80+ Happy Diwali Wishes Quotes, Status, Messages in Hindi – 2023 Ashish, September 7, 2021September 21, 2023 Last Updated on September 21, 2023 by Admin आपका इस पोस्ट में स्वागत है, जो Happy Diwali 2023 Wishes Images और दीपावली की शुभकामनाओं का है। अगर आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को दीपावली के दिन खास दीपावली की शुभकामनाओं के लिए खोज रहे हैं, तो आप सही जगह पर हैं। हमने इस पोस्ट में ख़ास आपके लिए कार्तिक मास के पहले से ही दीपावली की शुभकामनाओं के डेकोरेटिव बैनर (Diwali Wishes Decorative Images) तैयार करना शुरू कर दिया था। इस पोस्ट में हमने माता लक्ष्मी और गणपति बप्पा की आशीर्वाद के साथ सबसे अच्छी दीपावली शुभकामना संदेश (Diwali Wishes Message), व्हाट्सएप के लिए सर्वश्रेष्ठ दीपावली डीपी इमेज (Diwali DP Image for WhatsApp), दीपावली कोट्स (Happy Diwali Quotes), और दीपावली हिंदी स्टेटस (Diwali Status in Hindi) का शानदार संग्रह तैयार किया है। आपको यह जरूर पसंद आएगा। नीचे, आप दीपावली की शुभकामनाओं के चित्रों को डाउनलोड करके अपने दोस्तों, भाइयों, बहनों, परिवार या रिश्तेदारों के साथ साझा कर सकते हैं, और अपने सोशल मीडिया पर प्रोफ़ाइल फ़ोटो भी लगा सकते हैं। सबसे नीचे, एक ख़ास दीपावली की शुभकामनाएँ हिन्दी में कोट्स का ख़ास संग्रह है, जिसे आप कॉपी करके कहीं भी साझा कर सकते हैं। Table of ContentsHappy Diwali Status Images for DPHappy Diwali Wishes Shayari in Hindi Happy Diwali Status Photo in HindiBest Happy Diwali Quotes in Hindi – हैप्पी दीपावलीHappy Diwali 2023 Shayari Status in HindiBeautiful Diwali Wishes Images for WhatsAppHappy Diwali DP Images for WhatsAppHappy Diwali 2023 | Deepavali Wishes Images with DiyaDiwali Special Wishes with Hindi ShayariHappy Diwali Quotes for Family in HindiHappy Diwali Status in Hindi & English for WhatsAppHappy Deepawali Quotes in HindiHappy Diwali Status for Whatsapp in HindiHappy Diwali WhatsApp Status in HindiHappy Diwali Status and Shayari in Hindi 2023Happy Diwali special Status in HindiHappy Diwali Wishes Shayari for Friends in HindiHappy Diwali WhatsApp Status in Hindiदिवाली की बधाई संदेश व्हाट्सएप्प स्टेटस 2023 Happy Diwali Status Images for DP DownloadHappy Diwali Wishes Shayari in Hindi आपको और आपके समस्त परिवार को दीपावली केपावन पर्व पर हमारी ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ !! दीवाली के इस मंगल अवसर पर,आप सभी की मनोकामना पूरी हों !खुशियाँ आपके कदम चूमे, इसी कामना के साथआप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाये हो !! इस दिवाली पर हमारी दुआ है कि आपका हर सपना पूरा हो,दुनिया के ऊँचे मुकाम आपके हो..!! Happy Diwali Status Photo in Hindi Downloadदीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो ,पटाख़ों की गूँजो से आसमान रोशन हो ,ऐसे आये झूम के यह दिवाली ,हर तरफ खुशियों का मौसम हो। सितारों ने गगन से सलाम भेजा है,मुबारक हो आप को यह दीपावली,हमने तहे दिल से यह पैगाम भेजा है!शुभ दीपावली! मैं माचिस तुम पटाखा ,अगर हम दोनों मिल जाए तो डबल धमाका !!Happy Diwali Best Happy Diwali Quotes in Hindi – हैप्पी दीपावली Downloadदिये की रोशनी से सब अंधकार दूर हो जाए !