, जिनके चरणों में धाम है।
जिनके लिए सब कुछ दान है, अंजनी पुत्र वो हनुमान है
।।

Best Bajrangbali Status in Hindi & Bajrangbali Shayari

हनुमान जी की कृपा रही तो एक दिन अपना भी मुकाम होगा,
80 – 90 लाख की Audi Car होगी और
Front शीशे पे हनुमान जी का नाम होगा ।
जय श्री राम, जय बजरंगबली ।

सच्चा प्रेम और भगवान एक जैसे ही होते हैं
जिसके बारें में बातें सब करते हैं लेकिन
महसूस बहुत कम ही लोग करते हैं!!

शुभ मंगलवार – हनुमान जी स्टेटस हिन्दी में

पहने लाल लंगोटा हाथ में है गदा
दुश्मन का करते हैं नाश भक्तों को नहीं करते निराश.
शुभ मंगलवार ।

पैरों में बांधे घुँघरू नाचे हनुमाना
कहते हैं सब लोग इनको श्री राम का दीवाना
जहाँ भी होता है कीर्तन प्रभु श्री राम का
वहीँ लगता है पहरा हमारे वीर हनुमान का ||
शुभ मंगलवार।

जय हनुमान – जय बजरंगबली स्टेटस हिन्दी में

हाथ से किया हुआ दान और मुख से लिया गया
श्रीराम का नाम कभी व्यर्थ नहीं जाता..
“जय हनुमान – जय श्रीराम”

बजरंग जिनका नाम हैं, सत्संग जिनका काम हैं,
ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम हैं ।।

दोहा

श्रीगुरु चरन सरोज रज निज मनु मुकुरु सुधारि ।
बरनउँ रघुबर बिमल जसु जो दायकु फल चारि ॥
बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौं पवन कुमार
बल बुधि विद्या देहु मोहि, हरहु कलेश विकार।।

चौपाई

जय हनुमान ज्ञान गुन सागर जय कपीस तिहुँ लोक उजागर राम दूत अतुलित बल धामा अंजनि पुत्र पवनसुत नामा ॥१॥

महाबीर विक्रम बजरंगी कुमति निवार सुमति के संगी कंचन बरन बिराज सुबेसा कानन कुंडल कुँचित केसा ॥२॥

हाथ बज्र अरु ध्वजा बिराजे काँधे मूँज जनेऊ साजे शंकर सुवन केसरी नंदन तेज प्रताप महा जगवंदन ॥३॥

विद्यावान गुनी अति चातुर राम काज करिबे को आतुर प्रभु चरित्र सुनिबे को रसिया राम लखन सीता मनबसिया ॥४॥

सूक्ष्म रूप धरि सियहि दिखावा बिकट रूप धरि लंक जरावा भीम रूप धरि असुर सँहारे रामचंद्र के काज सवाँरे ॥५॥

लाय सजीवन लखन जियाए श्री रघुबीर हरषि उर लाए रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई तुम मम प्रिय भरत-हि सम भाई ॥६॥

सहस बदन तुम्हरो जस गावै अस कहि श्रीपति कंठ लगावै सनकादिक ब्रह्मादि मुनीसा नारद सारद सहित अहीसा ॥७॥

जम कुबेर दिगपाल जहाँ ते कवि कोविद कहि सके कहाँ ते तुम उपकार सुग्रीवहि कीन्हा राम मिलाय राज पद दीन्हा ॥८॥

तुम्हरो मंत्र बिभीषण माना लंकेश्वर भये सब जग जाना जुग सहस्त्र जोजन पर भानू लील्यो ताहि मधुर फ़ल जानू ॥९॥

प्रभु मुद्रिका मेलि मुख माही जलधि लाँघि गए अचरज नाही दुर्गम काज जगत के जेते सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते ॥१०॥

राम दुआरे तुम रखवारे होत न आज्ञा बिनु पैसारे सब सुख लहै तुम्हारी सरना तुम रक्षक काहू को डरना ॥११॥

आपन तेज सम्हारो आपै तीनों लोक हाँक ते काँपै भूत पिशाच निकट नहि आवै महाबीर जब नाम सुनावै ॥१२॥

नासै रोग हरे सब पीरा जपत निरंतर हनुमत बीरा संकट ते हनुमान छुडावै मन क्रम वचन ध्यान जो लावै ॥१३॥

सब पर राम तपस्वी राजा तिनके काज सकल तुम साजा और मनोरथ जो कोई लावै सोइ अमित जीवन फल पावै ॥१४॥

चारों जुग परताप तुम्हारा है परसिद्ध जगत उजियारा साधु संत के तुम रखवारे असुर निकंदन राम दुलारे ॥१५॥

अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता अस बर दीन जानकी माता राम रसायन तुम्हरे पासा सदा रहो रघुपति के दासा ॥१६॥

तुम्हरे भजन राम को पावै जनम जनम के दुख बिसरावै अंतकाल रघुवरपुर जाई जहाँ जन्म हरिभक्त कहाई ॥१७॥

और देवता चित्त ना धरई हनुमत सेई सर्व सुख करई संकट कटै मिटै सब पीरा जो सुमिरै हनुमत बलबीरा ॥१८॥

जै जै जै हनुमान गुसाईँ कृपा करहु गुरु देव की नाई जो सत बार पाठ कर कोई छूटहि बंदि महा सुख होई ॥१९॥

जो यह पढ़े हनुमान चालीसा होय सिद्धि साखी गौरीसा तुलसीदास सदा हरि चेरा कीजै नाथ हृदय मँह डेरा ॥२०॥

दोहा

पवन तनय संकट हरन, मंगल मूरति रूप।
राम लखन सीता सहित, हृदय बसहु सुर भूप॥

Let’s connect on : – Pinterest and Instagram

Leave a Reply

Scroll to Top