
यूँ खाली पलकें झुका देने से नींद नही आती, सोते वही लोग है जिनके पास किसी की यादें नही होती

ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है, कोई मीठी सपनो मे खोने जा रहा है,
धीमी कर दे अपनी रोशनी आए चाँद, मेरा कोई अपना सोने जा रहा हैं!!

पलकों में क़ैद कुछ सपने है, कुछ बेगाने और कुछ अपने है,

ना जाने क्या कशिश है इन ख्यालो में, कुछ लोग हमसे दूर होके भी कितने अपने है!!

ज़िंदगी एक रात है जिसमे ना जाने कितने खवाब है! जो मिल गया वो अपना है, जो टूट गया वो सपना है!!

ये राते भी बड़ी ज़ालिम होती हैं, नींद लाए ना लाए पर किसी की यादे ज़रूर लाती हैं!!

कितनी जल्दी से मुलाक़ात गुजर जाती है, प्यास बुझती नहीं बरसात गुजर जाती है
अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे, नींद आती नहीं और रात गुजर जाती है

तन्हाइयो मे मुस्कुराना इश्क़ है, एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है,
यूँ तो नींद नही आती हमें रात भर, मगर सोते सोते जागना और जागते जागते सोना इश्क़ है!!

दिन भर की थकान अब मिटा लीजिए, हो चुकी रात रोशनी बुझा लीजिए,
एक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा है, बस पलकों का परदा गिरा लीजिए!!

मेरे हाथो में तेरा हाथ हो, मेरी तन्हाइयो में तेरा साथ हो,
ओर हो सर्द रात खामोश, हम हो तेरी बाहों में ओर प्यार की बात हो!!
Comment on “Good Night Wishes for Girlfriend in Hindi”