दुआ है की आपकी हर मनोकामना पूरी हो जाए !!happy deepawali दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज,सूरज की किरणे,खुशियों की बोछार !चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार,मुबारक हो आप को दिवाली का त्यौहार !! हर घर में हो उजाला, आए ना रात काली,हर घर मे माने खुशिया, हर घर मे हो दिवाली..!! Happy Diwali 2023 Shayari Status in Hindi Downloadहम आपके लिए खास हो,लक्ष्मी माता का आपके घर में वास हो..!! अपने हाथों से दिवाली के दीये हम जलाएंगे,सातों जन्म एक दूजे का साथ निभाएंगे.. आपको और आपके समस्त परिवार को दीपावली केपावन पर्व पर हमारी ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ !!हैप्पी दीपावली Beautiful Diwali Wishes Images for WhatsApp Downloadदीप जलते जगमगाते रहे,हम आपको आप हमें याद आते रहें !जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी,आप चाँद की तरह जगमगाते रहे !! लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,सोने चांदी से भर जाए आपका घर-बार,जीवन में आयें खुशियाँ आपार..!! दीये से दीये को जला कर दीप माला बनाओ,अपने घर आंगन को रौशनी से जगमगाओ,आप और आप के परिवार की दीवाली शुभ और मंगलमय हो Happy Diwali DP Images for WhatsApp Downloadदीपावली की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं..माँ लक्ष्मी की कृपा सदा आप पर रहे !! दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन मैं एक नयी रौशनी दे !बस यही प्रार्थना है भगवान से की आपकी हर मनोकामना पूरी करे !! दीपावली में दीयों का दीदार,बड़ों का दुलार और सबको प्यार..!! Happy Diwali 2023 | Deepavali Wishes Images with Diya Downloadदीपक की रौशनी पटाखों की आवाजसूरज की किरणे खुशियों की बोछारचन्दन की खुशबु अपनों का प्यारमुबारक हो आप को दीवाली का त्यौहार दिवाली तुम भी मनाते हो, दिवाली हम भी मनाते हैं,बस फर्क सिर्फ इतना है कि हम दियें जलाते हैं और तुम दिल जलाते हो..!! दुआ करो की सलामत रहे मेरी हिम्मत,ये एक चिराग कई आँधियों पर भारी। Diwali Special Wishes with Hindi Shayari Downloadजगमग जगमग दीप जल उठे,द्वार द्वार आए दीपावली !दीपावली के इस पावन अवसर पर,आपको एवं आपके परिवार को ढेइ सारी बधाई !!wish You Happy Deepawali हर बच्चे के चहरे पे दिखे रौनक,और बड़ो के चेहरों पर लाली होनी चाहिए !कोई भी शख्स ना रूठे इस बार,ऐसी दिवाली होनी चाहिए !! दीपावली के शुभ अवसर पर याद आपकी आए,शब्द शब्द जोड़ कर देते तुम्हें बधाई..!! Happy Diwali Quotes for Family in Hindi Downloadसुख-समृद्धि आपके जीवन में आए,लक्ष्मी जी आपके घर में समाये,भूल कर भी आपके जीवन में,आगे कभी भी एक दुःख न आए….शुभ दीपावली हे रौशनी का त्यौहार, लाये हर चेहरे पर मुस्कान,सुख और समृद्धि की बहार, समेंट लो सारी खुशियाँ,अपनों का साथ और प्यार..शुभ दीवाली। आई आई दिवाली आई,साथ माँ कितनी खुशियाँ लाई !धूम मचाओ मौज मनाओ,आप सभी को दिवाली की बधाईदीपावली मजे से मनाओ !! Happy Diwali Status in Hindi & English for WhatsApp DownloadHappy Deepawali Quotes in Hindi दीपावली के शुभ अवसर पर याद आपकी आए,शब्द शब्द जोड़ कर देते तुम्हें बधाई। ज़माने भर की याद में मुझे ना भुला देना,जब कभी याद आये तो ज़रा मुस्कुरा देना !ज़िंदा रहे तो फिर मिलेंगे,वरना दिवाली में एक दिया मेरे नाम का भी जला देना !! मैं माचिस तुम पटाखा ,अगर हम दोनों मिल जाए तो डबल धमाका !!Happy Diwali यह रात रोशन और चिराग झिलमिला रहे हैं,खुश है वो तो खुशिया हम भी मना रहे है !भुलाकर मोहब्बत अपनी-अपनी एक दूजे के लिए,दिवाली वो भी मना रहे है दिवाली हम भी मना रहे है !! मिट्टी की भी कीमत बढ़ जाती है,पटाखों के धुएँ में दुनिया गाँव की चूल्हे वाली रसोई नज़र आती है..!! Happy Diwali Status for Whatsapp in Hindi जगमग थाली सजाओ, मंगल दीपों को जलाओ,अपने घरों और दिलों में आशा की किरण जगाओ,खुशियाँ और समृद्धि से भरा हों आपका जीवन,इसी कामना के साथ शुभ दीपावली… खूब मीठे मीठे पकवान खाएं,सेहत मैं चार चाँद लगायें !लोग तो सिर्फ चाँद तक गए हैं,आप उस से भी ऊपर जाएँ !!दीवाली की शुभकामनायें। दीपावली के शुभ अवसर पर याद आपकी आए,शब्द शब्द जोड़ कर देते तुम्हें बधाई..!! देवी महालक्ष्मी की कृपा से…आपके घर में हमेंशा उमंग और आनंद की रौनक हो..इस पावन मौके पर आप सबको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ दीप जलते जगमगाते रहे,हम आपको आप हमें याद आते रहें !जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी,आप चाँद की तरह जगमगाते रहे !! Happy Diwali WhatsApp Status in Hindi ज़माने भर की याद में मुझे ना भुला देना,जब कभी याद आये तो ज़रा मुस्कुरा देना !ज़िंदा रहे तो फिर मिलेंगे,वरना दिवाली में एक दिया मेरे नाम का भी जला देना !! हर दम खुशिया हो साथ दामन ना हो कभी खाली,हम सब की तरफ से विश यू हैप्पी दीपावली..!! आई हैं दीवाली देखो, संग लाई खुशियां देखो,यहाँ वहाँ जहाँ देखो, आज दीप जगमगाते सी । कुमकुम भरे कदमों से आये लक्ष्मी जी आपके द्वार,सुख सम्पति मिले आपको अपार,दीपावली की शुभकामनाएँ करें स्वीकार !! हर घर में हो उजाला, आए ना रात काली,हर घर मे माने खुशिया, हर घर मे हो दिवाली..!! Happy Diwali Status and Shayari in Hindi 2023 हर-दम खुशियाँ हो साथ दमन ना हो कभी खालीहम सब की तरफ से विश यू हैप्पी दीपावली. सफ़लता आपके कदम चूमती रहे,खुशियाँ आपके आस पास घूमती रहें !यश इतना फ़ैले कि कस्तूरी भी शरमा जाए,लक्ष्मी की कृपा इतनी हो कि बालाजी भी देखते रह जाएँ !! हर घर में हो सदा ही मां लक्ष्मी का डेरा,हर शाम हो सुनहरी और महके हर सवेरा..!! डरती हैं उजालो से रात, चाहे हो कितनी भी कालीजलाकर प्रेम का दीपक, मनाएं अपनी दिवाली.. दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन मैं एक नयी रौशनी दे !बस यही प्रार्थना है भगवान से की आपकी हर मनोकामना पूरी करे !! Happy Diwali special Status in Hindi दीपावली में दीपों का दीदार हो,और खुशियों की बौछार हो..!! दिवाली के इस मंगल अवसर पर,आप सभी की मनोकामना पूरी हों,खुशियाँ आपके कदम चूमें,इसी कामना के साथ आप सभी को दिवाली की ढेरों बधाई झिलमिलते दीपों की आभा से प्रकाशित ये दीवाली आपके घर आँगन में,धन धान्य सुख सम्रिधि और ईश्वर का अन्नत आशीर्वाद लेकर आए..!! बुरा ना मानो होली है यह कह कर किसी ने मुझ पर रंग फेंक दिया था,आज बुरा ना मानो दिवाली है यह कहकर मैंने उस पर बम फेंक दिया,आज पूरा मोहल्ला मुझे ढूंढ रहा है..!! मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना;जीवन में नई खुशियों को लाना;दुःख दर्द अपने भूल कर;सबको गले लगाना। शुभ दीपावली! Happy Diwali Wishes Shayari for Friends in Hindi आँखो से आँसूओं की जुदाई कर दो,दिल से ग़मों की विदाई कर दो !अगर दिल ना लगे कहीं तो,आ जाओ मेरे घर.. और मेरे घर की सफाई कर दो !! अपने हाथो से दिवाली के दिये हम जलाएंगे,सातो जनम एक दूजे का साथ निभाएंगे..!! हर बच्चे के चहरे पे दिखे रौनक,और बड़ो के चेहरों पर लाली होनी चाहिए !कोई भी शख्स ना रूठे इस बार,ऐसी दिवाली होनी चाहिए !! दीपक की ज्योति से आपको जीवन में उजाला मिले,दिवाली की मिठाईयों से ज्यादा रिश्तो में मिठास बने !!इस दीपावली लक्ष्मी जी आपसे इतने खुश हो के,हर दिन, हर पल, हर लम्हा आपका हर काम बने !! दिवाली आ रही है रौशनी छा रही है,छोडो सब प्रोब्लेम्स ज़िन्दगी मुस्कुरा रही है..!! Happy Diwali WhatsApp Status in Hindi आई आई दिवाली आई, साथ में कितनी खुशीयाँ लाई,धूम मचाओ मौज मनाओ आप सबको दिवाली की बधाई..!! शेर छुपकर ‘शिकार’ नहीं करते,अपने कभी खुलकर ‘वार’ नहीं करते !‘हम’ वो “”किंग हैं”” जो हैप्पी दिवाली कहने के लिए,दिवाली के दिन का ‘इंतज़ार’ नहीं करते !!हैप्पी दिवाली… मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना, जीवन में नई खुशियों को लाना,दुःख दर्द अपने भूल कर सबको गले लगाना..!! दिवाली तुम भी मनाते होदिवाली हम भी मनाते हैंबस फर्क सिर्फ इतना है कि हम दीयें जलाते हैं और तुम दिल जलाते हो!शुभ दीपावली! पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसारदीपक की रोशनी से अपनों का प्यारमुबारक हो दीपावली का त्यौहार दिवाली की बधाई संदेश व्हाट्सएप्प स्टेटस 2023 दिवाली आ रही है रौशनी छा रही है,छोडो सब Problems ज़िन्दगी मुस्कुरा रही है। दीपावली हम भी मानते है,दीपवाली तुम भी मानते हो !बस फर्क सिर्फ इतना है की,हम दिए जलाते है और तुम दिल जलाते हो !! बाग की बात सिर्फ माली ही समझेफूलों का दर्द झुकी डाली ही समझेदुनिया वालो ने भी क्या रीत बनाई हैदीए का दिल जले और लोग इसे दिवाली समझे। आसानी से दिल लगाए जाते हैं,मगर मुश्किल से वादे निभाए जाते हैं !मोहब्बत ले आती हैं उन राहों पे,जहाँ दियो के बदले दिल जलाये जाते हैं !! रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगायेलिये साथ सीता मैया को राम जी हैं आऐहर शहर यूँ लगे मानो अयोधया होआओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पर हम दीप जलाएँ…ॐ दीपावली की शुभकामनाएँ ज़माने भर की याद में मुझे ना भुला देना,जब कभी याद आये तो ज़रा मुस्कुरा देना !ज़िंदा रहे तो फिर मिलेंगे,वरना दिवाली में एक दिया मेरे नाम का भी जला देना !! बाग की बात सिर्फ माली ही समझेफूलो का दर्द झुकी डाली जी समझेदुनिया वालो ने भी क्या रीत बनाई हैदिए का दिल जले और लोग इसे दिवाली सम Follow on Facebook – Banner Wishes Share this to:Click to share on WhatsApp (Opens in new window)Click to share on Facebook (Opens in new window)Click to share on Twitter (Opens in new window)Click to share on Pinterest (Opens in new window)Click to share on LinkedIn (Opens in new window)Click to share on Telegram (Opens in new window)Click to print (Opens in new window)Click to share on Reddit (Opens in new window)Like this:Like Loading... Related Wishes Banner Diwali Wishes Hindu Festival Wishes Hindu God Status Whatsapp Status